Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivangipriyaraj5714
  • 386Stories
  • 61Followers
  • 5.3KLove
    7.8KViews

Shivangi Priyaraj

shree krishna priyatam ki pyari...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
249c002164c0b5f0562547f2da3b3d1c

Shivangi Priyaraj

🌿❤️वो लिखती बहुत है,
दूसरो में खुद को तलाशती बहुत है...!!

🌿❤️वो ना-समझ सी लड़की,
सबको समझाती बहुत है...!!

🌿❤️वो किताब पढ़ने वाली,
उन कहानियों को हक़ीक़त सोचती बहुत है...!!

🌿❤️वो सबको खुशी देने वाली,
दुनिया की सहती बहुत है...!!

🌿❤️वो लिखती बहुत है,
और लिख कर मिटाती बहुत है...!!

🌿❤️वो रिश्तों में मज़ाक बनने के बाद भी,
लोगों को मनाती बहुत है...!!

🌿❤️वो दिल से चलने वाली,
दिमाग वालों से हारती बहुत है...!!

🌿❤️वो खुद उम्मीदों से टूट कर भी,
औरों का हौसला जगाती बहुत है...!!

©Shivangi Priyaraj
249c002164c0b5f0562547f2da3b3d1c

Shivangi Priyaraj

White कुछ रिश्ते सच में अनमोल होते हैं,
"उनकी कीमत नहीं, अहमियत होती है..!!"

यह वो रिश्ते हैं जो दिल 
की गहराइयों से बंधते हैं, 

जहाँ शब्दों की ज़रूरत नहीं होती,
बस एहसास काफी होता है..!

यहाँ स्वार्थ नहीं, 
सच्ची परवाह का भाव होता है,
जहाँ छोटी-छोटी बातें भी दिल को छू जाती हैं..!

इन रिश्तों को समय और 
प्यार से संजोना चाहिए, 

क्योंकि ये जिंदगी के सबसे 
खूबसूरत खज़ाने होते हैं....!! 

रिश्तों की कीमत नहीं..
अहमियत होती है..!!

©Shivangi Priyaraj #love_shayari
249c002164c0b5f0562547f2da3b3d1c

Shivangi Priyaraj

"जीवन का जायजा ले रहा हूँ ll
 मैं जीवन का मजा ले रहा हूँ ll

 मंजिलें लेकर ही दम लेता हूँ,
 मुश्किलों से मुआवजा ले रहा हूँ ll

 प्रेम के सिवा मेरे पास कुछ नहीं है 
 मैं सबको मुफ्त में कर्जा ले रहा हूँ ll

 अपने दिमाग को खुश करने के लिए,
 मैं खुशी खुशी दिल को सजा दे रहा हूँ ll

 जिनके हाथ पूजा पाठ से ज्यादा मदद के लिए उठे हैं,
 उन साधारण इंसानों को मैं ईश्वर के बराबर का दर्जा दे रहा हूँ ll"

©Shivangi Priyaraj
249c002164c0b5f0562547f2da3b3d1c

Shivangi Priyaraj

""भाग रहे हो जिसके पीछे ,
अगर मिल गया तो क्या करोगे ??""

""ये जिसे तुम सुकून कहते हो,
उससे भी सुकून ना मिला तो क्या करोगे""

©Shivangi Priyaraj
249c002164c0b5f0562547f2da3b3d1c

Shivangi Priyaraj

White प्रेम....
प्रेम वास्तविकता है कोई मिथ्या नही,

प्रेम आराधना हैं कोई वासना नही,

प्रेम अनुरक्त है कोई विरक्त नही,

प्रेम सौभाग्य है कोई श्राप नही,

प्रेम स्वाभाविक है,काल्पनिक नही,

प्रेम निरंतर खोज है,समापन नही,

प्रेम पूर्णता है,कोई अल्पविराम नही

प्रेम करुणा है ,कोई कटाक्ष नही,

प्रेम विश्वास है,कोई पाखंड नही,

प्रेम संकल्प है कोई विकल्प नहीं,

प्रेम सादगी है कोई दिखावा नही,

प्रेम वैराग है, मोह जाल नही,

प्रेम उन्माद है , द्वंद नही,

प्रेम मुक्ति है कोई बंधन नहीं ,

प्रेम सहनशीलता है,कोई प्रतिरोध नहीं,

प्रेम तो प्रारंभ  है, कोई अंत nhi

©Shivangi Priyaraj #Thinking  लव

#Thinking लव

249c002164c0b5f0562547f2da3b3d1c

Shivangi Priyaraj

White ..                         और मेरा रुकना तो 
                           तब अच्छा लगेगा ना, 

                           जब मैं कहूंगी "मुझे जाना है.."

                           और तुम पूछोगे 
                           "जाना ज़रूरी है क्या..!!"❤️

©Shivangi Priyaraj
249c002164c0b5f0562547f2da3b3d1c

Shivangi Priyaraj

White "प्रेम की परिवीक्षा अवधि में हूँ ll
 प्रेम की निर्धारित परिधि में हूँ ll

 जल्द समंदर से मिल जाउंगी,
 बस कुछ समय की नदी मैं हूँ ll

 प्रेम के पंख लगाकर उड़ना है,
 मगर प्रेम के बोझ से दबी मैं हूँ ll

 सिर्फ प्रेम से मतलब रखती हूं,
 लोग समझते हैं मतलबी मैं हूँ ll

 यहां अपने हिस्से की थोड़ी-थोड़ी मैं,
 मां दादी नानी बुआ मासी सभी में हूँ ll"

©Shivangi Priyaraj #Thinking
249c002164c0b5f0562547f2da3b3d1c

Shivangi Priyaraj

Unsplash "मेहनत करने वाले मजबूर हो जाते हैं ll
 मजदूर के नाम से मशहूर हो जाते हैं ll

 काम अच्छा होने पर प्रशंसा के पात्र अधिकारी बनते हैं,
 और काम बिगड़ने पर बुराई के पात्र मजदूर हो जाते हैं ll

 लगता है बड़े सुकून से सोते हैं वो,
 असल में वो थक कर चूर हो जाते हैं 

 थकान इतनी है कि नींद में भी स्वप्न नहीं आते,
 और अगर आते भी हैं तो चकनाचूर हो जाते हैं ll

 अमीर गरीब अगल बगल में सोते मिलेंगे,
 शमशान में सारे भेदभाव दूर हो जाते हैं ll"

©Shivangi Priyaraj #library
249c002164c0b5f0562547f2da3b3d1c

Shivangi Priyaraj

White "मुश्किलें मंजिलों की सूचक हैं ll
 मुश्किलें मंजिलों की मूलक हैं ll

 बहुत ज्यादा फर्क नहीं है दोनों में,
 मुश्किलें व मंजिलें परस्पर पूरक हैं ll

 आशाएं मर गई थी दिल में,
 दिल में कुछ दिनों के सूतक हैं ll

 जो भी हूँ मुश्किलों बदौलत हूँ,
 मेरे लिए मुश्किलें ही पूजक हैं ll

 जो राहें निगाहों को सुकुन दें,
 वो राहें मंजिलों की रूपक हैं ll"

©Shivangi Priyaraj #Sad_Status
249c002164c0b5f0562547f2da3b3d1c

Shivangi Priyaraj

White "मुश्किलें मंजिलों की सूचक हैं ll
 मुश्किलें मंजिलों की मूलक हैं ll

 बहुत ज्यादा फर्क नहीं है दोनों में,
 मुश्किलें व मंजिलें परस्पर पूरक हैं ll

 आशाएं मर गई थी दिल में,
 दिल में कुछ दिनों के सूतक हैं ll

 जो भी हूँ मुश्किलों बदौलत हूँ,
 मेरे लिए मुश्किलें ही पूजक हैं ll

 जो राहें निगाहों को सुकुन दें,
 वो राहें मंजिलों की रूपक हैं ll"

©Shivangi Priyaraj #Sad_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile