Nojoto: Largest Storytelling Platform
abiaman2308
  • 441Stories
  • 102Followers
  • 4.6KLove
    17.3KViews

Poetry-Meri Diary Se

Writer & Singer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2528b3b41bd76306ff686ee4ca75de7c

Poetry-Meri Diary Se

White दिल में मोहब्बत का चिराग़ जला कर, 
तूने तो मेरी ज़िन्दगी ही उज़ार दी! 
अब किसी पे क्या ऐतबार मैं करूँ, 
हर किसी पे अब शक की निगाह जाता हैँ!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se #GoodMorning
2528b3b41bd76306ff686ee4ca75de7c

Poetry-Meri Diary Se

White गुरुर...
आपने पैसे ही कमाया और क्या?
आपने हम्द की तक़ब्बूर बसा ली और क्या?
आप जब बीमार हों तो कौन साथ हैँ?
आपके सिफा के लिए किसने दुआँ की?
हर कोई दिल में ये बसा रक्खा हैँ,
सामने वाला चल के पास आए!
कोई तो शुरुआत करो फ़िर से इस,
फ़िज़ा में मोहब्बत के फूल खिलाने की!
साथ क़ब्र में सिर्फ ईमान और कफन जाएगी,
जो तुम्हारा था कल किसी और का होगा!
जिनके लिए तुम बगावत कर रहें हों,
कुछ दिन रोयेंगे तुम्हारे लिए फ़िर भूल जायेंगे!
जिनको आज दुश्मन बनाये फिरते हों,
कल वही कांधा दे कर आखरी मंज़िल तक ले जायेंगे!
जब तक ज़िंदा हों मिला करो एक दूसरे से,
एक दूसरे को माफ़ करना सिखों!
ज़िन्दगी और मौत दोनों हक़ीक़त हैँ,
कल सिवाए पछताने के अलावा और कुछ ना हासिल होगा!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se #Sad_Status गुरुर

#Sad_Status गुरुर #SAD

2528b3b41bd76306ff686ee4ca75de7c

Poetry-Meri Diary Se

White अब वो नहीं रहा मैं जिसे तुम जानते थे,
अब तुम्हारे जज़्बातों का कोई परवाह नहीं मुझें!
मुझ से रिश्ते रखनी हैँ तो मेरी क़दर कर,
वरना अपना रास्ता तो बदल ही लिया हैँ मैंने!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se #good_night
2528b3b41bd76306ff686ee4ca75de7c

Poetry-Meri Diary Se

White तेरे इलज़ामो का मुझें भी खबर हैँ,
मगर क्या करू तुझ पे मेरी सोच बेअसर हैँ!
रह सकती है तो रह ले मुझ से दूर,
तेरे क़रीब रह के भी बहुत दूर रहा तुझ से!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se #GoodMorning
2528b3b41bd76306ff686ee4ca75de7c

Poetry-Meri Diary Se

White अकेला हूं मैं...
इस भीड़ में भी अकेला तन्हा हूं मैं,
मालूम नहीं मगर क्यों अपनों की महफिल अब अच्छी नहीं लगती!
चेहरे तो सभी अपने हैँ और मुस्कुराता हुआ,
मगर उन चेहरे के पीछे कोई अनजान छुपा हैँ!
जब तक जेबे भड़ी थी तब तक,
अपनों का डेरा खूब लगा हुआ था!
आज जेब जिस तरह से गायब हुई,
मालूम नहीं सब कहां ख़ो गए!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se #good_night अकेला हूं मैं@#

#good_night अकेला हूं मैं@#

2528b3b41bd76306ff686ee4ca75de7c

Poetry-Meri Diary Se

White किस घुमान में जीता हैँ तू,
के पास तेरे अपना कुछ भी नहीं,
नंगा आया था तू इस दुनियाँ में,
कुछ कागज़ के टुकड़े बटोर लिए,
कुछ नफ़रत का सामान बना, 
बनाये ना जाने कितने दुश्मन,
अपनों से हमेशा खुद को जुदा रखा,
बनाया तो सिर्फ खाक़ के महल,
तू किसी को कोई खुशियाँ दे सका,
ना किसी का तू मददगार रहा,
ना किसी का तू वफ़ादार रहा,
जिन अपनों से खुद को दूर रखा,
उन्होंने ही तुम्हें आखरी गुश्ल दिया,
उन अपनों ने तुम्हें तैयार किया,
उन्ही अपने ने तुम्हें तुम्हारे आखरी,
मंज़िल तक पहुँचाया,
वो सब छोड़ गए यही तुम,
 जिसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिए!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se #sad_quotes
2528b3b41bd76306ff686ee4ca75de7c

Poetry-Meri Diary Se

वादा तो दिल में रख ने को किया था मगर,
आज तु मेरे पास कही भी नहीं!
तेरी राहों में हमने तो फूल बिखेर दिया मगर,
तूने काँटों से मेरा दामन भर दिया!
नहीं कोई तुम पे इल्ज़ाम मेरा,
मगर तोहमतों से मेरा नाम लिया!
आज कहते हों मुझें बेवफा मगर,
खुद मुझ से रिश्ते तोड़ लिया!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se
2528b3b41bd76306ff686ee4ca75de7c

Poetry-Meri Diary Se

मैं और मेरी तन्हाई...
क्या करू किसी का साथ पा कर,
जहा कीमत चूका कर रिश्ते निभाने परे!
हम दर्द में रह गए और इलज़ाम बहाना रह गया,
आए तो आँखों में दर्द के आंसू मगर,
कहने वाले हमारे दर्द का भी मज़ा खूब लूट गए!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se
2528b3b41bd76306ff686ee4ca75de7c

Poetry-Meri Diary Se

White Beginning of life...

We too had started our life,

But we made the wrong decision!

We went to find love,

And brought the garden of hatred!

The desire we had for love,

We buried it in the graveyard of patience!

We were alone all our life,

And now we have come to die alone!

Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se #sad_qoute
2528b3b41bd76306ff686ee4ca75de7c

Poetry-Meri Diary Se

White ज़िन्दगी की शुरुआत...
हमने भी की थी ज़िन्दगी की शुरुआत,
मगर फैसला ही हम गलत कर गए!
चले थे मोहब्बत तलाशने,
और नफ़रत के बाग़ ले आए!
जो हसरत थी मोहब्बत की हमारी,
उसे सब्र के क़ब्रस्तान में दफ़न कर आए!
तन्हा थे हम सारी ज़िन्दगी और,
अब तन्हा ही मरने को आए!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se #sad_qoute ज़िन्दगी की शुरुआत

#sad_qoute ज़िन्दगी की शुरुआत

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile