Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityavardhangan8660
  • 444Stories
  • 1.4KFollowers
  • 5.4KLove
    1.4CrViews

Aditya Vardhan Gandhi

Author |Traveller |Storyteller founder-@flashmediabranding 📍 Ahmedabad

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
25407b54d03b322c4b649177520bbe0a

Aditya Vardhan Gandhi

जाने किस की लगी नजर हमे जो मिली ये दर्द भरी जिंदगी

©Aditya Vardhan Gandhi
  #Broken
25407b54d03b322c4b649177520bbe0a

Aditya Vardhan Gandhi

India Win

India Win #Comedy

25407b54d03b322c4b649177520bbe0a

Aditya Vardhan Gandhi

25407b54d03b322c4b649177520bbe0a

Aditya Vardhan Gandhi

तू किसी रेल की तरह गुजरती ओर,
में किसी पुल की तरह थर थराता हु।

तेरी यादों के रेलवे स्टेशन पर,
मैं बस एक यात्री हु, बेमान हु,
तुझे खोने का डर सदा साथ चलता है।

किसी तड़के में खो जाऊं,
ये ख्वाब सदा मेरे मन को बसाता है।

तेरी बातों की झगड़ों के सवालों में,
मैं खो जाता हूँ और फिर ढूंढता हूँ,
कुछ ऐसे लम्हों को, जिन्हें हमने साथ बिताया।

तू किसी रेल की तरह गुजरती ओर,
में किसी पुल की तरह थर थराता हु।

तेरी यादों के रेलवे स्टेशन पर,
मैं बस एक यात्री हु, बेमान हु,
तुझे पाने का इंतज़ार सदा चलता है।

तुझे पाने की होड़ में,
मैं सदा बिना रुके दौड़ता हूँ,
तेरे पास पहुँचने का ख्वाब सदा मेरा साथ देता है।

तू किसी रेल की तरह गुजरती ओर,
में किसी पुल की तरह थर थराता हु।

©Aditya Vardhan Gandhi #Shadow
25407b54d03b322c4b649177520bbe0a

Aditya Vardhan Gandhi

किसी दिन तालाब के किनारे में बैठा हुआ करता था। भेस को नहाते देखाता था। डूबते सूरज को जाता देखता था। मैं तब गांव में रहता था।

©Aditya Vardhan Gandhi #agni
25407b54d03b322c4b649177520bbe0a

Aditya Vardhan Gandhi

बस एक पल की पे कविता 
जो कह दे लाखों कहानियाँ।
जो छुए दिल का रास्ता 
और तोड़ दे सभी दिवारियाँ।

वो पल जो चमके नयी उमंगों सेऔर मिटा दे सभी अंधकार।
जो सुख-दुःख भरे लम्हों कोबना दे ख़ुशी के प्यार।

बारिश की बूंदों की गति सीजगाए हर अच्छाई इन रोम-रोम में।
बनाए सुनहरे ख्वाब ये पलऔर रंगीली कर दें ज़िंदगी की तस्वीरें।

बस एक पल की पे कविताजो छाये हर आँखों में हंसी।
जो हो राहत दिल के घावों कीऔर हो बंदगी बेख़ुदी की तैसी।

ये पल जब सभी मिलकर जीतेतो बन जाते हैं अमर रचना।
बस एक पल की पे कविताजो मिटाए सभी बाधा और बंधना।

©Aditya Vardhan Gandhi
  #dhoop
25407b54d03b322c4b649177520bbe0a

Aditya Vardhan Gandhi

एक रोमांटिक सफर पे हम निकलेहत्ती गाड़ी सवार हम पिया के संग चले।
मनमोहक पहाड़ों के मध्य सफर था हमाराखोये रहे एक दूसरे में हमारी नज़रा।

प्रकृति की खुशबू से भरी हमारी सांसेआपस में बांधी थी मिटी सारी कमांसे।
समंदर की लहरों ने साथ चलना सिखायाहाथों को पकड़े एक दूसरे को याद दिलाया।

ताजगी भरे मानस पर्वत के शीर्ष परदिल के एक उफान पे खड़ी हमारी कविता।
चंदानी रातों में जब आपसी देखें आँखेंसामा सजता है हसीं कविताओं की गगन पर।

हमारी यात्रा पूरी हुई परंतु कहानी अधूरीआपसी प्यार को जो दिल में संजोते हुए।
बसता है आपसे महकता एक सपना हमारासफरी जिंदगी में धुंधला एक तारा हमारा।

©Aditya Vardhan Gandhi
  #agni
25407b54d03b322c4b649177520bbe0a

Aditya Vardhan Gandhi

अलग हैं हम अलग हैं रंगहर पल हमें बदलते देखो संग।
न कुछ आगे न कुछ पीछेहर दिन नयी दुनिया की रेखे।

कभी हम हंसते तो कभी रोतेहर रंग में जीते हैं सोचो तो क्या रोते।
जीने का अदा बदलती है अपनीअजनबी सी दुनिया में हम खुद को भाँपते।

मिलते हैं हम सब मिटता हैं अलग-अलगपर सभी की ये दुनिया हैं अलग।
हंसोगे या रोओगे आगे बढ़ोगे या ठिकाने लगोगेहर हाल में हमें जीने का तरीका सीखाने लगोगे।

कभी चंदनी रातों में हम झुलसतेतो कभी कठिनाइयों से जूझते।
कोई राह चुनता हैं हम पहले सेतो कोई नयी राह बनाता हैं हमें।

हर एक काम में आता हैं कुछ बदलावहर एक पल में जीने का हैं इरादा।
आगे बढ़ने का हैं हमें जुनूनअलग हैं हम ये बात ध्यान दें।

मिटाने की हमें खातिर आती हैं दुनियापर सच हैं हमसे हम अलग नहीं हो सकते।
हम एक दूसरे की ज़रूरत हैं और पहचानये ज़मीं हैं हमारी इस पे कविता हैं हमारी।

©Aditya Vardhan Gandhi
  #chaand
25407b54d03b322c4b649177520bbe0a

Aditya Vardhan Gandhi

I Lost my Mental peace and Also Happiness But Still Trying To Come Back And Try To be happy but people hate me Always I will Fight Back

©Aditya Vardhan Gandhi #ramsita
25407b54d03b322c4b649177520bbe0a

Aditya Vardhan Gandhi

शिकायत 

चिंताओं से घिरी, मन की उदासी,
जीवन के सफर में, बिता रही अबादी।
कहाँ से आया, ये विश्वास कब,
जीने का इरादा, था तो पास रहे साथ।

समस्याओं ने, घेरा बढ़ा दिन रात,
चारों ओर घूमे, नाराजगी का छाया।
मैंने खोजी समाधान की राह,
मिला न जवाब, बस थकान और अधाय।

जब भी उठती, नई सुबह की आस,
परेशानियों ने किया हर बार घेरा।
दिल भरा हुआ, था अनगिनत शिकायतों से,
खो गया था खुशियों का सारा नजारा।

लेकिन फिर से आया, वो सूरज चमकने,
रोशनी लाने को, दूर भगा अंधकार।
खिल उठे फूल, बागों में फिर से,
जीवन को मिली नई उमंग, नई आशा।

सिखाया वो सूरज, सबको सहने की शक्ति,
खुद जलते रहे, लोगों को रोशन करके।
शिकायत करने से, मिलती नहीं कोई राह,
खुद समस्याओं का सामना करो, बनो खरे।

जब समय मिले, समस्याओं को हल करो,
ना फिर रहेगी शिकायतों की चादर।
जीवन बन जाएगा सुनहरा गीत,
संगीतमय होगा, हर एक पल का संगीत।

खुशियों से भरी रहेगी, जीवन की यात्रा,
कहीं न रुकेगी, ख्वाबों की उड़ान।
शिकायतों को भूल जाओ, जीवन को गले लगाओ,
हर एक पल को जियो, बस मुस्कराकर हंसाओ।

चिंताएं त्याग जाएं, सुख का मिले आनंद,
जीवन के रंग में, भर जाए आशा का विस्तार।
शिकायत पे कविता सकारात्मकता का प्रतीक,
जीवन को बनाओ अब, सुंदर सपनों का साकार।

©Aditya Vardhan Gandhi #andhere
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile