Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubhamjoshi5710
  • 81Stories
  • 237Followers
  • 936Love
    1.5KViews

Shubham joshi

जो मुझे मानते है, उन्हें में जानता हूँ.. जो मुझे मानते नहीं उन्हें क्यों में जानूं।। http://www.yourquote.in/brahman_2297

https://www.instagram.com/brahman_2297/

  • Popular
  • Latest
  • Video
2546c11af61a4d29755caa85e7bc63b0

Shubham joshi

बुरा जो देखने में गया बुरा ना मिलया कोई
नाम जो जग मे उसका लिया
और जिक्र जो मेने उसका किया
सब सोचा विपरीत होय
अब कानों में इतना सहन नहीं
मेरा इस छल से होगा मरण कहीं
वो कलाकार धोखों में, 
मुझे अंधकार मे रख कर
मेरा विश्वास आखिरी छल कर
मेरी नींदों मे ज़हर यु भरकर 
खुद फुलवारी में सोय

©Shubham joshi #FallAutumn
2546c11af61a4d29755caa85e7bc63b0

Shubham joshi

ऐसे कैसे अकेला छोड़ दु तुझे
मेरे मन ने जिम्मेदारी ली हैं तेरी

तु समझ नहीं सकती
तु जिद जुनून नहीं सच्ची चाहत हैं मेरी

©Shubham joshi #udaan
2546c11af61a4d29755caa85e7bc63b0

Shubham joshi

सब तरह के वादे में कर नही सकता
पर हर तरह की कोशिश में कर सकता हु
हर उम्मीद पर खरा नहीं उतर सकता 
लेकिन हर तरह की चाहत में समझ सकता हु
जो तु अगर मुझसे मुझे छीन सकती है
तो तेरी रूँह में भी दिल में बसा सकता हु
मेरे शब्द बड़े साधारण से है
लेकिन 
इन उलझे से शब्दो में तुझे बयां कर सकता हु
में डर सकता हु,रो भी सकता हु 
  तो में बिन वजह तेरे लिए हस भी सकता हु
में कर सकता हु प्यार तुझसे
 तु कोशिश करके देख 
में तेरा विश्वास बन सकता हु

©Shubham joshi
  #Affection
2546c11af61a4d29755caa85e7bc63b0

Shubham joshi

समझ के लिए 
समझ से परे तुम्हे चुना 
और धोख़ा पाया
क्या खोया मैने क्या तुमने पाया
क्या मिला तुम्हे क्या समझा तुमने
क्यों गंदे मन से मेरा मन सहलाया
हर कफन पे जैसे मेरा नाम
तुमने लिखवाया तुमने बुनवाया

©Shubham joshi
  #astrology
2546c11af61a4d29755caa85e7bc63b0

Shubham joshi

हार गया में पहली बार
जान गया में ये अबकी बार
तन्हाई झूठी
मोह भी झूठा
सब सहन करे ये दिल लाचार
हर हार के पहले जीत का डर
कब किया किसी से तुम ने प्यार
चाँद किसी का साथी है
ये सबकी समझ से ही है पार।

©Shubham joshi
  #addiction
2546c11af61a4d29755caa85e7bc63b0

Shubham joshi

हाथ अगर जो साथ रहे, और दूर कहीं हो फिर भी मन
बात अगर जो करते हो ,और दूर कहीं हो फिर भी मन
झूठी आशायें झूठे एहसास क्यों देते हो 
क्यों डरते हो तुम झूठ से अपने
क्यों छूते हो तुम मेरा मन
क्या मिलता है 
क्यों करते हो
कहते तो हो की समझ गए
पर ना समझे तुम मेरा मन।

©Shubham joshi
  #Soul
2546c11af61a4d29755caa85e7bc63b0

Shubham joshi

मेरे जीवन के  चिंतन में क्या भाग लेना चाहोगे
 या भाग जाना चाहोगे
 परमात्मा का आत्मा से बड़ा अटुटसा संबंध है
तुम आत्मा हो आत्मा की बात  जानना चाहोगे, 
 रास्ते मे आस्था की बात पूछना चाहोगे, 
 या हर संभव जो हल मुश्किल का राज जानना चाहोगे
तुम माँगोगे और पा लोगें तो 
क्या  नफा करम का जानोगे
 आंधी तूफान भी तो थमते है
फिर तुम कब रुकना चाहोगे
 मेरे जीवन के चिंतन मे क्या भाग लेना चाहोगे
 या भाग जाना चाहोगे 
हर संभव कोशिश् करलेना, 
 पर भागने मे भाग  लेकर भाग्य कहा से पाओगे।

©Shubham joshi #Chess
2546c11af61a4d29755caa85e7bc63b0

Shubham joshi

घमंडी नही परेशान हूँ खुद से
बेवफा नही में खफा हूँ खुद से

©Shubham joshi
  #WoRaat  #मन
2546c11af61a4d29755caa85e7bc63b0

Shubham joshi

उलझा ही दिया नज़रो ने तुम्हारी 
अब सोच के लिखना मुश्किल हैं 
अब साथ समय पर दिल ने दिया तो 
 दिल पर काबु फिर मुश्किल हैं।

©Shubham joshi #mohabbat
2546c11af61a4d29755caa85e7bc63b0

Shubham joshi

घुला दिमाग़ मे ज़हर किसी के
मर्ज बड़ा गंभीर सा है 
 पास मे रहके जलता बुझता
नाश मेरे के इंतजार मे
बिन कैद के ही जंजीर मे घूमे
उपकार मेरा हर भुला जाए
द्वेष भावना भर के मन मे
बर्बाद मुझे बस करना चाहे
जहर भरा वो धर्म निभाए
हमने छोड़ा ईश्वर पर अब
बात यही वो भूलता जाए
तर्क बड़ा सीधा सा है
मर्ज बड़ा गंभीर सा है
नाश मेरे के इंतजार मे
जहर भरा वो धर्म निभाए।

©Shubham joshi #जहर_भरा_आदमी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile