Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaishalimeena1919
  • 89Stories
  • 10Followers
  • 839Love
    0Views

vaishali meena

♥️♥️follow on instagram :- @_feelings_.__

  • Popular
  • Latest
  • Video
2553a8b299cabae73c4e373bcc518a73

vaishali meena

Mai dinbhar use soch kar bhi nhi thakti thi 
Vo mere ek khayaal se bhi bhaag jaata tha
Mai apno ki bheed Mai
 rehkar bhi use dhundti thi
Vo mere samne ho kar bhi nazre churata tha
MAI uske pass hone k ehsaas se hi itni shaant rehti thi
Vo mere saath hoke bhi
 apne andar k toofan chupata tha
Uski zindagi mai Khudko 
bhut ahmiyat dene lagi thi mai 
Isliye vo mujhe haqiqat se rubaru karata tha
Uske saath apni khushiya dekhne lagi thi
Par vo sirf meri galatfehmi dur karne aata tha 
Haan pata hai shabdo m bhut taqat hoti h 
Shayad isliye es kahani ka aakhri panna ese likhna chahti thi

©vaishali meena #adventure
2553a8b299cabae73c4e373bcc518a73

vaishali meena

बड़ा mature सा था वो 
पर बच्चों जैसे उसका  ख्याल रखना 
अच्छा लगता था मुझे 
उसकी समझदारी वाली बातों मे 
नासमझ बनना अच्छा लगता था मुझे 
थोड़ा कम बोलता था वो मुझसे 
पर हर वक़्त उससे बातें करना 
 अच्छा लगता था मुझे 
बड़ा मशरूफ रहता था वो उसकी दुनिया मे 
पर छुप छुप के उसपर ही नज़रे रखना 
अच्छा लगता था मुझे 
वो एक बार पुछले हाल मेरा 
तो खुदको बड़ा special फील कराना 
अच्छा लगता था मुझे 
वो एक बार नज़रे उठाके देखेगा 
 इस ख्याल मे सजना सवरना 
अच्छा लगता था मुझे 
उसकी चाहते बहुत थी इस दुनिया मे 
पर उसको ही अपनी दुनिया समझना 
अच्छा लगता था मुझे 
मुझसे भी ज्यादा अहम किरदार थे 
उसकी ज़िन्दगी मे पर 
उसको अपनी पलकों पर बैठाना 
अच्छा लगता था मुझे

©vaishali meena ❤️❤️

❤️❤️ #Poetry

2553a8b299cabae73c4e373bcc518a73

vaishali meena

दीदार-ए-हुस्न के इंतज़ार में नज़रें टिकाऐ बैठे हैं।
उम्मीदों की सुबह से आश कि शाम गँवाए बैठे हैं।

इस शहर के शोर में तेरे आने की आहट हुई,
बस तभी से हम साँसों का शोर दबाऐ बैठे हैं।

मर्तवा जीते हैं जीते हुए दिल हमने भी,
बस तेरी मुहब्बत में अपना दिल हार बैठे हैं।

ये निगाहें बहुत बेकरार है तुझे देखने को,
दिल पर तेरी नज़रों के वो वार लिए बैठे हैं।

बरसात होती है हर बार तेरे आने पर,
हम भी अपनी नाव को नदी के पार लिए बैठे हैं।

तुम कब आओगी यही बताने आ जाओ,
हम तो तेरे लिए एक और कविता से करार किऐ बैठे हैं।

©vaishali meena #meltingdown
2553a8b299cabae73c4e373bcc518a73

vaishali meena

दीदार-ए-हुस्न के इंतज़ार में नज़रें टिकाऐ बैठे हैं।
उम्मीदों की सुबह से आश कि शाम गँवाए बैठे हैं।

इस शहर के शोर में तेरे आने की आहट हुई,
बस तभी से हम साँसों का शोर दबाऐ बैठे हैं।

मर्तवा जीते हैं जीते हुए दिल हमने भी,
बस तेरी मुहब्बत में अपना दिल हार बैठे हैं।

ये निगाहें बहुत बेकरार है तुझे देखने को,
दिल पर तेरी नज़रों के वो वार लिए बैठे हैं।

बरसात होती है हर बार तेरे आने पर,
हम भी अपनी नाव को नदी के पार लिए बैठे हैं।

तुम कब आओगी यही बताने आ जाओ,
हम तो तेरे लिए एक और कविता से करार किऐ बैठे हैं।

©vaishali meena #SuperBloodMoon
2553a8b299cabae73c4e373bcc518a73

vaishali meena

वो कुछ यू फ़िदा हुए हम पर 
की  चर्चे भरे बाज़ार मे हो गये 🙈
उसने ही तो कहा था काला कुर्ता डाल कर आना 
फिर क्यों हम मशहूर बिना बात के हो गये 😍

©vaishali meena #Anhoni
2553a8b299cabae73c4e373bcc518a73

vaishali meena

जो लफ्ज़ो मे बयां ना हो वो एहसास 💘
जो एहसास बयां करें वो आँखें 👀
जो आँखें भी ना बयां करें वो कलम से लिखें शब्द✍🏼

©vaishali meena #MessageToTheWorld
2553a8b299cabae73c4e373bcc518a73

vaishali meena

"Kyun"
Kyu hargayi mai har rishte mai 
Kyu nahi nibha payi ek bhi rishta 
Kyun nhi jod payi logo ko ....
Har baar shikayat dusro se hi ki thi
Par aaj ek sawaal bhut takleef derha hai 
Kuch toh kamiya mujh mai bhi hongi 
Kuch toh gunaah mere bhi hoge
Yu hi thodi koi akela hota hai...
Kuch toh dhoke maine bhi diye hoge
Yu hi thodi koi har rishte mai harta hai..
Har baar dusro se sunti aayi thi 
Ab khud se puchti hu 
Kyu akeli har raah p hoti hu 
Kyu yaade ab bhi sanjo ke rakhti hu 
Kyu peeche chodh aayi logo ko
 ab bhi dil mai jagah deti hu
Dimag kehta hai ye toh duniya ki reet hai 
Par dil kehta hai
akele hokar bhi khush rehna ye teri jeet hai....

©vaishali meena

2553a8b299cabae73c4e373bcc518a73

vaishali meena

एक वक्त था जब 
इस जुबां पे हमेशा 
तुम्हारा जिक्र था,
मकबूल सा वो इश्क था,

बा-दस्तूर से वो पल थे,
चांदनी रात में लिखे वो खत थे,
शबनमी सी वो ठंडी रात थी,
 शिद्दत से लिखी एक बात थी,

यादों को इखट्टा करकुछ पन्ने यू संजोए थे,
 पर न जाने तुम कहा खोए थे,

वाकिफ था मैं तुम्हारे
इस बदलते अंदाज से,
पर यह बावरा मन 
बहाने ढूंढता था 
इजहार के,

दिल में एक ''काश'' था,
जिसे बयां मैं करना चाहता था,
पर शायद मंजूर न था ये,
कहानी ने कुछ ऐसा रुख लिया,

की पास होकर भी तुम दूर हो गईं,
जिस जुबां पे हमेशा तुम्हारा 
जिक्र था,
आज नम सी वो जुबां हो गई,
और जो लिखे खत थे 
उनकी स्यारी भी रंग छोड़ गई।।

©vaishali meena #rain
2553a8b299cabae73c4e373bcc518a73

vaishali meena

"kyun"

Sabko apna mana tha maine  phir kyu 
Sabne mujhe hi thukraya tha
Sabko sar aankho par bethaya tha maine Phir kyu sabne mujhe hi giraya tha..

©vaishali meena #Twowords
2553a8b299cabae73c4e373bcc518a73

vaishali meena

"ए ज़िन्दगी "
___________

क्यों हर मोड़ पर तू मेरे लिए  परीक्षा तैयार रखती है
क्यों मेरे हर रिश्ते पर  सवाल तू बार बार  रखती है
जिस को भी मानु मै अपना
 क्यों उसी से तू मुझे दूर हर बार करती है

सच , भरोसा , प्यार से सीचा है मैंने अपना हर रिश्ता 
क्यों उसपे तू गलतफमियों का भार रखती हैं
माना तू मुझे कमज़ोर से मजबूत बनाती है पर
बिना एहसासों के ज़िन्दगी सिर्फ इंसान को पत्थर बनाती है
जो तूने दिया है मुझे उसकी शुक्रगुज़ार हूं मै 
पर जो तूने दे कर ले लिया क्या उसकी हक़दार हूं मै

माना हर कोई किस्मत मैं नहीं होता 
फिर क्यों तू उसे मेरा करके एक पल मे पराया करती हैं .
क्यों हर मोड़ पर तू मेरे लिए परीक्षा हर बार  तैयार रखती हैं

©vaishali meena

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile