Nojoto: Largest Storytelling Platform
hardik1674722883598
  • 176Stories
  • 49Followers
  • 13Love
    0Views

HARDIK KALRA

😊😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
25c27ecf2291b80a710779920f7a1fa6

HARDIK KALRA

एक पल में ही छोड़ गया यूं सांसे तू,,
ज़रा हमें भी तो साथ ले जाता यार,,
चला गया अकेला ही दुनिया से दूर,,
वादा दोस्ती का तो निभा जाता यार,, #ripsir 😥🥺

#RIPSir 😥🥺

25c27ecf2291b80a710779920f7a1fa6

HARDIK KALRA

तेरे  बिन  यूं  तो  जिया  भी जाता है, हंसा  भी जाता है,, 
महफ़िल भी सज जाती है, मगर  वैसी बात नहीं जमती,,

रोया तो जाता है, मगर  आंसू पोंछने वाली  नहीं मिलती,,
हंसा भी जाता है, मगर  फिर-भी  वैसी  हंसी नहीं बनती,,

सोया तो जाता है, मगर  बिना रोये भी आंख नहीं लगती,,
खाया तो जाता है, मगर फिर-भी भूख-प्यास नहीं लगती,,

तेरे बिन जिया जाता है, मगर फिर ये जिंदगी नहीं लगती,,
महफ़िल भी सज जाती है, मगर  वैसी  बात नहीं जमती,,  #cinemagraph #onlyyou #comeback #love #missyou #crying #night
25c27ecf2291b80a710779920f7a1fa6

HARDIK KALRA

होगी  जब - जब  गुस्सा  तू, मेरी  जान,, तुझे  हर  दफ़ा  मनाऊंगा,,
कभी  गलती  भी  करे  तू, मेरी  जान,, तुझे  हर  दफ़ा  समझाऊंगा,,
तू सिर्फ मेरे साथ हंसा कर जां, औरों-साथ देख मैं कैसे जी पाऊंगा,,

25c27ecf2291b80a710779920f7a1fa6

HARDIK KALRA

ਜੇ ਸੋਚੀ ਜਾਵਾਂ ਤੇਰੇ ਬਾਰੇ, ਤਾਂ ਨੀੰਦ ਓੱਡ ਜਾਉਂਦੀ ਹੈ,,
ਜੇ ਨਾ ਸੋਚਾਂ ਕਦੇ ਤੈਨੂੰ, ਤਾਂ ਦਿੱਲ ਗੁੱਸੇ ਹੋ ਬੈ ਜਾਂਦਾ ਹੈ,,

ਤੂੰ ਗੱਲਾਂ ਕਰਿਆਂ ਕਰ ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਨੀਤ ਸਵੇਰੇ-ਸ਼ਾਮ,,
ਤੇਰੇ ਇਕ ਸੁਨੇਹੇ ਤੇ ਹੀ ਦਿੱਲ ਨੂੰ, ਠੰਢਕ ਪੈ ਜਾਂਦੀ ਹੈ,,

25c27ecf2291b80a710779920f7a1fa6

HARDIK KALRA

सोचता हूं कभी-कभी, कि जैसे मैं अकेला होते जा रहा हूं,,
न-जाने ऐसा क्यूं लगता है, कि जैसे तुझे खोते जा रहा हूं,,

बहुत गहरा समझता था मैं, ये रिश्ता तेरी-मेरी दोस्ती का,
लगता है, जैसे अब आए दिन, ये वहम भी तोड़े जा रहा हूं,,

चंद पल ही हुए थे, कि अपनी खुशियां सब तुझे सौंप दी थी,,
अब हर दिन बात करने की उम्मीद में, सांसे तोड़े जा रहा हूं,,

तू माने-न माने मुझे दोस्त अपना, पर मैं हर दफा मानूंगा,,
इस जिद्द से, मैं आज भी अपनी नींदे-सुकूं छोड़े जा रहा हूं,,

सोचता हूं कभी-कभी, कि जैसे मैं अकेला होते जा रहा हूं,,
न-जाने ऐसा क्यूं लगता है, कि जैसे तुझे खोते जा रहा हूं,,

25c27ecf2291b80a710779920f7a1fa6

HARDIK KALRA

रात  को  न - जाने  ये  कैसी  बारिशें  होने  लगी है,,
उठता हूं जब सुबह, रोज़ तकिया गीला ही मिलता है,,

25c27ecf2291b80a710779920f7a1fa6

HARDIK KALRA

ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਮੁਸੀਬਤਾਂ ਆਉਣ, ਮੈਂ ਆਪ ਸਾਂਭ ਲਉਂਗਾ,,
ਪਰ ਜੇ ਕਿਤੇ ਤੂੰ ਗੁੱਸੇ ਹੋ ਗਈ ਨਾ, ਤਾਂ ਰੱਬ ਹੀ ਸਾਂਭੂ,,

25c27ecf2291b80a710779920f7a1fa6

HARDIK KALRA

तू बैठ  कभी  साथ मेरे, मुझे  तेरी  आंखें  पढ़नी  है,,
क्या चल रहा है, दिल में तेरे, मुझे हर सांस पढ़नी है,,
उदास होने पर अक्सर, तेरी तस्वीर देखा करता हूं मैं,,
हंसते हुए भी  मुझे  तेरे साथ बैठ, तेरे साथ हंसना है,,

25c27ecf2291b80a710779920f7a1fa6

HARDIK KALRA

धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते, ज़िंदगी  कितना  आगे बढ़ गई,,
कभी घूमने को तरसते थे, आज  घर जाने को  तरस रही,,

छोटी-छोटी बात में, कितनी खुशियां छिपा करती थी,,
और आज जिंदगी मामूली-सी बात पर ही झगड़े कर रही,,

सोचते थे, जल्दी बड़े होकर मनमानी जिंदगी जीने की,,
वहीं ज़िंदगी आज, बड़ा करकर कितनी मनमानी कर रही,,

कुछ  न  मिलने पर  कभी  पापा को  परेशान  करते थे,,
अब कुछ ना मिलने पर, किस्मत का लिखा समझ लेते है,,

कभी मिठाई मिल जाने पर कितना खुश हुआ करते थे,,
आज कोई भी खुशी मनाने को ज़िंदगी समय नहीं दे रही,,

धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते, ज़िंदगी  कितना  आगे बढ़ गई,,
कभी घूमने को तरसते थे, आज  घर जाने को  तरस रही,,

25c27ecf2291b80a710779920f7a1fa6

HARDIK KALRA

तेरी खुबसूरती पर लिखूं कुछ,
अगर देखी हो कभी तस्वीर भी तेरी,,
तेरी आंखों को सोचकर लिखूं,
अगर देखी हो, इक-झलक भी, तेरी,,

बस हर दिन, हर रात यादें देखी है,,
दिन में ख़्याल, रात में ख़्वाब देखे है,,
हर बार, हर दिन-रात सिर्फ तेरी,
बातों पर, तेरी चाहत पर ही लिखा है,,

कितनी खुबसूरत है मेरी जां,,
बातों से ही हर बार सोचकर लिखा है,,
यूं तो हो गए ३ साल दोस्ती को,, पर,
ख्यालों के बिना तुझे, कभी न देखा है,, #teriaankhen #khubsurt #dosti #bestfriend #merijaan #sharadha #shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile