Nojoto: Largest Storytelling Platform
shailendrayadav3129
  • 82Stories
  • 35Followers
  • 983Love
    51.7KViews

शैलेन्द्र यादव

creator

  • Popular
  • Latest
  • Video
25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White ।। चिता दहति निर्जीवं, चिन्ता दहति जीवितम् ।।
 चिता निर्जीव को जलाती है, चिंता जीवित को।

Pyre burns the non-living, worry burns the living.

©शैलेन्द्र यादव
  #good_night_images ।। चिता दहति निर्जीवं, चिन्ता दहति जीवितम् ।। चिता निर्जीव को जलाती है, चिंता जीवित को।

Pyre burns the non-living, worry burns the living.

#good_night_images ।। चिता दहति निर्जीवं, चिन्ता दहति जीवितम् ।। चिता निर्जीव को जलाती है, चिंता जीवित को। Pyre burns the non-living, worry burns the living. #विचार

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

*विचारणीय*

नदी से पानी नहीं, रेत चाहिए. 
पहाड़ से ओषधि नहीं, पत्थर चाहिए. 

वृक्ष से छाया नहीं, लकड़ी चाहिए. 
खेत से अन्न नहीं, नक़द फ़सल चाहिए. 

रेत से पक्की सड़क, मकान बनाकर, नक्काशीदार दरवाजे सजाकर,
अब भटक रहे हैं।

उलीच ली रेत, खोद लिए पत्थर,
काट दिए वृक्ष, तहस-नहस कर दी मेड़ें; 

अब भटक रही सभ्यता !!!

सूखे कुओं में झाँकते, 
खाली नदियाँ ताकते,
झाड़ियां खोजते लू के थपेड़ों में,
बिना छाया ही हो जाती सुबह से शामें....!!!

बूँद-बूँद बिक रही जल की।
साँस लेने हवा भी बिकेगी,
कल्पना करें उस कल की!

©शैलेन्द्र यादव
  #जल#पानी#पेड़#प्रकृति
25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

ना खुशियों की कमी हो, ना मुस्कुराहटों की कमी हो
तारों से सजा आसमा आपका, फूलों से सजी ज़मीं हो
कभी ना आए आपकी इन प्यारी आँखों में आँसू
भीगें  पलके अगर आपकी तो वो सिर्फ़ खुशियों की नमी हो .. .. !!
आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाये...

©S
  #jnmdivs
25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White उम्र बहुत बाकी है अभी, 
हादसे अभी तमाम होंगे,
 हादसों से मिले जख्मों में, 
दर्द के बड़े निशान होंगे,
सीखेंगे बहुत कुछ, 
मगर शब्द गुमनाम होंगे,
गिरेंगे, उठेंगे, संभालेंगे, मेहनत के किस्से तमाम होंगे।।

अंततः जाना वहीं से होगा, 
जहां से मौत के तमाशे सरेआम होंगे

©शैलेन्द्र यादव
  #विचार
25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White तुम्हारे बाद 
मैंने
कई कहानियाँ 
अधूरी पढ़ कर ही
छोड़ दी

क्यूँकि
मुझे
डर था कि
कहीं 
उन कहानियों का
अंत भी

हमारी कहानी के
अंत की तरह
भयावह न हो..

©शैलेन्द्र यादव
  #Night night
25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

अगर कभी पढ़ो तुम मुझे 
तो दो बार पढ़ना,,, 
दूसरी बार में शायद तुम वो पढ़ सको 
जो मैं कभी लिख नहीं सका

©शैलेन्द्र यादव
  #bicycleride 
#दो बार पढ़ना

#bicycleride #दो बार पढ़ना #विचार

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव


जीवन में जब भी हम ख़राब दौर से गुजरते हैं..

   तब मन में यह विचार अवश्य आता है कि..

  परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नहीं है..

मेरे दुःख कम क्यों नहीं करता, 

"मगर याद रखिए"

ज़ब परीक्षा चल रही होती है 

तब शिक्षक भी मौन रहते हैं..

©शैलेन्द्र यादव
  #परेशानियां
25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

तेरे गिरने में, तेरी हार नहीं,
तू आदमी है, अवतार नही,
गिर, उठ, चल, दौड़, फिर भाग,

क्योंकि जीत संक्षिप्त है
 इसका कोई सार नही।।

वक़्त तो रेत है फिसलता ही जायेगा 
जीवन एक कारवां है चलता चला जायेगा 
मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां 
थाम लेना उन्हें वरना कोई लौट के न आएगा।

©शैलेन्द्र यादव
  विचार

विचार

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

मन में जिस व्यक्ति के प्रति नाराजगी है,
 उसे हृदय से क्षमा कर दीजिए

क्षमा करने से हमारे दो चक्र पवित्र हो जाते हैं
एक तो आज्ञा चक्र खुलता है
 क्योंकि 
वह व्यक्ति आपके आज्ञा चक्र में बैठा हुआ होता है
 दूसरा क्षमा भावना से हृदय चक्र खुलता है

©Astro-ShaiL
  एस्ट्रोलॉजी

एस्ट्रोलॉजी #astrologynormal

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

मुझे आप पर भरोसा है
जब कोई
 आपसे यह कहे, 
तो 
ये आपकी ज़िम्मेदारी है कि
 वो भरोसा बना रहे
❤️🌹❤️

©शैलेन्द्र यादव
  #thought
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile