# भावों का जीवन को वरण कर
जीवंत हो सुख दुख को बांटना
जीवन की शाख पर पत्तों सा
लहराना हवा के झोंको में
सुगंध बन दिशाओं की
निर्मलता का स्पर्श
नदी बन सागर के खारेपन में
घुल जाना मिठास का #Motivational
shalini jha
#जीवन का पन्ना पन्ना
घटित क्षणों का अभिलेख
मन की प्रतिलिपि अभिलाषाएं
करती तन का अभिषेक
स्वप्न छलावे संग हृदय का
घटता बढ़ता आवेग
सागर से गहरा प्रेम लिए
लहराता भावों का उद्वेग #Motivational