Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityayadav3158
  • 423Stories
  • 5Followers
  • 0Love
    0Views

Aditya Yadav

  • Popular
  • Latest
  • Video
268ff20325d5d813977d8aa88fd3fb23

Aditya Yadav

क्या कहूं उसकी तारीफ़ में एक मां की ममता भी उसमे समाई हैं
वो जो अपने सुख की चादर मुझपर उड़ा दे वो मेरा भाई हैं

वो जो मेरे फडपते होठों से जान ले हाल मेरी तबियत
वो जो खुदा से ऊपर रहती है उसकी नसीयत
वो मेरी बिना मेहनत की सबसे बड़ी कमाई है
वो जो अपने सुख की चादर मुझपर उड़ा दे वो मेरा भाई हैं

वो जिसके समझदारी के किस्से दुनिया सुनाती हैं
वो जिसे परिवार की फिक्र सताती हैं
वो जो परिवार की सबसे ऊंची परछाई हैं
वो जो अपने सुख की चादर मुझपर उड़ा वो मेरा भाई हैं

वो कश्तियां जिससे हैरान है
उसकी दहाड़ के आगे लहरे परेशान हैं
वो बेरुखी जो उसके मन में एक समुंदर सी गहराई हैं
वो जो अपने सुख की चादर मुझे उड़ा दे वो मेरा भाई हैं

वो जो बेरंग सा रहता है दबे होठ बोहत्त कुछ कहता हैं
वो जो मेरी बदन की धूप खुद सहता हैं
वो एक अदाज गगन में उड़ने वाली पुरवाई है
वो जो अपने सुख की चादर मुझे उड़ा दे वो मेरा भाई है

268ff20325d5d813977d8aa88fd3fb23

Aditya Yadav

वो जो तेरा दिया जख्म था न
हमने कभी भरने नही दिया
तेरी चाहत को अपने अंदर से
 कभी मरने नही दिया  ज़िन्दगी भर काम आया
#कामआया #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

ज़िन्दगी भर काम आया #कामआया #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

268ff20325d5d813977d8aa88fd3fb23

Aditya Yadav

तुम्हारी ये ख़बर झुटी भी तो हो सकती हैं
वफा करने वाले बेवफाई पर कभी उतरे ही नही
जहा शक हुआ था तुम्हे मेरी बवाफाई का
अजी फिर पता वहा से हम कभी गुरजे ही नही  #all_the_best_dear_👍
I always love you 😘 #YourQuoteAndMine
Collaborating with Strange Girl...

all_the_best_dear_👍 I always love you 😘 #YourQuoteAndMine Collaborating with Strange Girl...

268ff20325d5d813977d8aa88fd3fb23

Aditya Yadav

जी कर मर लिए तुम बिन
मर कर जी लिए तुम बिन
ईश्क न आता था ईश्क कर लिया तुम बिन
झरोखे के दिल में बैठा कर उसे फिक्स कर लिया तुम बिन
आज बेखबर न रहते यू सबर को लिए तुम बिन 
जन्नतें उसे आता करना मौला हम तो ओड लिए कबर को तुम बिन

268ff20325d5d813977d8aa88fd3fb23

Aditya Yadav

दर्द ही लिखता रहूंगा ताकि दर्द न बचे
ईश्क की हवा से कोई खुदगर्ज न बचे
दर्द खत्म हो जमाने से फिर कोई हमदर्द न बचे
ईश्क रूह है तो बिना इश्क के कोई मर्द न बचे  YourQuote Dada YourQuote Bhaijan YourQuote Taai YourQuote Jogi YourQuote Bhaina

YourQuote Dada YourQuote Bhaijan YourQuote Taai YourQuote Jogi YourQuote Bhaina

268ff20325d5d813977d8aa88fd3fb23

Aditya Yadav

वो रातों का जिक्र क्यों नहीं
समेट लिए गम सारे उन हालातो का जिक्र क्यों नही
दिन याद है तुम्हें तो वो सूरज की तपन में मुलाकातों का जिक्र क्यों नही
कभी मिलते थे खयालात अपने अब उन खयालातो का जिक्र क्यों नही   #missing   #YourQuoteAndMine
Collaborating with Dr.Pragya Ukey

#Missing #YourQuoteAndMine Collaborating with Dr.Pragya Ukey

268ff20325d5d813977d8aa88fd3fb23

Aditya Yadav

प्यार को शब्दों में पिरोकर बयान कर तो दू
तू एहसासी तो बन  एक ख़ूबसूरत #collab Rest Zone की ओर से।
#प्यारपिरोकर  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

एक ख़ूबसूरत #Collab Rest Zone की ओर से। #प्यारपिरोकर #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

268ff20325d5d813977d8aa88fd3fb23

Aditya Yadav

भीड़ में भीड़ का हिस्सा तो आज भी नहीं
में तेरा किस्सा तो आज भी नहीं
गैरो की आहट में रहने वाले
वो कोई और थे हमे अपना कहने वाले   #YourQuoteAndMine
Collaborating with Dr.Pragya Ukey

#YourQuoteAndMine Collaborating with Dr.Pragya Ukey

268ff20325d5d813977d8aa88fd3fb23

Aditya Yadav

वो जो कहती है तुम तन्हा मुझे अच्छे नहीं लगते
ये पूछने वाले सिर्फ तुम हो
रूठा हुआ तो बोहतो से हु
लेकिन मुझे मनाने वाले सिर्फ तुम हो 

बेखौफ राहु इस राह में 
वो हौसले की आवाज सिर्फ़ तुम हो
भीड़ हिस्सा हो गया था कभी में
उस भीड़ में मेरी आहट को पहचानने वाले सिर्फ तुम हों

अधूरे ईश्क की चादर जिसमे हम समा न पाए
रिसता जिससे था निभाना हम कभी निभा न पाए
खुदसे पूछते है आज हाल खुद का
हमे खुद से मिलाने वाले सिर्फ तुम हों

वो जहां रोशन है जिस घर का
वो नतीजा है तुम्हारे सबर का
कोई सौदागर नहीं कर सका सौदा तुम्हारे जर का
कहा रहती हो उसको जन्नत बनाने वाले सिर्फ तुम हो

268ff20325d5d813977d8aa88fd3fb23

Aditya Yadav

ज़िंदगी खत्म सी लगती हैं मानो
ये चार दिवारी ने जकड़ सा लिया मानो 
खुले आसमान जो अच्छे थे कभी
अब अंधेरों ने पकड़ सा लिया मानो

बिन मंजिल राही सा बन गया मानो
शरीर छोड़ चुकी परछाई सा बन गया मानो
यादों की किताब लिए , बिन मौसम बरसात लिए
किसी बेफिक्री पुरवाई सा बन गया मानो

अंदर के समशान कि ज्वाला से डर गया मानो
फूलो की क्यारी की मधुशाला से डर गया मानो
उदासी इस कद्र छाई जेहन में
पलको से निकले मोतियों की माला से डर गया मानो

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile