Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4247644617
  • 607Stories
  • 523Followers
  • 6.7KLove
    28.4KViews

Vijay Kumar

advocate writer and poet

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
26f37d290b6ba6e5248e8e539ff0b52e

Vijay Kumar

White वक़्त की नजाकत है के तुमसे मुलाकात हो
चाहे सोमवार हो चाहे जुम्मेरात हो
ईशक हो या नफरत पर तुम्हारे दीदार जरूर हो
मोहब्बत की ईन्तहा हो पर तुमसे आखें दो चार हो
यही आरजू है के तुमसे दो चार बातें जरूर हो

©Vijay Kumar #Smile
26f37d290b6ba6e5248e8e539ff0b52e

Vijay Kumar

White कभी खुश कभी नाराज रहती है
कभी जानूँ कभी राक्षस कहती है
कभी गुस्से से कभी 
 प्यार से बुलाती है
मेंरी मोहब्बत पल मे तोला पल में माशा लगती है
उसकी तारीफ भी करू तो भी वो गुस्सा दिखाती है
उसकी हर अदा मुझे अनोखी लगतीं है
मुझे वो ईस जहाँ की नही
 परियो के देश की लगती है

©Vijay Kumar #election_results
26f37d290b6ba6e5248e8e539ff0b52e

Vijay Kumar

White दिल का लगाना बहुत मुश्किल है
प्यार करना आसान है
उसे निभाना बहुत मुश्किल है
वायदा करना आसान है
उसे नाभाना बहुत मुश्किल है
किसी पद को पाना आसान है
उसपर इमानदारी से टिके रहना बहुत मुश्किल है
जन्म लेना आसान है
जीवन बडी आसानी से जीना बहुत मुश्किल है

©Vijay Kumar #good_night
26f37d290b6ba6e5248e8e539ff0b52e

Vijay Kumar

White झकझोर दिया मुझको बिना हाथ लगाये ही
पेट भर गया मेरा बिना खाये ही
आखें तृप्त हो गई बिना देखे ही
हमने तुम्हे पा लिया बिना पास आये ही
मैने तुम्हे महसूस कर लिया बिना हाथ लगाये ही

©Vijay Kumar #Hope
26f37d290b6ba6e5248e8e539ff0b52e

Vijay Kumar

White जिंदगी ज्युहि चला करती है
कभी गम कभी खुशी मिला करती है
जिंदगी इसी का नाम है
कभी बेकार है तो कभी काम है
कभी दिल बहुत खुशी तो कभी बहुत दर्द देता है
इसी का नाम जिन्दगी है
कभी नाम है तो कभी बदनाम है

©Vijay Kumar #City
26f37d290b6ba6e5248e8e539ff0b52e

Vijay Kumar

White हमे देखकर कुछ तो मुस्कराते है
कुछ तो मुह बनाते है
हम उनका बुरा नहीं मनाते
हम उन्हें भी पास बिठाते है
हमारा उनसे भी प्यार का नाता है
उनका ताडना भी हमें भाता है
हमे उनपर भी प्यार आता है

©Vijay Kumar #SAD
26f37d290b6ba6e5248e8e539ff0b52e

Vijay Kumar

Men walking on dark street टेडे मेडे हो या कान्टो भरे रास्ते
रूकना नहीं है चलते रहना है
खुशी हो या गमी चलते रहना है
जब तक न मिले मजिलं
कोशिश करते रहना है
हार बेशक मिले पर
जीत की कोशिश करते रहना है
रुकना नही चलते रहना है

©Vijay Kumar #Emotional
26f37d290b6ba6e5248e8e539ff0b52e

Vijay Kumar

शहिदों की चिताओं पर हर वर्ष लगते है मेंले
कुछ खुशियाँ मनाते है कुछ रोते है अकेले
बातें बड़ी बडी हर कोई कर लेता है
शहीद कोई विरला होता है
धन्य है वो मातायें जिन्होंने दिया जन्म शहिदों को
शत शत प्रणाम उनके चरणों में

©Vijay Kumar #shaheeddiwas
26f37d290b6ba6e5248e8e539ff0b52e

Vijay Kumar

होली आई धुम मचाने
रगों से इस जहाँ को सजाने
दुशमनो को दोस्त बनाने
रुठो को मनाने
परायो को अपना बनाने
बुराई को दुर भगाने
अच्छाई को फलाने
इस जहाँ को रन्गो से सजाने
होली है रंगों की वोछार
इसे मनाओ जोरो से

©Vijay Kumar #bicycleride
26f37d290b6ba6e5248e8e539ff0b52e

Vijay Kumar

होली आई होली आई
खुशियाँ दी बहार लाई
हरे पीले रंगों की वर्षा लाई
गरीब हो या अमीर सबने भान्ग की ठण्डाई और गुजिया खाई
सबने नफरत छोड़ प्यार से होली मनाई

©Vijay Kumar #bachpan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile