Nojoto: Largest Storytelling Platform
ayushityagi7641
  • 315Stories
  • 19Followers
  • 1.5KLove
    29.6KViews

अyushityagi.

कृष्ण की राधा

  • Popular
  • Latest
  • Video
271ea4d83d6263798b15ae442ec1308d

अyushityagi.

साथ उसके बैठकर 
मैं खूब मुस्कुराती हूं ....
कभी नजरे खुद से 
कभी उस  से चुराती हूं।

©अyushityagi.
271ea4d83d6263798b15ae442ec1308d

अyushityagi.

एक लड़का हैं
जो हर वक्त बचकानी हरकतें करता है
मासूम सा चेहरा ,नटखट सा
उसके इस अंदाज से कुछ अलग सा दिखता है।
उस नटखट पर कुर्ता खूब फबता है
क्या कहूं क्या लगता है
जब शर्ट की बाजू को कोनी तक चढ़ा कर चलता है।
वह बुद्धू सा लड़का
दोस्तों पर जान छिड़कता है
उनके लिए लड़ता है।
बहुत हिम्मत है उसमें
सारे दर्द छुपा मुस्कुरा के चलता है।
कुछ भी खो जाने पर 
मां को याद करता है।
कुछ आदतें दीवाना करती है उसकी
कटी पतंग को इकट्ठा करना, बच्चों के संग खूब खेलना 
उसे बहुत अच्छा लगता है।
एक लड़का है बुद्धू सा ,प्यारा लगता है
जब वो दिल से खिल खिला कर हंसता है।

©अyushityagi.
271ea4d83d6263798b15ae442ec1308d

अyushityagi.

शिकायते बहुत है उस से 
लिख कर बया करना चाहते है
पर ये कलम साथ नही देती 
कहती है  उससे बात कर 
मुझसे उसकी शिकायत ना कर ।

©अyushityagi.
271ea4d83d6263798b15ae442ec1308d

अyushityagi.

तुम्हें यकीन नहीं होगा
तुम्हारे आसपास होने का एहसास
पहले ही महसूस कर लेती हूं, 
बिना देखे तुझे तेरा हाल बता सकती हूं। 
कभी तुम्हें बता नहीं सकती 
बेइंतिहा इश्क जता नहीं सकती 
कही खो ना दू तुम्हें पाने से पहले
 बस इसलिए दूर दूर रहती हूं। 
सब कुछ मान बैठी हूं
तेरे इंतजार में पलकें बिछाए बैठी हूं 
तेरा आना नहीं होगा ये जानती हूं 
फिर भी तेरे आने की आस लगाए रहती हूं

©प्रेम की  दीवानी ।
271ea4d83d6263798b15ae442ec1308d

अyushityagi.

दूरियां बढ़ रही है 
बढ़ने दो ....
पर दूरियों मे हमे ना खुद से जुदा करो 🥺

©प्रेम की  दीवानी ।
271ea4d83d6263798b15ae442ec1308d

अyushityagi.

तेरे होने की खुशबू पहले  ही महक जाती है 
दामन में मेरे...
क्या ये एहसास  तू भी कर पाता है ?

©प्रेम की  दीवानी ।
271ea4d83d6263798b15ae442ec1308d

अyushityagi.

की हमसा पागल 
देखा नहीं होगा तुमने
बेचैनी का यह आलम
 जाना ना होगा तुमने
इश्क़ बेइंतेहा करते रहे हम डरते डरते 
मोहब्बत से डरता हुआ
आशिक ना देखा होगा तुमने

©प्रेम की  दीवानी ।
  #intezaar
271ea4d83d6263798b15ae442ec1308d

अyushityagi.

रुकती नहीं ये असुविन 🥺 धारा
सम्मुख उसके आने से।
निशब्द हो गए हम 
 केवल उसके  मुस्कुराने से ।

©प्रेम की  दीवानी ।
  #Aansu
271ea4d83d6263798b15ae442ec1308d

अyushityagi.

vo karwatein badalte hai 
ham tanha machalte hai ❤️
vo ishq kubul nhi krte
ham intejaar m tadapte hai 😘

©प्रेम की  दीवानी ।
  #UskePeechhe
271ea4d83d6263798b15ae442ec1308d

अyushityagi.

mohabbat bhi us saks se ho kyu jati hai
jo wajah bss rone ki banta hai 
💔

©प्रेम की  दीवानी ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile