Nojoto: Largest Storytelling Platform
shirshp9070
  • 11Stories
  • 28Followers
  • 133Love
    0Views

Shirsh Pandit

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2754647a85e34439379bdd67106485f1

Shirsh Pandit

हमने जीवन में लोगों को बिना आजमाए ही पहचाना है। 
कौन कितना अपना है ये हमने खुद ही जाना है ।

©Shirsh Pandit #selfhate
2754647a85e34439379bdd67106485f1

Shirsh Pandit

जिन्दगी आसान होती अगर तुम मिले ना होते,
गुमराह होने का सवाल ही ना होता, 
अगर मंजिल तुम ना होते।

©shirsans

2754647a85e34439379bdd67106485f1

Shirsh Pandit

ये सोच के मैने खुद को तसल्ली दे ली 
कि अगर मै गलत हूं  तो फिर मैने तुझे खो दिया। 
लेकिन अगर तू गलत है तो, 
तेरे पास पूरी जिन्दगी बची है अफसोस करने के लिए 
क्योकि एक लड़के को वो लड़की मिल ही जाती है,
जो उसे सच्चा प्यार करती है और सिर्फ उसी से प्यार करती है 
लेकिन एक लड़की को वो लड़का बड़ी मुश्किल से मिलता है,
 जो सिर्फ उस लड़की से प्यार करता है। 
वर्ना रिश्तों में बैलेन्स रख के जिम्मेदारियां तो कोई भी निभा लेगा।

.

©shirsans मै गलत था।

मै गलत था।

2754647a85e34439379bdd67106485f1

Shirsh Pandit

उसके साथ मेरा सफर भी खत्म हो गया और पता ही नहीं चला,
और 
मैं पूरे सफर में डरता रहा कि उसका साथ ना छूट जाए ।

©Shirsh Deep #walkingalone
2754647a85e34439379bdd67106485f1

Shirsh Pandit

तेरे दिल से खेलने और जिस्मों को चुमने वाले तो बहुत मिलेंगे, 
मै तेरे दिल में बसना और तेरे कदमों को चुमना चाहता हूँ।

©Shirsh Deep

2754647a85e34439379bdd67106485f1

Shirsh Pandit

छू कर जिस्म को उसके,
वो अपना दिल बहलाता है।
नोच कर जिस्म को उसके,
वो मर्दानगी दिखाता है।
कुछ इस क़दर उसके प्यार का,
वो फायदा उठाता है।
कांप जाती है सोचकर रूह मेरी,
जब वो उसके जिस्म को सहलाता होगा। 
एक दिन में ही वो उसकी,
इज्जत से खेल जाता होगा। 
छू कर उसके बदन को,
वो इस कदर इठलाता होगा। 
दबोच कर आगोश में उसे अपने,
अपना प्यार जताता होगा। 
पल दो पल का हमसफ़र बनके,
ज़िन्दगी भर की कालिख दे जायेगा। 
कर के सौदा प्यार का उसके,
वो सौदागर बन जाता होगा। 
यूं तो बेइंतहा प्यार है उसके लिए मेरे दिल में भी,
लेकिन मेरे चेहरे को देखकर शायद उसने मुझे ठीकरा दिया होगा।

सच्चा प्यार समझाने में इन्सान गुजर जाता है, 
और
लोगो को सिर्फ जिस्म वाला प्यार पसन्द आता है।

©Shirsh Deep Sharma छू कर जिस्म को उसके

#feelings

छू कर जिस्म को उसके #feelings

2754647a85e34439379bdd67106485f1

Shirsh Pandit

मोहब्बत की दुनिया का यही दस्तूर है,
 दिल देने वाला हर रात रोता है,
और 
जिस्म से खेलने वाला बेफिक्र सोता है

©Shirsh Deep Sharma मोहब्बत की दुनिया

#lovequote

मोहब्बत की दुनिया #lovequote

2754647a85e34439379bdd67106485f1

Shirsh Pandit

तेरी दुनिया का दस्तूर भी अजीब है,

 ए खुदा,

 मोहब्बत उनको मिलती है,
 जिन्हें जिस्मो की भूख होती है|









S

©Shirsh Deep Sharma जिस्मो की भुख

#CalmingNature

जिस्मो की भुख #CalmingNature

2754647a85e34439379bdd67106485f1

Shirsh Pandit

उसको मनाते मनाते थक गये,
पर वो नही माना।

कयोंकि उसके मन में चोर था,
और मेरा इश्क़ भी अजीब था। 

जिसको अपना सब कुछ था मान बैठा,
वो किसी और पर अपना सब लुटा बैठा।

©Shirsh Deep Sharma ajeeb mohabbat 

#standAlone

ajeeb mohabbat #standAlone

2754647a85e34439379bdd67106485f1

Shirsh Pandit

ना हवस थी उसके जिस्म की,
ना शौक था उसके खूबसूरती का

बेमतलब सा बन्दा था,
उसकी सादगी पर मरता था।

पर उसकी सादगी का आलम तो देखो, 

उसे मोहब्बत भी उनसे थी, 
जो उनके जिस्मों पर मरता था।



.

©Shirsh Deep Sharma jismo ki mohabbat 😔
#findingyourself

jismo ki mohabbat 😔 #findingyourself

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile