Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8202013650
  • 24Stories
  • 5Followers
  • 216Love
    0Views

दिल के अल्फाज

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
27c4790ae34eef44ce81c86c37065a3d

दिल के अल्फाज

Heart हम वो हस्ती नही जिसे तुम मिटा दोगे 

हम वो आग भी नही जिसे तुम बुझा दोगे 

अरे ससुर जी हम ने इश्क किया है कोई जुर्म नही 

जो आप हमें अपनी बेटी के दिल से 

ऐसे ही निकाल दोगे 

By-priyanshu #Heart
27c4790ae34eef44ce81c86c37065a3d

दिल के अल्फाज


आँखों से अश्क मत बहाया करो 

यूं सज- सवर मेरे पास मत आया करो 

थम जाती है हर एक शख्स की निगाहें तुमे देखकर 

मोहतरमा यू बार-बार अपनी जुल्फे मत संभाला करो

By-priyanshu  #AlvidaJumma every time

#AlvidaJumma every time

27c4790ae34eef44ce81c86c37065a3d

दिल के अल्फाज

आँखों से अश्क मत बहाया करो 

यूं सज- सवर मेरे पास मत आया करो 

थम जाती है हर एक शख्स की निगाहें तुमे देखकर 

मोहतरमा यू बार-बार अपनी जुल्फे मत संभाला करो

By-priyanshu #AlvidaJumma every time

#AlvidaJumma every time

27c4790ae34eef44ce81c86c37065a3d

दिल के अल्फाज

छाया है जो कहर एक दिन वो भी टल जायेगा 

पक्षी रहता नीड़ में एक दिन वो भी उड़ जायेगा

बहना तू बड़ी हो गई है अब तेरी शादी हो जायेगी

चली जायेगी जब तू घर से तेरी बहुत याद आयेगी

खफा हो जाऊँ जब दुनिया से 

तो मां का ध्यान रखना 

आये जब-जब रक्षाबंधन तो मेरी कब्र पर 

एक राखी जरूर रखना 

By-priyanshu  #Hope
27c4790ae34eef44ce81c86c37065a3d

दिल के अल्फाज

तेरे डिब्बे की दो रोटियां कहीं 

बिकती नही है मां 

और आज भी महंगे होटलों में मेरी 

भूख मिटती नही है मां 

??? #Light
27c4790ae34eef44ce81c86c37065a3d

दिल के अल्फाज

कुछ लोग कहते है कि
 बदल गया हूँ में :::

उनको ये नही पता की
 संभल गया हूँ में 

उदासी आज भी मेरे चेहरे से 
झलकती है

पर अब दर्द में भी मुस्कराना
 सीख गया हूँ में  

अज्ञात ? ? #Time
27c4790ae34eef44ce81c86c37065a3d

दिल के अल्फाज

हम अपनी इस अदा पर गुरूर करते है 

प्यार हो या नफरत भरपूर करते है 

गुलजार साहब #Love
27c4790ae34eef44ce81c86c37065a3d

दिल के अल्फाज

रोना ही है तो आँसू बहा लो 

लगाना ही है तो दिल लगा लो 

ये WhatsApp instra. facebook की बातें मुझे समझ नही आती 

बात करनी ही है तो फोन लगा लो 

??? all over time

all over time

27c4790ae34eef44ce81c86c37065a3d

दिल के अल्फाज

Hostel time 

मां तेरी याद बहुत आती है 

याद आते- आते आँखें नम हो जाती है 

पर क्या करूं मां मैं तुम्हारे पास आ नही सकता 

पर क्या करूं मां मैं तुम्हारे पास आ नही सकता 

यही सोचकर सारी रात बीत जाती है 

मां तेरी याद बहुत आती है

By-priyanshu #InterntaionalFamilyDay
27c4790ae34eef44ce81c86c37065a3d

दिल के अल्फाज

उन्हें बहाने की तलाश थी हमसे
 मिलने को

मौका देख हमने भी बता दिया,

 चाय हम अच्छी बना लेते है  #InterntaionalFamilyDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile