Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekjha7174
  • 432Stories
  • 32Followers
  • 5.7KLove
    25.1KViews

Abhishek Jha

  • Popular
  • Latest
  • Video
27e4c7525e93a5816f3117adc16f55a0

Abhishek Jha

White 
वे कहते है जिंदगी,
को जीना आसान नहीं होता,
जिंदगी को जीना आसान
बनाना पढ़ता है।
कैसे से ?
कुछ सबर कर के, 
कुछ बरदास कर के,
और बहुत कुछ 
नजर अंदाज कर के..! 💯

©Abhishek Jha #short_shyari
27e4c7525e93a5816f3117adc16f55a0

Abhishek Jha

White अगर कठिन समय आए, 
तो ये सोचिए की अच्छा समय 
आपके लिए इंतजार कर रहा है।

उत्साह के बिना आज तक कोई
भी महान काम पूरा नहीं हुआ है,
जीवन में उत्साह बनाए रखें।


जीवन में कभी भी आशा को न
छोड़े क्योंकि आप कभी यह नहीं
जान सकते की आने वाला कल
आपके लिए क्या लाने वाला है।

©Abhishek Jha #election_results
27e4c7525e93a5816f3117adc16f55a0

Abhishek Jha

White 
संपूर्ण जगत में सिर्फ़ एकमात्र संबंध है जो हमेशा स्थायी रहता है, वो है आपका आपके प्रभु के साथ संबंध। वो पहले भी था, अभी भी है और इस जीवन के बाद भी हमेशा रहेगा।

©Abhishek Jha #sad_shayari
27e4c7525e93a5816f3117adc16f55a0

Abhishek Jha

White हाँ, लहू के संबंध की भी। 
आने जाने वाले Colleague, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और मित्र आदि की तो क्या ही बात करें। आपके माता-पिता, भाई-बहन, जीवनसाथी भी मात्र इस जीवन में शास्वत हो सकते है, अगले जीवन में वे भी बदल जाएँगे।

©Abhishek Jha #flowers
27e4c7525e93a5816f3117adc16f55a0

Abhishek Jha

White अर्जुन ने कर्ण का कुछ नहीं बिगाड़ा था.. 
फिर भी कर्ण, अर्जुन का दुश्मन बना.. 
कई बार आपकी कोई गलती ना होने के बावजूद, 
लोग आपकी प्रतिभा एवं प्रतिष्ठा से जलने के कारण 
भी आपके दुश्मन बन जाते हैं..!!

©Abhishek Jha #Emotional_Shayari
27e4c7525e93a5816f3117adc16f55a0

Abhishek Jha

White पानी की बूंद जब 
समुन्दर में होती है
तब उसका कोई 
अस्तित्व नहीं होता।

लेकिन जब वो बूँद 
पत्ते पर होती है तो 
मोती की तरह चमकती है।

आपको भी जीवन में 
ऐसा मुकाम ही हासिल करना है।
हमेशा मोती की तरह चमको,
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है।

©Abhishek Jha #sad_quotes
27e4c7525e93a5816f3117adc16f55a0

Abhishek Jha

White जितना आप अपने जीवन को आसान बनाने का प्रयास करोगे उतना ही वो कठिन होता जाएगा। और जितना ही उसे कठिनता से जिओगे उतना ही वो आसान होता जाएगा।

इसीलिए शास्त्रों में मनुष्य जीवन को तप का जीवन बताया गया है। न की मज़े का या फिर शांति का। 

जीवन को सरल अवश्य बना सकते हो,
परंतु आसान नहीं।

©Abhishek Jha #sad_shayari
27e4c7525e93a5816f3117adc16f55a0

Abhishek Jha

White एक रास्ता बंद करने से पहले भगवान 10 
रास्ते खोल देते है।
गर्मी के मौसम में पत्ते सूखने के बाद भी
पंछी घोसला नहीं छोड़ते क्यूंकि वो भी
जानते है फिर से बरसात आएगी और पेड़ पर नए पत्ते आएंगे। जो हुआ उसे भूल कर नई शुरुआत करो और याद रखो जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है।

©Abhishek Jha #sunset_time
27e4c7525e93a5816f3117adc16f55a0

Abhishek Jha

White जीवन में हजारों लड़ाइयां
जीतने से अच्छा है
कि तुम स्वयं पर
विजय प्राप्त कर लो।
फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी,
इसे तुमसे कोई नहीं छीन सकेगा।

©Abhishek Jha #car
27e4c7525e93a5816f3117adc16f55a0

Abhishek Jha

White 
हमेशा ख़ुश रहने का
एक सीधा सा मंत्र है,
उम्मीद अपने आप से रखो,
किसी और से नहीं क्योंकि इस 
संसार में हर किसी को अपने
ज्ञान का घमंड है परंतु किसी को
भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं हैं

©Abhishek Jha #Animals
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile