Nojoto: Largest Storytelling Platform
awadheshpsrathor3346
  • 72Stories
  • 12.7KFollowers
  • 2.5KLove
    38.7KViews

AwadheshPSRathore_7773

Journalist/Podcaster/music listeners/creative writers/farmer/करनी सैनिक/army lovers/social activist/Founder President "RYB"/ex Member ACB/crime reporter 🙏🇮🇳🙏

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

Unsplash 💖तुम्हारा ना होते हुए भी सिर्फ़ तुम्हारा होना 
                    यही इश्क़ है.….....💖

💖तुमसे दूर रहकर भी तुम्हारे करीब ही रहना 
                    यही इश्क़ है...……💖

💖उम्मीदें टूटने पर भी सिर्फ़ तुमसे उम्मीद करना 
                  यही इश्क है....…💖

💖मरते हुए भी आंखे तुम्हारे आने की उम्मीद में 
                    यही इश्क़ है …..💖

✍️🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀✍️

©AwadheshPSRathore_7773 अक्सर बेचैन रहते है वो लोग 
जिन्हें हर बात याद रहती है...जैसे :-
#पहला पहला प्यार और अगर नहीं मिलता है गर यह #पहला पहला प्यार तो बहुत रुलाता भी है #यह पहला पहला प्यार.......काश सभी प्यार करने वालो को उनका पहला प्यार जल्दी मिले........take care सर्दी बहुत है अपना और अपने प्यार का ख्याल रखे मिलते है जल्द अगली पोस्ट में तब तक के लिए tata bye bye 👋

अक्सर बेचैन रहते है वो लोग जिन्हें हर बात याद रहती है...जैसे :- #पहला पहला प्यार और अगर नहीं मिलता है गर यह #पहला पहला प्यार तो बहुत रुलाता भी है #यह पहला पहला प्यार.......काश सभी प्यार करने वालो को उनका पहला प्यार जल्दी मिले........take care सर्दी बहुत है अपना और अपने प्यार का ख्याल रखे मिलते है जल्द अगली पोस्ट में तब तक के लिए tata bye bye 👋 #लव

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

नींद भी नीलाम हो जाती है,
बाजार ए इश्क में उसके,
उसी को भुलाकर भी सोना,
 कहां इतना आसां होता है।
घड़ी के कांटे की वो टिक टिक , 
जैसे हर बार उसका नाम ले रही,
मैं करूँ भी तो क्या आखिर,
अब उसे भुला पाना मुश्किल है।

©AwadheshPSRathore_7773
  #samay का पहिया चलता जाता है और यह छलिया मन हमे छलता ही जाता है कभी-कभी लगता है की उसे भूले कैसे जिसे याद करके सुबह का उठना और जिसे याद करके रात का सोना होता है यानी good morning से good night तक बस उसका ही ख्याल यह प्यार नहीं तो और क्या है......हाँ यही प्यार है हाँ यही प्यार है🌹💖 लव स्टोरी

#samay का पहिया चलता जाता है और यह छलिया मन हमे छलता ही जाता है कभी-कभी लगता है की उसे भूले कैसे जिसे याद करके सुबह का उठना और जिसे याद करके रात का सोना होता है यानी good morning से good night तक बस उसका ही ख्याल यह प्यार नहीं तो और क्या है......हाँ यही प्यार है हाँ यही प्यार है🌹💖 लव स्टोरी

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

White सभ्य समाज मे मनुष्य बिना रिश्तों के रह नहीं सकता 
इसलिए रिश्ते बनाता है और रिश्ते ही उम्मीद देते हैं ।
लेकिन जब रिश्तों में वफा न हो,उम्मीदें पूरी न हों,तो
 दर्द होता हैं लेकिन जब मनुष्य का ज्ञान बढ़ते जाता है।
तब उसे अपना फर्ज तो याद रहता हैं लेकिन उम्मीदें
 मर जाती हैं यह निर्मल और पवित्र ह्दय की निशानी है 
एक बार अगर ह्दय निर्मल और पवित्र हो गया तब 
समझो वह व्यक्ति सारी दुनिया को उस उदार मन से 
देखता है जहाँ उसे संसार के किसी भी प्राणी मे कोई 
गुण दोष नहीं दिखाई देता है सब प्राणियों के अंदर उसे 
प्रभु और प्रभु के अंदर ही सारी दुनिया समाहित दिखती है 
उसे एसा अगर किसी को प्राप्त हो जाए तो समझे वह 
व्यक्ति महानिर्वाण की महादशा को प्राप्त होने वाला है
चैतन्य महाप्रभु से यह अवस्था रामकृष्ण परमहंस को 
प्राप्त हुई और रामकृष्ण परमहंस से यह दिव्य स्वरूप 
स्वामी विवेकानंद को प्राप्त हुई थी औऱ देखिये इतिहास 
उठाकर की तीनों दिव्य विभूतियों ने किस तरह अपनी 
तरह से इस अखिल विश्व को एक नई दिशा दी है। 
प्रणाम सादर वंदन नमन अभिनंदन तीनो महाविद्या 
महाविद्यालय के संत ह्रदय संस्थापक गुरुजी को

©AwadheshPSRathore_7773 #KrishnaJanmashtami पर मेरे सभी nojotos viewers को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें और बधाईयाँ तथा देर से पोस्ट डालने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं 🙏
आप लोग भी और प्रभु भी मुझे क्षमा करेंगे।
"मैं देर कर्ता नहीं देर हो जाती है"......जय श्री कृष्णा जय श्री राधे जय श्री राधे बिहारी वृंदावन लाल की जयहो आज के आनंद की भी जय हो 🙏🇮🇳👊🇮🇳🙏 #राधा कृष्ण के भजन#भक्ति संगीत#भक्ति गीत #भक्ति भजन#हनुमान चालीसा

#KrishnaJanmashtami पर मेरे सभी nojotos viewers को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें और बधाईयाँ तथा देर से पोस्ट डालने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं 🙏 आप लोग भी और प्रभु भी मुझे क्षमा करेंगे। "मैं देर कर्ता नहीं देर हो जाती है"......जय श्री कृष्णा जय श्री राधे जय श्री राधे बिहारी वृंदावन लाल की जयहो आज के आनंद की भी जय हो 🙏🇮🇳👊🇮🇳🙏 #राधा कृष्ण के भजन#भक्ति संगीत#भक्ति गीत #भक्ति भजनहनुमान चालीसा

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

लाइफ कोट्स Hinduism success मोटिवेशनल कोट्स  'हिंदी कोट्स'
मतलबी है लोग यहा पर मतलबी जमाना सोंचा साया साथ देगा निकला वो बेगाना अपनों में मैं बेगाना बेगाना बेगाना बेगाना🙋‍♂️

लाइफ कोट्स Hinduism success मोटिवेशनल कोट्स 'हिंदी कोट्स' मतलबी है लोग यहा पर मतलबी जमाना सोंचा साया साथ देगा निकला वो बेगाना अपनों में मैं बेगाना बेगाना बेगाना बेगाना🙋‍♂️

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

White दुनिया के सबसे बड़े ओलम्पियन की बात आज यहाँ कर रहा हूं 
कुछ दिनो पहले की ही बात है की मैं अपने गांव से बाइक से अपने घर 
अपने शहर मंदसौर आ रहा था लगभग शाम को 9 बजे करीब जब मैं अपने शहर से लगभग 10 किमी दूर था की मुझे रास्ते पर एक अजनबी व्यक्ति सिर्फ 
अपने एक हाथ से ही अपनी कार का टायर बदल रहा है और पास में उसकी 
पत्नि राजस्थानी सूट पहने उसके मात्र 1 साल के बच्चे को उठा कर खड़ी है मैं 
जैसे ही उनके पास से निकला तो लेकिन 5 से 7 km. आगे आकर मुझे एसा लगा की कुछ गलती मुझसे हो गई मैंने तुरंत अपनी बाइक पलटी और वापस 
उस दंपति के पास पहुंच गया और कोई help करूँ क्या कहने लगा और जैसे ही उसके उल्टे हाथ की तरफ ध्यान गया तो देखता हूं की उसके उल्टे हाथ में लकवा मारा हुआ है और वह काम पूरी तरह नहीं कर पा रहा है मैंने हेल्प कर 
उसे पूछा कहां जाना है तो उसने मेरे शहर मंदसौर से करीब 50 कि.मी और आगे नीमच जाना बताया और बोला की पत्नि सरकारी सर्विस में है और उसके बेग में लाइसेन्स 🔫 पिस्टल भी पड़ी है मुझे काटो तो खून नहीं सीधे दिमाग में आमिर खान अभिनीत फिल्म मन आ गई और मैंने उन्हें कभी भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ने की कसम देकर उनसे विदा तो ले ली पर मन में कहीं एक टीस सी उठ रही थी की काश हर घर में एसी "सूरत ए हाल" होती तो दुनिया कितनी खूबसूरत होती सारांश यही है की उस सर्विस वाली महिला ने एक दिव्यांग व्यक्ति को अपना पति स्वीकार करके जीवन भर उसके साथ रहना मंजूर किया 4 व्हीलर दिलवाई और दोनों दुनिया घूम रहे हैं खुशी खुशी। 
👍greater than the other peoples. I Salute 👍

©AwadheshPSRathore_7773
  #olympic_day यानी The great Indian International Olympics day के अवसर पर पढ़े मेरी कहानी जिसमें सत्य के अलावा कुछ भी नहीं है। 
सत्य को आईना दिखाती मेरी कहानी - 1
अगली कल.........क्रमशः

#olympic_day यानी The great Indian International Olympics day के अवसर पर पढ़े मेरी कहानी जिसमें सत्य के अलावा कुछ भी नहीं है। सत्य को आईना दिखाती मेरी कहानी - 1 अगली कल.........क्रमशः #मोटिवेशनल

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

प्रथमो गुरूजी की वंदना 
द्वितीया गौरी सूत गणेश 
तृतीया सुमिरन शारदा 
मेरे कंठ करो प्रवेश।

©AwadheshPSRathore_7773
  चारो वेदों में प्रभु गणेश जी की स्तुति सबसे पहले की गई है वर्तमान में लोग इन्हें भूलते जा रहे हैं मुझे आश्चर्य तब होता है की भारतीय परंपरा के सभी त्योहारों में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार दिपावली पर भी जो पाटा हम लोग अपने घरों में दीवार पर चिपकाते है उनमे कई बार तो सिर्फ गणेश लक्ष्मी कभी लक्ष्मी और सरस्वती अरे भाई कोई नहीं
बोलता अब जब तक की तीनों देवता इसमें विराजित नहीं दिखते हम यह पाता नहीं खरीदेंगे। 
धन्यवाद सहयोग के लिए आप सभी मेरे nojoto viewer's को 🙏✍️🫂💕

चारो वेदों में प्रभु गणेश जी की स्तुति सबसे पहले की गई है वर्तमान में लोग इन्हें भूलते जा रहे हैं मुझे आश्चर्य तब होता है की भारतीय परंपरा के सभी त्योहारों में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार दिपावली पर भी जो पाटा हम लोग अपने घरों में दीवार पर चिपकाते है उनमे कई बार तो सिर्फ गणेश लक्ष्मी कभी लक्ष्मी और सरस्वती अरे भाई कोई नहीं बोलता अब जब तक की तीनों देवता इसमें विराजित नहीं दिखते हम यह पाता नहीं खरीदेंगे। धन्यवाद सहयोग के लिए आप सभी मेरे nojoto viewer's को 🙏✍️🫂💕 #विचार

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

White इक अबोली आत्मा को स्वर मिला है,
शांत ठहरी झील को पत्थर मिला है !
तृप्त होकर झिलमिलाती झील इक आवाज़ सुनकर
दायरों में ख़ुश पड़ी है झींगुरों के साज़ सुनकर 
खिलखिला कर मन्नतों के बाँधती है रोज़ धागे
और जो आराध्य की आराधना में नित्य जागे
आज उसकी मन्नतें सब व्यर्थ निकली-
कब किसी भी झील को सागर मिला है ?
जो पवन के एक हल्की सी छुवन से हो, सिहरती
चाँद की जो रौशनी में ख़ूब सजती और सँवरती
गल चुके कमलों को जो फिर खाद करना जानती हो 
धूप के संग प्रेम में पड़ रोज़ मरना जानती हो 
नीलकमलों से ढकी इस ज़िन्दगी के
हर सुमन पर ओस का ज़ेवर मिला है! 
ज्ञात है उसको कि कुछ का प्रेम ही परिचय रहा है
और कुछ का इस जहाँ में प्रेम भी अभिनय रहा है
पर कभी अभिनय से परिचय का नहीं है नाम मिटता
पाप छू जाए चरण तो भी कहाँ है धाम मिटता
इसलिए तो लग रहा है ज़िन्दगी को
ज्ञान और निर्वाण का मगहर मिला है!

©AwadheshPSRathore_7773
  #FlowersMakeYouBelieve 
"मुझमे था यह गुमां की मुझी में है एक अदा,
देखी जो तेरी अदा तो मुझे सोचना पड़ा".....साथियों जब लाइफ में कोई अपने से बहुत बड़ा "मगहर" मिले तो उनके सामने झुक जाना अदब से पेश आना और विनम्रता से उनकी सारी बातें सुनकर उन्हें जीवन में उतारने का प्रयास अवश्य करना चाहिए।

#FlowersMakeYouBelieve "मुझमे था यह गुमां की मुझी में है एक अदा, देखी जो तेरी अदा तो मुझे सोचना पड़ा".....साथियों जब लाइफ में कोई अपने से बहुत बड़ा "मगहर" मिले तो उनके सामने झुक जाना अदब से पेश आना और विनम्रता से उनकी सारी बातें सुनकर उन्हें जीवन में उतारने का प्रयास अवश्य करना चाहिए। #मोटिवेशनल

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

Amitabh Bachchan बचपन से इन्हीं की फ़िल्में देखकर आज इन्हीं के भरपूरआशीर्वाद से korona के बाद फिर से मेरी जिंदगी में बड़ा ही नाटकीय पल आ गया है रील लाइफ स्टोरी से एकदम से "कोई फरिश्ता" Real life में आ जाए तो सोचिए वो पल कितना सुखद और हसीन होगा देखते जाइए बने रहिए मेरे साथ बहुत जल्दी ही कोई अच्छी खबर सुनाएंगे दोस्तों आपको 💗🍁💗
🙏प्रणाम🙏

Amitabh Bachchan बचपन से इन्हीं की फ़िल्में देखकर आज इन्हीं के भरपूरआशीर्वाद से korona के बाद फिर से मेरी जिंदगी में बड़ा ही नाटकीय पल आ गया है रील लाइफ स्टोरी से एकदम से "कोई फरिश्ता" Real life में आ जाए तो सोचिए वो पल कितना सुखद और हसीन होगा देखते जाइए बने रहिए मेरे साथ बहुत जल्दी ही कोई अच्छी खबर सुनाएंगे दोस्तों आपको 💗🍁💗 🙏प्रणाम🙏 #विचार

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

White  दुआ🙏सलाम तक ही अब उनसे रिश्ता बाकी है।
वो नादाँ यही समझते है अब भी रिश्ता बाकी है।
नही कर पाते बेआबरू अपने ही दगाबाजों को हम।
फासले से मिलूँ मेरे पास ये रास्ता अब भी बाकी है।
🙏🌷🙏

©AwadheshPSRathore_7773
  #goodnightimassages A....to...A 
प्यार हमको भी है प्यार उनको भी है तो फिर क्यूँ ये गिले हो गए...........चलते चलते कैसे ये फासले हो गए 😰 love you so much
अंकित/अंगदILOVEYOU🫂💗🍁💗🫂

#goodnightimassages A....to...A प्यार हमको भी है प्यार उनको भी है तो फिर क्यूँ ये गिले हो गए...........चलते चलते कैसे ये फासले हो गए 😰 love you so much अंकित/अंगदILOVEYOU🫂💗🍁💗🫂 #लव

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

White हम भारतवासी धन्य हे जो एक शरीर में दधीचि जेसे अपना सर्वस्व समर्पण अपनी हड्डी भी राष्ट्र और समाज के लिए जीतेजी दान कर दी, महाराणा जेसे प्रतापी, शिवाजी जेसे सद चरित्र और चतुर, चंद्रशेखर आजाद जैसे देश भक्त,विवेकानंद जी जेसे दूरदृष्टा,चाणक्य जेसे राष्ट्र और व्यक्ति निर्माण करने वाला,अर्जुन जेसे लक्ष्य को भेदने वाला,डा हेडगेवार जेसे युगद्रष्टा,बुद्ध और महावीर जेसे अपना ऐश्वर्य को छोड़ कर समाज राष्ट्र के लिए तप करने वाले,कृष्ण जेसे कठोर निर्णय और राम जेसे शोषित पीड़ित वनवासी को अपने गले लगाने वाले ऐसे अनेक महान लोगो को अपने एक देह में उतारने हमारे अपने नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में भरत जेसे राजा होने के बाद भी तपस्वी जीवन जीने वाले  महामानव जो बार बार नही जन्मते है आओ हम सब मिलकर उन्हें "तीसरी बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलने पर जोरदार बधाइयाँ औऱ ढेरों अनंत अनंत शुभकामनायें प्रेषित करते हैं । आदरणीय मोदीजी पूरा देश आज भी आपके साथ पूरी बुलंदी और मुस्तैद से खड़ा है बस इक ही गुजारिश है आपसे की शीघ्र ही UCC कानून जल्दी ही लागू करें।

©AwadheshPSRathore_7773 #election_results FROM 
विजयी भव विजय भव बीजेपी भव स्तब्ध हूं यह सब देखकर कि "दुनिया की तीसरी आंख" यानी देश में भाजपा की प्रचंड जीत और मोदीजी की हैट्रिक क्या बनी लोगों को मालूम नहीं ना जाने क्या सूझा की देश में चारों और भाजपा की राजनीति की ही चर्चा हो रही हैं बहुत बधाई प्रेषित करते हैं। प्रणाम। 
धन्यवाद महोदय 🙏🇮🇳🙏

#election_results FROM विजयी भव विजय भव बीजेपी भव स्तब्ध हूं यह सब देखकर कि "दुनिया की तीसरी आंख" यानी देश में भाजपा की प्रचंड जीत और मोदीजी की हैट्रिक क्या बनी लोगों को मालूम नहीं ना जाने क्या सूझा की देश में चारों और भाजपा की राजनीति की ही चर्चा हो रही हैं बहुत बधाई प्रेषित करते हैं। प्रणाम। धन्यवाद महोदय 🙏🇮🇳🙏

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile