Nojoto: Largest Storytelling Platform
awadheshpsrathor3346
  • 143Stories
  • 11.8KFollowers
  • 2.0KLove
    28.7KViews

AwadheshPSRathore_7773

Journalist/Podcaster/music listeners/creative writers/farmer/करनी सैनिक/army lovers/social activist/Founder President "RYB" INDIA.🙏🇮🇳🙏

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

White हम भारतवासी धन्य हे जो एक शरीर में दधीचि जेसे अपना सर्वस्व समर्पण अपनी हड्डी भी राष्ट्र और समाज के लिए जीतेजी दान कर दी, महाराणा जेसे प्रतापी, शिवाजी जेसे सद चरित्र और चतुर, चंद्रशेखर आजाद जैसे देश भक्त,विवेकानंद जी जेसे दूरदृष्टा,चाणक्य जेसे राष्ट्र और व्यक्ति निर्माण करने वाला,अर्जुन जेसे लक्ष्य को भेदने वाला,डा हेडगेवार जेसे युगद्रष्टा,बुद्ध और महावीर जेसे अपना ऐश्वर्य को छोड़ कर समाज राष्ट्र के लिए तप करने वाले,कृष्ण जेसे कठोर निर्णय और राम जेसे शोषित पीड़ित वनवासी को अपने गले लगाने वाले ऐसे अनेक महान लोगो को अपने एक देह में उतारने हमारे अपने नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में भरत जेसे राजा होने के बाद भी तपस्वी जीवन जीने वाले  महामानव जो बार बार नही जन्मते है आओ हम सब मिलकर उन्हें "तीसरी बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलने पर जोरदार बधाइयाँ औऱ ढेरों अनंत अनंत शुभकामनायें प्रेषित करते हैं । आदरणीय मोदीजी पूरा देश आज भी आपके साथ पूरी बुलंदी और मुस्तैद से खड़ा है बस इक ही गुजारिश है आपसे की शीघ्र ही UCC कानून जल्दी ही लागू करें।

©AwadheshPSRathore_7773
  #election_results FROM 
विजयी भव विजय भव बीजेपी भव स्तब्ध हूं यह सब देखकर कि "दुनिया की तीसरी आंख" यानी देश में भाजपा की प्रचंड जीत और मोदीजी की हैट्रिक क्या बनी लोगों को मालूम नहीं ना जाने क्या सूझा की देश में चारों और भाजपा की राजनीति की ही चर्चा हो रही हैं बहुत बधाई प्रेषित करते हैं। प्रणाम। 
धन्यवाद महोदय 🙏🇮🇳🙏

#election_results FROM विजयी भव विजय भव बीजेपी भव स्तब्ध हूं यह सब देखकर कि "दुनिया की तीसरी आंख" यानी देश में भाजपा की प्रचंड जीत और मोदीजी की हैट्रिक क्या बनी लोगों को मालूम नहीं ना जाने क्या सूझा की देश में चारों और भाजपा की राजनीति की ही चर्चा हो रही हैं बहुत बधाई प्रेषित करते हैं। प्रणाम। धन्यवाद महोदय 🙏🇮🇳🙏 #चुनाव

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

अयोध्या में राम के राज्याभिषेक के बाद से ही  लोगों ने ठान लिया था की मोदीजी की हैट्रिक अवश्य बनवाना है क्योंकि मोदीजी ने 2914 में जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब से ही वो कृत संकल्पित थे की हो ना हो राम मंदिर अवश्य बनाना है और अपने दूसरे कार्यकाल में आपने वो करके दिखा दिया और उसी के आधार पर आप अभी तीसरी बार भी अपनी सरकार बनाने में सफल रहे देखना यही है की आज 09/06/2024  को मोदीजी ने तीसरी बार जो हैट्रिक यानी PM पद की शपथ ली बस आज की यह तारीख हिन्दुस्तान के इतिहास में सवर्ण अक्ष

अयोध्या में राम के राज्याभिषेक के बाद से ही लोगों ने ठान लिया था की मोदीजी की हैट्रिक अवश्य बनवाना है क्योंकि मोदीजी ने 2914 में जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब से ही वो कृत संकल्पित थे की हो ना हो राम मंदिर अवश्य बनाना है और अपने दूसरे कार्यकाल में आपने वो करके दिखा दिया और उसी के आधार पर आप अभी तीसरी बार भी अपनी सरकार बनाने में सफल रहे देखना यही है की आज 09/06/2024 को मोदीजी ने तीसरी बार जो हैट्रिक यानी PM पद की शपथ ली बस आज की यह तारीख हिन्दुस्तान के इतिहास में सवर्ण अक्ष #चुनाव

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

White निश्चिंत रहें प्रभु आपका यह दास महाबली हनुमान 
आपके आदेशानुसार उस विशाल सौ योजन के 
समुद्र को लाँघकर लंका में पहुंचेगा और माता 
सीता को ढूंढ़कर उनके हाथो में आपके द्वारा 
दी गई उनकी इस निशानी/मुद्रिका को उनके हाथो में
 देकर  बहुत जल्द ही लंका पर चढ़ाई कर रावण को युद्ध में 
पराजित करके ही उन्हें वहां से सकुशल बाहर निकाल कर 
 अयोध्या में वापस लाकर वापस शीघ्र ही आपका अयोध्या में 
राजतिलक होगा, यह आश्वासन देकर ही वापस लौटेगा।
बोलो जय श्री राम

©AwadheshPSRathore_7773 #ramnavmi यह राम के साथ हनुमानजी का 
उस समय का वृतांत है जब उदासी में प्रभु सीता माता को याद कर दुखी हो रहे हैं तब हनुमानजी अपना वादा पूरा करने का फैसला सुना कर प्रभु श्री राम को दुखी होने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

#ramnavmi यह राम के साथ हनुमानजी का उस समय का वृतांत है जब उदासी में प्रभु सीता माता को याद कर दुखी हो रहे हैं तब हनुमानजी अपना वादा पूरा करने का फैसला सुना कर प्रभु श्री राम को दुखी होने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

White "अभी रोशनी दो चार कदम चली भी ना थी 
की दिए को किसी की नजर😰 लग गई"

उपरोक्त पंक्तिया मेरी आज उन सभी अजन्मे नहीं वरन जन्म लेकर 
इस दुनिया में आ चुके उन अभागे बच्चों को समर्पित करता हूं 
जो माँ की कोख से पैदा तो हुए मगर किसी जन्मजात विकृति शरीर में ले
 कर आने के कारण वापस महिने दो महिने में ही वापस वही चले गए जिस ईश्वर के घर से वो आए थे वैसे तो 10 जून को मेरा जन्मदिन
 है मगर मैं इसे 2003 से इस दिन को इसलिए नहीं मनाता है की 
जून के महिने में ही शादी के 1 साल बाद ही मेरा प्रथम पुत्र रत्न जो पैदा तो हुआ मगर पूर्ण स्वस्थ्य होने के बाद जब देखा तो उसका सिर अति
 विकसित हो गया था जिसका 1 महिने बाद फिर हमीदिया हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवा लिया गया मगर वो बच ना सका और जून महीने में ही उसे शांत होने के बाद भोपाल के "छोला श्मशान कब्रिस्तान" में दफना दिया गया अब तब से यह महिना जून मुझे 10 जून की खुशी मनाने के साथ-साथ 
उसके जाने का ग़म भी देता है मगर फिर भी मेरी कोशिश यही रही की गम और खुशी से भरे जीवन में दोनों में सामंजस्य बना रहे यानी सीधे कहूँ तो 
"कभी खुशी कभी गम"।
जो बच्चा मृत हुआ उसको श्रद्धांजली स्वरूप बच्चन साहब द्वारा बाद में
 2013 में "पा" फिल्म बनाई गई जो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों द्वारा
 खूब सराही गई प्रणाम करता हूं "पा " को🙏

©AwadheshPSRathore_7773
  #Hope उम्मीद पर दुनिया कायम है वर्ना सुख और दुख से भरी इस दुनिया में कौन अपना है कौन पराया ठीक से पता ही नहीं चलता।
हालात ऐसे हो जाते हैं कभी-कभी की साथ चलने वाला साया भी कहीं कहीं साथ छोड़ देता है।
सुख में सुमिरन सब करे दुःख में करे न कोई,
जो दुख में करें जो कोई,तो दुख काहे को होई।

#Hope उम्मीद पर दुनिया कायम है वर्ना सुख और दुख से भरी इस दुनिया में कौन अपना है कौन पराया ठीक से पता ही नहीं चलता। हालात ऐसे हो जाते हैं कभी-कभी की साथ चलने वाला साया भी कहीं कहीं साथ छोड़ देता है। सुख में सुमिरन सब करे दुःख में करे न कोई, जो दुख में करें जो कोई,तो दुख काहे को होई। #विचार

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

मेहमान 

गम से कभी घबराता नहीं दिल से इसे लगाता नहीं,

कोशिश की छोड़े गम पीछा जिंदगी से पर ये जाता ही नहीं,

आ जाता है मेहमान बन कर मेजबानी से मैं कतराता नहीं,

आगे बढ़ करता हूँ अगवानी शिकन चेहरे पर लाता नहीं,

खुशी जहां गम भी होगा वहां इस सच को मैं झुठलाता,नहीं,

गम बना नहीं रहता है हमेशा पल खुशी का भी टिक पाता नहीं,

आये और फिर नाम न ले जाने का मेहमान ऐसा कभी सुहातानहीं,

गम बेशक है एक अनचाहा मेहमाँ घर से बुला तो कोई लाता नहीं,

न गम से दुखी न ख़ुशी में है खुश मुँह दोनों को मैं कभी लगाता नहीं ।

©AwadheshPSRathore_7773
  #skylining अभी के लिए good night 🥱🥱

#skylining अभी के लिए good night 🥱🥱 #शायरी

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

White .
बची  थी जो शेष जिंदगी उसी  को विशेष
बनाने के चक्कर में कब यह जीवन
भूत  से  वर्तमान,वर्तमान से भविष्य
में कहीं खो गया, पता ही नहीं लगा...

तुम्हारा कसकर हाथ पकड़ने की चाह में
 नमी जिंदगी.. कब सूखी रेत सी हो 
हाथों से फिसल गई पता ही नहीं लगा

न  मै..मेँ  रही,ना तुम.. तुम रहे
 तुम्हारी जो जिंदगी थी मैँ..कब -कैसे - क्यूं
रास्ते का पत्थर बन गई पता ही नहीं लगा...x

 कांच के टुकड़ों को क्यूँ हीरोँ  का नाम
दे...देकर यूं ही सहेजते रहे हम
जबकि अपना शीशे सा दिल  
कब पत्थर हो गया पता ही नहीं लगा..

 एक मुलाकात के  इंतजार में तुम्हारे ख्यालों को कब
 कस्तूरी..मृग.. मन..से जिंदगी..ऐ..रुह में उतार लिया...
पता ही नहीं लगा....

दीवारों को दर्द सुनाते सुनाते तन्हा दिल ने
तन्हा-तन्हा सी जिंदगी में कब..तन्हा..शहर बसा लिया
 पता ही नहीं लगा...पता  ही  नहीं  लगा...

©AwadheshPSRathore_7773
  #nightthoughts शेष विशेष के जैसे चक्की के दो
पाटों के बीच फंसती यह जिंदगी,किस तरह सादे मनुष्य से उसके जीवन की सारी सादगी छिन लेती है और अंततोगत्वा क्या होता है सभी जानते हैं जीवन के आखिरी पड़ाव पर आकर यही जिंदगी हमसे कुछ ऐसे प्रश्न भी कर डालती हैं की जिनका हम चाह कर भी उत्तर नहीं दे पाते हैं बस यही है इस अनमोल मनुष्य जिंदगी का फलसफा और कुछ भी नहीं......🥱

#nightthoughts शेष विशेष के जैसे चक्की के दो पाटों के बीच फंसती यह जिंदगी,किस तरह सादे मनुष्य से उसके जीवन की सारी सादगी छिन लेती है और अंततोगत्वा क्या होता है सभी जानते हैं जीवन के आखिरी पड़ाव पर आकर यही जिंदगी हमसे कुछ ऐसे प्रश्न भी कर डालती हैं की जिनका हम चाह कर भी उत्तर नहीं दे पाते हैं बस यही है इस अनमोल मनुष्य जिंदगी का फलसफा और कुछ भी नहीं......🥱 #शायरी

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

मृत्युंजय महादेव मंत्र मेरी आवाज़ में सुनेगा और please don't mind अगर कुछ लय ताल और छन्द
उपर नीचे हो गए हों तो.......OK thank you so much for all my nojoto viewers & lovers.

मृत्युंजय महादेव मंत्र मेरी आवाज़ में सुनेगा और please don't mind अगर कुछ लय ताल और छन्द उपर नीचे हो गए हों तो.......OK thank you so much for all my nojoto viewers & lovers. #पौराणिककथा

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

इक वक्त के बाद जब हम कहीं मिले तो मैं चाहूंगी 
की हम दोनों चाहे भुला चुके हों एक दूजे को चाहे 
जो भी कारण रहा हो जिसकी वज़ह से हम 
दोनों किसी वक्त अलग अलग हो गए थे
एक दूसरे को देख कर जब हम कहीं ठिठक कर रुके
 तो बजाए बहुत अप्रत्याशित तरीके से एक दूसरे को 
देखने के,तुम मेरी आँखों से बहते हुए आंसुओ को पूछने 
के लिए आसपास नजर घुमाएं बिना मेरे चेहरे को अपने 
कांपते हाथों से थाम लेना और वो आंसू जो तुम्हारे जाने के
 बाद बरसों से यही आश देख रहे थे की एक दिन तुम अवश्य
 आओगे,बह जाने देना उन आंसुओ को जो तुम्हारी
 याद में आंख की पलकों में जैसे रुके पड़े हुए सुख चुके थे
 वर्षों से इंतजार करते रहे मेरे आंसू और में कम से कम इतना
 तो deserve तुमसे तो करते ही होंगे -
क्योंकि - 
😥 टूट कर प्यार जो किया था तुमसे 😥

©AwadheshPSRathore_7773
  #aaina प्यार के बारे में क्या कहूँ  --
"यह ऐसी चीज़ है की जिसे हो जाए उसे हो जाए"
सभी प्यार करने वाले चाहे अपने आप से या अपने दोस्तों से या boy friend या girl friend से सभी को मेरी यह रचना समर्पित का इतना ही कहूँगा की  -
प्यार इतना ही किसी अन्य से और इस तरह ही करना की उसमें तुम्हारी भी और घर वालों की भी इज्जत बनी रहे वर्ना प्यार करते करते घर की इजाजत सड़क पर आ जाए तो वो प्यार प्यार नहीं बल्कि जमाने के सामने एक नुमाइश बन कर रह जाता है पिछे कहीं का नहीं रह जाता है दोनों का परिवार और उसका भविष्य 🙏🇮

#aaina प्यार के बारे में क्या कहूँ -- "यह ऐसी चीज़ है की जिसे हो जाए उसे हो जाए" सभी प्यार करने वाले चाहे अपने आप से या अपने दोस्तों से या boy friend या girl friend से सभी को मेरी यह रचना समर्पित का इतना ही कहूँगा की - प्यार इतना ही किसी अन्य से और इस तरह ही करना की उसमें तुम्हारी भी और घर वालों की भी इज्जत बनी रहे वर्ना प्यार करते करते घर की इजाजत सड़क पर आ जाए तो वो प्यार प्यार नहीं बल्कि जमाने के सामने एक नुमाइश बन कर रह जाता है पिछे कहीं का नहीं रह जाता है दोनों का परिवार और उसका भविष्य 🙏🇮 #शायरी

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

ख़ुद को इतना भी मत बचाया कर 
बारिशें हों तो भीग जाया कर 
काम ले कुछ हसीन होंठों से 
बातों बातों में मुस्कुराया कर 
दर्द हीरा है दर्द मोती है 
दर्द आँखों से मत बहाया कर 
चाँद ला कर कोई नहीं देगा 
अपने चेहरे से जगमगाया कर 
धूप मायूस लौट जाती है कभी 
छत पे कपड़े सुखाने आया कर 
घर से बाहर निकल हवाओं में 
ज़ुल्फ़ से ख़ुशबुएँ उड़ाया कर 
कोई तस्वीर कोई अफ़साना 
कुछ न कुछ रोज़ ही बनाया कर 
कौन कहता है दिल मिलाने को 
कम से कम हाथ तो मिलाया कर
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई 
हम न सोए रात थक कर सो गई।

©AwadheshPSRathore_7773
  #Reindeer Bollywood के प्रसिद्ध लेखक डॉ.राही मासूम रजा की death anniversary पर मुझे यह नज़्म उनके एक चाहने वाले से प्राप्त हुई सोंचा आपको भेज दूँ बहुत गौर फरमाएं बहुत अच्छा लिखा है डाॅ.साहब ने मेरी आत्मीय आदरांजलि/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत शत नमन करते हैं। 🙏💐💐🙏

#Reindeer Bollywood के प्रसिद्ध लेखक डॉ.राही मासूम रजा की death anniversary पर मुझे यह नज़्म उनके एक चाहने वाले से प्राप्त हुई सोंचा आपको भेज दूँ बहुत गौर फरमाएं बहुत अच्छा लिखा है डाॅ.साहब ने मेरी आत्मीय आदरांजलि/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत शत नमन करते हैं। 🙏💐💐🙏 #फ़िल्म

288c263b0e0125b4a66ceb883e39e098

AwadheshPSRathore_7773

सुधीर चौधरी मेरे favourite news anchor है पहले इनके कारण मैं और हमारा पूरा परिवार ZEE NEWS पर इनका खास News show DNA News देखते हुए अब इनको हम "AAJ TAK" के "Black &
White" News show में देख रहे हैं। 
प्रभु बालाजी आपको सुरक्षित और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें आपके फेन की संख्या दिनों दिन बड़ती ही जा रही है। जहाँ मोदीजी वहां सुधीर जी जैसे मोदी सरकार और सुधीर जी का "डाल डाल और पांत पांत" का रिश्ता हो ऐसे प्रभु यह रिश्ता यूँ ही बना रहे दोनों को प्रणाम सादर वंदन। नमो नमो 🙏🇮🇳🙏

सुधीर चौधरी मेरे favourite news anchor है पहले इनके कारण मैं और हमारा पूरा परिवार ZEE NEWS पर इनका खास News show DNA News देखते हुए अब इनको हम "AAJ TAK" के "Black & White" News show में देख रहे हैं। प्रभु बालाजी आपको सुरक्षित और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें आपके फेन की संख्या दिनों दिन बड़ती ही जा रही है। जहाँ मोदीजी वहां सुधीर जी जैसे मोदी सरकार और सुधीर जी का "डाल डाल और पांत पांत" का रिश्ता हो ऐसे प्रभु यह रिश्ता यूँ ही बना रहे दोनों को प्रणाम सादर वंदन। नमो नमो 🙏🇮🇳🙏 #वीडियो

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile