Nojoto: Largest Storytelling Platform
mahaz3140272183568
  • 334Stories
  • 930Followers
  • 5.1KLove
    11.5LacViews

महज़

Instagram ID: mahaz.31 "महज़ एक इत्तफाक न था तुमसे मिलना। सायद पिछले जन्म का कर्ज होगा, जो तुम्हें लौटाना।"

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
28ed66fb60c57c8e371b9a47d6328481

महज़

White जब मेरा बुलावा होगा, मुझे जाना होगा।
सभी प्यारी चीजों को भी छोड़ना होगा।

इश्क़ तो कर लेते हैं, पलक झपकते ही!
बिछड़ने पे, न जाने कितना झेलना होगा।

वो खुश होंगें मुझे इस हाल में देख कर!
ज़ालिम ज़माना है इसलिए हंसना होगा।

दिल के अरमानों को मिट्टी में मिला देंगे!
जब तक सांस है, हर दर्द को सहना होगा।

जीवन के सफ़र में, बस यूँ ही चलते रहेंगे!
मंज़िल पे पहुँच कर, वहीं ठहरना होगा।

©महज़ #Thinking
28ed66fb60c57c8e371b9a47d6328481

महज़

White शीशे का दिल लिए फिरते हैं सभी।
ज़रा सी बात पे यहां टूटते हैं सभी।

ख़्वाब आंखों में पलते हैं हर रोज़!
हक़ीक़त आते ही छूटते हैं सभी।

किसी के दर्द को कौन समझे यहां!
पल पल यूं चेहरे बदलते हैं सभी।

दिल लगाते हैं तो फिर सोचिए ज़रा!
इसी खेल में क्यों रूठते हैं सभी।

हमने ठोकरों से सीखा है ये सबक!
ज़रा दबाव में यहां झुकते हैं सभी।

©महज़ #GoodMorning
28ed66fb60c57c8e371b9a47d6328481

महज़

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset तुम मेरी धड़कन, मेरी सांसों में रहते हो!
हर घड़ी दिल में, बस तुम ही धड़कते हो।

तुम हो सुबह की पहली किरण!
तुम हो शामों का रंगीन गगन!
तुमसे ही महकता मेरा जीवन!
तुमसे सजा है ये जहां ये चमन!

तुम मेरी धड़कन, मेरी सांसों में रहते हो!
हर घड़ी दिल में, बस तुम ही धड़कते हो।

सूरज की तपिश में, छांव हो तुम!
डूबते दरिया में बचाते, नांव हो तुम!
तुम बिन अधूरा, है जीवन हमारा!
तुमसे सजा ये, हर सपना प्यारा!

तुम मेरी धड़कन, मेरी सांसों में रहते हो!
हर घड़ी दिल में, बस तुम ही धड़कते हो।

हर दर्द मिटा लूं मैं अपना!
जब दिखे मुझे तेरा सपना!
तेरा साथ मिले जब मुझको!
फिर हो जाता रोशन, जग को!

तुम मेरी धड़कन, मेरी सांसों में रहते हो!
हर घड़ी दिल में, बस तुम ही धड़कते हो।

©महज़ #SunSet
28ed66fb60c57c8e371b9a47d6328481

महज़

White जिनसे हम बिछड़ गएं, वो जहां कैसा है।
उनके दिल में अभी मेरा निशां कैसा है।

जो शोला बनके आँखों में चमक देते थे।
अब जो आँखों में है, वो धुआं कैसा है।

वो जो कहते थे चाँद से बेहतर हो तुम!
अब तो वही पूछते हैं, ये गुमां कैसा है।

हमने मांगी है दुआएं, उनकी ख़ैर चाही!
मगर उनसे मिली ये नज़राना कैसा है।

ख़्वाब में आ गए थे, कह गए कुछ बातें!
अब नज़र से छुपा वो आसमां कैसा है।

ए फिज़ा तू गुजरती होगी उस शहर को!
ज़रा बताना मेरे पैरों के निशाँ कैसा है।

दिल को तस्कीन नहीं, और चैन भी नहीं!
दिल के लहज़े में ये दर्द-ओ-बयां कैसा है।

जो कभी पास थे, अब दूर होते जा रहें हैं।
रिश्ते में मिली ये मज़ा और सज़ा कैसा है।

©महज़ #sad_quotes  hindi poetry

#sad_quotes hindi poetry #Poetry

28ed66fb60c57c8e371b9a47d6328481

महज़

White मैने लहरों से सीखा है मौज में रहना।
नहीं होता किनारा, लहरों का दीवाना।

चले जो साथ उनके, डूबना तो होगा!
समंदर का ये है, हर किसी से कहाना।

हवा संग बहती, पर कभी थकती नहीं!
तुझे आता है चलना, वक़्त तेरा खज़ाना।

न गिरने का डर, न उड़ने की ख्वाहिश!
हर राह में अपनी क़िस्मत है आज़माना।

जो लहरों की तरह जीता है जिंदगी को!
उसे मिलता है अपने कर्मो का नजराना।

ज़िंदगी के समंदर में मुझे है तैरते रहना!
नहीं होता किनारा, लहरों का दीवाना।

©महज़ #Sad_Status  poetry quotes

#Sad_Status poetry quotes #Poetry

28ed66fb60c57c8e371b9a47d6328481

महज़

White जहां में ग़म का कोई खरीदार नहीं।
खुशीयों का यहां कोई बाज़ार नहीं।

हर कोई यहां जन्नत की तालाश में!
मगर मरने को यहां कोई तैयार नहीं।

बहुत छोटा सा सफर है जिंदगी का!
यहां हमेशा के लिए कोई यार नहीं।

बस अपना दर्द लगला है सबसे बड़ा!
दूसरों के दर्द से कोई सरोकार नहीं।

शिकवे हैं ज़िंदगी से अपने अपने, पर!
हालात से लड़ने का इख़्तियार नहीं।

©महज़ #GoodMorning
28ed66fb60c57c8e371b9a47d6328481

महज़

White मैं और मेरी आवारगी, जैसे कोई कहानी हो।
हर इक सफ़र पर मेरा, इक नई निशानी हो।

कभी तारों में खो गया, कभी चांद से बातें कीं!
कभी दिल ने चाहा मुझे, तो कभी अनजानी हो।

वफ़ा से जब दूर चला, रूठे दिल को समझा कर!
मगर हर मोड़ पे यादों की, कहानी ही कहानी हो।

हवाओं में बहकाता हूँ, जैसे खुश्बू का झोंका हूँ!
कभी बादल, कभी बारिश, जैसे आंखों का पानी हो।

कभी मंज़िल नज़र आई, कभी रास्ता भटक गया!
मैं और मेरी आवारगी, जैसे किस्मत की निशानी हो।

©महज़ #sad_quotes
28ed66fb60c57c8e371b9a47d6328481

महज़

White चिंता न कर, दुनिया में तमाशे होते रहेंगे। 
सभी अपने-अपने किरदार दिखाते रहेंगे।

जीवन के रंगमंच में सदा रंग भरते रहेंगे!
कुछ हंसेंगे, और कुछ आंसू बहाते रहेंगे।

कभी सच के सौदे, कभी झूठ के सौदे।
हम भी अपनी किस्मत आज़माते रहेंगे।

गुज़रते वक़्त का न कोई घर न ठिकाना!
लोग आएंगे जाएंगे फिर दूरियाँ बढ़ाते रहेंगे।

तेरे मेरे हिस्से की बातें अभी तो बाकी हैं।
बैठ दिल से, दिल के किस्से सुनाते रहेंगे।

©महज़ #GoodNight
28ed66fb60c57c8e371b9a47d6328481

महज़

White हवा सी तेज गति से तुम बचना।
मुश्किल को तुम हल्के में रखना।
चाहे राह में मिले कंकड़ पत्थर!
हौसलों को हरlदम ऊंचा रखना।

होले होले पर सदा तू चलते रहना।
रुकावटों से तू कभी न घबराना।
कदम-कदम पे नया रास्ता बनाना।
विश्वास को अपने दिल में जगाना।

मंजिल जब आसान दिख जाएगा!
सफर इसका कठिन बन जाएगा।
फिर तू हिम्मत को डाल बनाना।
हर मुश्किल पर तुम वार करना।

तेज़ गती नहीं, स्थिरता में है जीत!
तू होले-होले चल, बस यही है प्रीत।

©महज़ #Sad_Status
28ed66fb60c57c8e371b9a47d6328481

महज़

White सच को झूठ से दबाने का क्या फायदा।
झूठ का शहरा सजाने का क्या फायदा।

रहे सफ़र मे हमसफ़र का साथ तो मज़ा!
वरना तन्हा मंज़िल पाने का क्या फायदा।

हौसला चाहिए लुटाने को दौलत अपनी!
न करे दान, तो कमाने का क्या फायदा।

देखें है ख़्वाब बड़े, उड़ान भी ऊंचा भरे!
गर कटे पर तो डर जाने का क्या फायदा।

जिंदगी है सफ़र, मंज़िलों का नाम नहीं!
तो राहों से नज़रें चुराने का क्या फायदा।

इश्क़ हो या हयात, सच के साथ चलो!
दिखावे में फंस जाने का क्या फायदा।

दिल में हो प्यार तो हर ग़म लगती हसीं!
ख़ुशी को यूँ ही छुपाने का क्या फायदा।

©महज़
  #sad_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile