Nojoto: Largest Storytelling Platform
savista4447
  • 37Stories
  • 177Followers
  • 329Love
    0Views

Savista

  • Popular
  • Latest
  • Video
29b4743c1b6ea99bdf5458ac8923fd51

Savista

बेहद पशेमां हूं मुझे आगोश में भर ले 
 या तो बना ले मुझको अपना
या खुद को मेरा कर ले

29b4743c1b6ea99bdf5458ac8923fd51

Savista

कोशिशें हर बार करती हूं  के ना चाहूं उसे 
हिम्मतें हर बार करती हूं के भुला दूं उसे
बस गया है जो रूह में मेरी
समझ नहीं आता जिश्म के किस हिस्से से 
निकलूं उसे कोशिश

कोशिश

29b4743c1b6ea99bdf5458ac8923fd51

Savista

आज  तक वो हमारी नज़रों में फिक्र ना देख सके जब भी देखा तो शक बता दिया 
ये सब नज़रिए नज़रिए की बात उन्होंने अपना बता दिया हमने अपना बता दिया नज़रिया

नज़रिया

29b4743c1b6ea99bdf5458ac8923fd51

Savista

रात का आलम है तन्हाई भी साथ है
 यूं लगता है जैसे इंतजार अब कभी ख़त्म ही नहीं होगा 
कर देंगे हम भी खुद को फना इस रात के अंधेरों में 
क्युकिं अब तो हमारे लिए अब कभी सबेरा ही नहीं होगा तन्हाई

तन्हाई

29b4743c1b6ea99bdf5458ac8923fd51

Savista

उम्र कट गई उन्हें ये समझने में 
के तुमसे ज़्यादा कुछ नहीं मेरे लियें इस ज़माने में
जाने क्यूं उन्हें यकीं हम पर नहीं होता
ना जाने कितनी मुद्दत ओर लगेगी उनका भरोसा कमाने में बड़ा मुश्किल है ये इश्क़

बड़ा मुश्किल है ये इश्क़

29b4743c1b6ea99bdf5458ac8923fd51

Savista

मायूश ज़िन्दगी की मायूश मुहब्बत से मायूश हो गए हैं
वो हो गए हैं मायूस हमसे
 बस ये ही सोच कर मायूश हो रहें हैं मायूसी

मायूसी

29b4743c1b6ea99bdf5458ac8923fd51

Savista

आज एक हकीकत बयान कर दूं 
कहो तो ज़िन्दगी नाम कर दूं 
क्यू करते हो इतना ज़ुल्म मुझ पर 
बाज़ आओ अब बस करो
कहीं ऐसा ना हो में दुनियां तुम्हारी वीरान कर दूं बाज़ आओ

बाज़ आओ

29b4743c1b6ea99bdf5458ac8923fd51

Savista

कुछ नहीं बदला हमारे बीच में ज़्यादा
कभी करते थे टूट कर मोहब्बत एक दूसरे से..  
आज भी करते हैं 
मगर नफरत टूट कर एक दूसरे से जंग mohobbat ओर nafrat की

जंग mohobbat ओर nafrat की

29b4743c1b6ea99bdf5458ac8923fd51

Savista

वो जो कहते थे ना बिछड़ेंगे कभी
फिर ना होना कभी भी उदास तुम 
ऐसे बिछड़े के फिर ना मिले
हो  गए ना जाने किस दुनियां में गुम काश तुम बापस अा जाओ

काश तुम बापस अा जाओ

29b4743c1b6ea99bdf5458ac8923fd51

Savista

चाहत का वो भी एक दौर निराला था 
जब वो सिर्फ हमारा है चाहने वाला था
वक़्त ऐसा बदला दोस्तों 
अब चाहत कोई ओर है  ये खुद उसकी आंखों ने हमे बताया था आंखें कभी झूठ नहीं बोलती 
.,*ओर कोई सच नहीं बोलता

आंखें कभी झूठ नहीं बोलती .,*ओर कोई सच नहीं बोलता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile