Nojoto: Largest Storytelling Platform
pallaviharibhaug1501
  • 212Stories
  • 972Followers
  • 3.2KLove
    10.9KViews

pallavi haribhau gahal

I am a student who likes to write poem, shayri.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2a38a23bd0a1c575ee094486c744b4bd

pallavi haribhau gahal

क्या चाहती हूं मैं इस जिंदगी से पता नहीं 
चल तो रही हूं मैं लेकिन रास्ते का कुछ भी पता नहीं ।

खुद से सवाल भी पूछ लेती हूं 
जब भी कभी अकेली बैठी होती हु
कभी कभी जवाब नहीं मिलता 
लेकिन दिल में जो सवालों का तूफ़ान है उठता वह है थम जाता ।

©pallavi haribhau gahal #सवाल #अकेली #जवाब 
#diary
2a38a23bd0a1c575ee094486c744b4bd

pallavi haribhau gahal

2a38a23bd0a1c575ee094486c744b4bd

pallavi haribhau gahal

2a38a23bd0a1c575ee094486c744b4bd

pallavi haribhau gahal

2a38a23bd0a1c575ee094486c744b4bd

pallavi haribhau gahal

sorry friends today i can't take today's live show because of some reason, please forgive me

©pallavi haribhau gahal #leaf
2a38a23bd0a1c575ee094486c744b4bd

pallavi haribhau gahal

2a38a23bd0a1c575ee094486c744b4bd

pallavi haribhau gahal

2a38a23bd0a1c575ee094486c744b4bd

pallavi haribhau gahal

2a38a23bd0a1c575ee094486c744b4bd

pallavi haribhau gahal

जिंदगी भी कितनी अजीब है
जो चाहिए वह मिलता नहीं 
और जो न चाहकर भी मिल जाए उसकी 
इस दुनिया में कद्र नहीं।

रिश्ता अगर इस जिंदगी में 
दोनों तरफ से निभाया जाए तो ठीक है
वरना कोई रिश्ता अगर एक ही इंसान निभाए 
तो वह रिश्ता जादा दिनों तक चलता नहीं।

कुछ लोग  कभी कभी हमारी गलतियों पर साथ है छोड़ जाते
लेकिन जो गलती बताकर गलती सुधारने में है मदत करते वहीं लोग 
हमारे अपने है होते पर कभी कभी हम हमारे अपने कौन 
है यही नहीं समझ पाते।
- pallavi gahal

©pallavi haribhau gahal #अपने #patience #जिंदगी #लाइफ

#patience #लाइफ_स्टोरी
2a38a23bd0a1c575ee094486c744b4bd

pallavi haribhau gahal

लड़के रोते नहीं है

बचपन से सब लोग हमें यही सिखाते है
की लड़के रोते नहीं है।
पर कोई क्यों नहीं समझ पाता कि रोना हमें भी आता है
हमारे पास भी एक दिल होता है।
बचपन में जब चलते चलते गिर जाते थे और रोने लगते थे तब लोग कहते थे अरे तू क्या लड़की है क्या , रोता क्यों है लड़कियों जैसे , 
पर लोग क्यों नहीं समझ पाते कि रोना हम लडको को भी आता है।
दिल हमारा भी टूटता है किसी का हमें बुरा भला बोलना हमें भी चुभता है।
किसी को दिल से चाहने के बाद उसका छोड़ जाना आंखों में आंसू लेे आता है।
कोई अपना हमें छोड़कर चला जाए तो दर्द हमें भी होता है।
घर की जिम्मेदारियां निभाने की कोशिश तो हम भी करते है लेकिन जब जिम्मेदारियां निभाते निभाते जब हम थक जाते है तब हमारा भी रोने का दिल करता है।
क्यों कहते हो कि लड़के रोते नहीं है 
सुनो दुनिया वालों हम लड़के है और लड़के भी रो सकते है और लड़के भी रोते है।

©pallavi haribhau gahal #boys #लड़के #लड़केरोटेहाई #जिंदगी #रोना

#LostInSky
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile