Nojoto: Largest Storytelling Platform
dhinchakpooja1351
  • 104Stories
  • 7.5KFollowers
  • 95.7KLove
    28.8LacViews

#शून्य राणा

रंग का काला हूं,,मिलावट से दूर रहता हूं,,, मैं लिखता हूं शराब पर ,,जिंदगी नशे में बसर हो ,,मैं इश्क के अलफाजों की लिखावट से दूर रहता हूं।।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2aca437323e1a740997727aea9c78279

#शून्य राणा

Unsplash  आखिरी पन्ना ,,जिंदगी का पढ़ पाओ तो बताना क्या मैं फिर से लिखना शुरू करूं।

©#शून्य राणा #Book
2aca437323e1a740997727aea9c78279

#शून्य राणा

#शराब #दुल्हन  Aj stories  Writer  Sircastic Saurabh  नीर  चाँदनी

#शराब #दुल्हन Aj stories Writer Sircastic Saurabh नीर चाँदनी

2aca437323e1a740997727aea9c78279

#शून्य राणा

White सुना है ,,तलाश करती हो मुझे अब भी ,,,,अब भी तुम मेरा कितना ख्याल करती हो ।।
अरे मैं चोट खाकर गुमनाम हो जाऊं,,मर्जी थी तुम्हारी ,,,फिर तुम कैसा मलाल करती हो ।।
पूछती हो मैं टूटा टूटा क्यों फिरता हूं,,ये तुम कैसा सवाल करती हो ,, पत्थर हाथ में लेकर निशाना ढूंढ रही हो ,,तुम भी कमाल करती हो ।।
जानता हूं,,एक अरसे से तुम खेली नहीं ,,तुम्हे खिलौना चाहिए ,,,और ये भी जानता हूं,,खेलने के बाद तुम कितना बुरा हाल करती हो ।।
#
आहिस्ता आहिस्ता खींचती हो तुम बाजुओं में ,,आहिस्ता आहिस्ता कैसे हलाल करती हो ।।
पत्थर हाथ में लेकर निशाना ढूंढ रही हो,,,तुम भी कमाल करती हो ।
सुना है तलाश करती हो मुझे अब भी ।।

©#शून्य राणा #हलाल #सवाल #मलाल  Sircastic Saurabh  विवेक ठाकुर 'शाद'  katha (कथा )  Munni  नीर

#हलाल #सवाल #मलाल Sircastic Saurabh विवेक ठाकुर 'शाद' katha (कथा ) Munni नीर

2aca437323e1a740997727aea9c78279

#शून्य राणा

White तेरे कारण 



अब मैं घर से 30 किलोमीटर दूर भी अकेला नहीं जा सकता ,,

कुछ तरह अपनी मां के भरोसे को तोड़ा हैं मैने ।।

©#शून्य राणा #ब्रोकन  neelu  अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे)  katha (कथा )  ख्वाहिश _writes  नीर

#ब्रोकन neelu अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) katha (कथा ) ख्वाहिश _writes नीर

2aca437323e1a740997727aea9c78279

#शून्य राणा

White G,,,सुनो तुम ,,कुछ देर ओर ठहर जाओ न ,,मुझपे यूं कहर ढ़ाओ न ,,देखो इस रात ने चांदनी की चादर फिर से पहनी है ,, मौजूदगी में तारों की ,,मुझे तुमसे इक बात कहनी है ।।
#
B,,, अरे अरे कोई और मतलब रह गया बाकी ,, चलो फिर फिर शौक से कह दो न,,मेरे एहसास मत छेड़ो,, और इस चांदनी की चादर को दिलासों की तह दो न ,, गर करनी है महज बाते ,,,बताओ इन बातों में रखा क्या ।।
#
G,, क्यों हो गए पत्थर,, टूटकर फिर से तुम बिखर अब क्यों नहीं जाते ,, ज़रा झांको मेरी आंखों ,,ओर खुद को फिर से देखो न ,, पलकों पर जज़्बात है ठहरे ,तुम्हे क्यों नजर नहीं आते ।।
#
B,,, तेरी पलकों पे ,,फरेब की मानिंद नजर आते है ये आंसू,, गर मुझमें बचा हो अब,, इश्क ए हौसला तो ताकूं,, सुनो मुझको लुभाओ न ,,अपनी इन मीठी बातों से ,, गर ये वही जज्बात है तेरे ,, बताओ इन जज्बातों में है रखा क्या।।
#
G,,, सुनो तुम मान जाओ न ,,रात बहुत चुकी गहरी ,,मेरे लबों पर अब भी काबिज़ है ,,,जो बाते न हो सकी पूरी ,,कैसे तनहा चलोगे तुम ,,कैसे घर को जाओगे ,, इस से अच्छा अभी ठहरो,,तुम वापस लौट आओगे ।।
#
B,,, ये हमदर्दी कुछ पल की ,,लगी बिल्कुल नहीं अच्छी ,,हां तुम अब भी झूठी हो ,,,लगी बिल्कुल नहीं सच्ची ,,मुझे मेरे चेहरे से नफरत है ,,मैं आईने तोड़ बैठा हूं,, राहों में तनहा सायों से ,,मैं नाते जोड़ बैठा हूं,,ये रातें है महज रातें,,बताओ इन रातों में है रखा क्या ।।
#
G,,, चलो मैं मान लेती हूं,, जिद तुम अपनी ही करते हो ,,खुश रहते हो तनहा तुम ,,इश्क अंधेरों से करते हो ,,बताओ जब तुम सूरज की पहली किरण के साथ मेरे गली से गुजरोगे,,मुझे छत पर देखकर तुम ,,क्या फिर से मुस्कुराओगे ,,कहो मुझसे मिलोगे या ,,फिर वही नखरे दिखाओगे।।
#
B,,, मैं ऐसे सफ़र पे हूं,, जहां रस्ते में अब तेरा घर नहीं आता ,,मेरे दरमियां बहती है सौंदी सी इक खुश्बू,,ख्यालों में रहती है मयखाने की वो चौखट ,,मेरे ज़हन में चाहकर भी अब तेरा दर नहीं आता ,, हां तुम्हे मैं यादों में रखूंगा तेरे किस्से सुनाऊंगा ,,मैं लौटना चाहूं तो भी न लौट पाऊंगा,,वो मुलाकातें थी महज मुलाकातें ,,,बताओ अब मुलाकातों में है रखा क्या ।

©#शून्य राणा #शराब  Lamha  Katha  Dheeraj Bakshi  Chocolate  Haal E Dil

शराब Lamha Katha Dheeraj Bakshi Chocolate Haal E Dil

2aca437323e1a740997727aea9c78279

#शून्य राणा

White ये ग़म नहीं है ,,,,बस इक चलन पुराना निभा रहा हूं।।

लोग कहते है शराबी,,सच में सुकून मिलता है  ,,,सोचो किस कदर मैं ,,शराब से याराना निभा रहा हूं।।
🥃🥃🥃🥃🥃🥃

©#शून्य राणा #शराब  Munni  .  Dheeraj Bakshi  Bobby(Broken heart)  Mysterious Girl

#शराब Munni . Dheeraj Bakshi Bobby(Broken heart) Mysterious Girl #SAD

2aca437323e1a740997727aea9c78279

#शून्य राणा

सुबह - सुबह दौर ए शराब,,वाह क्या बात है ,
गले से उतरते एक एक कतरे का हिसाब ,,वाह क्या बात है ।।
#
खुद ही बारिश ,,,खुद ही आतिश,, भीगकर शराबियों को ,,फिर खुद ही जलना जनाब,,, वाह क्या बात है ।।
#
खुद ही साहिल ,,खुद ही सागर ,,,खुद ही शबनम खुद ही गागर ,,और फिर खुद ही खुद को पीना बेहिसाब,,,, वाह क्या बात है ।।
#
खुद ही सेहरा ,,खुद ही प्यास ,,खुद ही बंजर और फिर खुद की आस,,सुखी रेत पर बरस गया पानी जैसे ,,ऐसा मौसम खराब ,,,वाह क्या बात है ।।
#
खुद की महफिल ,,खुद ही शायर,,खुद की नज्में ,,खुद की बहर ,,खुद की गज़लें,खुद के मीटर ,,और फिर खुद की तारीफें खुद से ही जनाब ,, वाह क्या बात है ।।
#
खाली पड़े जिस्म में रूह की जगह तू ,,राणा ,,और तेरी जगह शराब ,,वाह क्या बात है ,, सुबह सुबह दौर ए शराब,,वाह क्या बात है ।।

©#शून्य राणा #sharab  नीर  बाबा ब्राऊनबियर्ड  शिवम् सिंह भूमि  R Ojha  विवेक ठाकुर 'शाद'

sharab नीर बाबा ब्राऊनबियर्ड शिवम् सिंह भूमि R Ojha विवेक ठाकुर 'शाद'

2aca437323e1a740997727aea9c78279

#शून्य राणा

#बदनाम
#गुमनाम 
#नाकाम
#अंजाम
#Nojoto #alone #Broken💔Heart #viral #Shayar  बाबा ब्राऊनबियर्ड  नीर  Sircastic Saurabh  Aj stories  Kajal jha (kaju)

#बदनाम #गुमनाम #नाकाम #अंजाम #alone Broken💔Heart #viral #Shayar बाबा ब्राऊनबियर्ड नीर Sircastic Saurabh Aj stories Kajal jha (kaju)

2aca437323e1a740997727aea9c78279

#शून्य राणा

White alvida 

for some time

©#शून्य राणा #good_night
2aca437323e1a740997727aea9c78279

#शून्य राणा

#ख़ामोशी #शराब  बादल सिंह 'कलमगार'  harsha mishra  Sandip rohilla  बाबा ब्राऊनबियर्ड  ਸਿविAA

#ख़ामोशी #शराब बादल सिंह 'कलमगार' harsha mishra Sandip rohilla बाबा ब्राऊनबियर्ड ਸਿविAA #SAD

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile