Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuradhawazalwar8839
  • 96Stories
  • 255Followers
  • 1.3KLove
    8.3KViews

Ana

follow me on insta @anu.247 on yq. as अनुराधा wazalwar

https://www.yourquote.in/anuradhawazalwar91

  • Popular
  • Latest
  • Video
2b7cfbea7f64df0e70dcd9af06795f8d

Ana

White तुम्हें इल्म ए मुहब्बत हैं अच्छा हैं
कहते हो दिल अपना सच्चा हैं

कहता था इश्क़ ना पाक़ हैं 
देखों, वो दूर जो बैठा बच्चा हैं

वो दिवाना, उसके इंतज़ार में हैं
मोहब्बत की आख़िरी कगार में हैं

कहता था नहीं मरता कोई जुदाई से अब
वस्ल ए इंतज़ार करता अक्ल का कच्चा है

©Ana #love_shayari #ptanhi #ट्रेंडिंगपोस्ट @longtime
2b7cfbea7f64df0e70dcd9af06795f8d

Ana

White फ़र्क हैं 
मेरी आंखों में तेरे चेहरो में
राज़ दबे कईं गहरो में

हैं यहीं सच भी और झूठ भी
सब परख रखें इन पहरो में

हैं उम्र नहीं आम ये आईं मुद्दतो बाद
सिखा सब एकदम नहीं 
है वक्त लगा कहरो में

जो जाते हो जाते वहीं के
क्या जादू हैं इन शहरों में?

राहगीर रहगुज़र राह ए दिल भी
रुके हैं क्या कभी इन सहरो में

©Ana #SunSet #ट्रेंडिंग #love #anawrites #आज #Tu #rekhta
2b7cfbea7f64df0e70dcd9af06795f8d

Ana

White बहुत बरसात हैं अभी तो वार होने दो

मुझे रुस्वा सरे बाज़ार होने दो


गुलबदन गुलफ़ाम से जो छीन लाये हो

वा के माली को अभी तैयार होने दो


बात करते हो मोहब्बत की भी ऐसे तुम

अना भी हो तो ज़रा इंतिसार होंने दो


ख़ुदा को कहते कहते बुत ख़ुद को बना डाला

किसी तो बात पर हमें इख़्तियार होने दो


दिल तोड़ ज़लील कर कहते हो किया क्या

क़ल्ब ए मासूम को थोड़ा क़रार होने दो

©Ana #Romantic #Honedo #anawrites#love# trending #GoWithTheFlow
2b7cfbea7f64df0e70dcd9af06795f8d

Ana

जिंदगी पहेलियों में बीत रही हैं

वो अपनी सहेलियों से जीत रही है

इक लगाई थी शर्त उसने की मैं किसका?

श्याम राधा का ही है ये तो रीत रही हैं 

कैसा मुनाफ़िक कोई है कैसा रहगुज़र 

सब क़िस्मत का खेल है उस ही की सीत रही हैं 

(Seet: charcha, ख्याति)

जबसे बाहों में तेरी है तख्बीत हो चले (तखबीत _ दीवाने)

लगती ही नहीं है क्यूं झूठी ये शीत रही हैं 

अना को समझे हो मामूली अना आम नही हैं

ये मशहूर है बहुत मगर मज़ीत नहीं हैं

(मज़ीत: घीसी हुई या पुरानी)

©Ana
  #bachpan #Jindagi #Pyaar❤️ #Ana #majeetg Pooja Udeshi
2b7cfbea7f64df0e70dcd9af06795f8d

Ana

और कई दिन ये उदासी मैं ढो नहीं सकती
किसी की भी बाहों में तो रो नहीं सकती

फ़ैसला था जो मेरा वो तो मेरा था ना
अपनी ही जैसी मैं क्यों हो नहीं सकती
 
बुझी है शमा और अंधेरा भी घना हैं
चराग़ों में भी लौ कोई पिरो नहीं सकती

कल चहचहाती हुई फिरती थीं जो लड़की
आज खुलकर वो हंस क्यों नहीं सकती

आया एक झोंका ओर छीन गया सब कुछ
खुशी क़ल्ब शरारत चैन से सो नहीं सकती

©Ana #tumaurmain #kashmakash #zidagi #Trending #Reet
2b7cfbea7f64df0e70dcd9af06795f8d

Ana

भर गया हो मन तो कह दो ना 
मेरे संगीत को कुछ लय दो 
नहीं हम नहीं कहते तुम्हे गा पाएंगे
अपने जीवन में फिर भी शय दो ना

©Ana #Chhuan #Shay #Jeevan #hindi_shayari
2b7cfbea7f64df0e70dcd9af06795f8d

Ana

नफ़रतों का भी एक शहर बसाया जाए
तिल तिल करके उसको सुलगाया जाए


भरी हो जितनी उतनी सारी चिंगारियाँ
कहकशाँ की शक़्ल में वहीं भड़काया जाए

©Ana #akela #तन्हा
2b7cfbea7f64df0e70dcd9af06795f8d

Ana

मोहब्बत के बिमार हैं क्या किया जाए
जानलेवा ये आज़ार हैं क्या किया जाए
दिल्लगी का ख़ुमार हैं क्या किया जाए
होकर भी इन्कार हैं क्या किया जाए

©Ana #ranveerdeepika #treanding #yqbhaijan #rekhta #urduhindi_poetry #rubai #mohabbat❤ #bimaari Mr Ismail Khan (गुमनाम राइटर) कवि आलोक मिश्र "दीपक" Dilip Makwana Pooja Udeshi silent_soul_

#ranveerdeepika #treanding #yqbhaijan #rekhta #urduhindi_poetry #rubai mohabbat❤ #bimaari Mr Ismail Khan (गुमनाम राइटर) कवि आलोक मिश्र "दीपक" Dilip Makwana Pooja Udeshi silent_soul_

2b7cfbea7f64df0e70dcd9af06795f8d

Ana

ख़ामोशी को चुनना कोई भी तो सरल बात नहीं हैं
कहना सुनना चलने दो ज़िन्दगी बस इक रात नहीं हैं

©Ana
  #DiyaSalaai#Raat #Jindagi #Trending
2b7cfbea7f64df0e70dcd9af06795f8d

Ana

इक दफ़ा 
सोचना क्या गुज़री होगी दिल पर
जब तार तार हुई उसकी मोहब्बत

दिल भी टूटा और खनक भी न आयी
इक मुस्कान के पीछे सब कुछ छुपाये

खुद से लड़ती रही वो मरती रही वो
अपने अंदर ही अंदर घुटती रही वो

ना हसने की हिम्मत न रोने की फ़ुर्सत
कोई ना अपना ना अपनी हैं क़िस्मत

मर भी ना पाए जिया भी ना जाये
कहीं किसीको कोई शक़ ना हो जाये

उठ्ठी उंगलियां उस पर भी थी मग़र
मोहब्बत से करती कैसे मुखफिलत

ना कहने को कोई ना सहने को कोई
जिसे जाना अपना वहाँ अस्मत खोई

अना नहीं बुज़दिल, कमज़ोर नहीं हैं
गिरकर उठेगी लड़ेगी डटेगी बढ़ेगी

मंजूरी ख़ुदा की ये उसीका लिक्खा है
जाना हैं शायद की क़िस्मत वही है

©Ana #Nightlight #yqbhaijan #urdu #urduadab #urduhindi_poetry #Dil #Dhokha
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile