Nojoto: Largest Storytelling Platform
amankeshri1956
  • 173Stories
  • 0Followers
  • 5Love
    0Views

Aman

  • Popular
  • Latest
  • Video
2be8af4d1d9c996767980ba355a908ba

Aman

क्या रह जाता है लोगों के दरमियां
कुछ का प्यार,तो कुछ का नफरत,
कुछ लोगों के गिले,तो कुछ के सिख्वे!

आसान शब्दों में लोग समय के साथ
खुद के जज्बातों में उलझ जाते हैं,
कुछ को जख्म जिस्मानी सा होता हैं
या यूं कहे की भर जाता हैं,
तो कुछ मुझ सा उस एक गहरे जख्म को लिए
अपनी एक उम्र निभाने की कोशिश करता हैं

जो जीत जाए इस खेल में
उसे जीत जाने का गुमान है,
और जो हार जाए
उसे सच्चे इश्क का गुमान रह जाता है!!

2be8af4d1d9c996767980ba355a908ba

Aman

वो कल भी मेरा नहीं थी
और वो आज भी मेरी नहीं है!
वो कल भी मुझे पसंद थी
और वो आज भी मुझे पसंद है,

मेरा हो जाना भी कितना बदगुमान है
मेरा ना होने से ही उन्हें शोहरत है,

मैं भी क्या पागल हूं,
उनका दूसरा नाम मेरी मोहब्बत से है
और मेरा दूसरा नाम उनके नफरत से है!

2be8af4d1d9c996767980ba355a908ba

Aman

तुम जो हो साथ मेरे
अब ये जख्म भी भर जायेंगे



मगर चलो अच्छा ही हुआ,
अब ये वहम भी टूट गया
हां जख्म हरे ही थे !

2be8af4d1d9c996767980ba355a908ba

Aman

शहर छोड़ना लाज़मी है फरहाद
मगर कैसे मैं मान लूं इसे सुकून का राह 
मुर्शीद,
फिर वो ही बेचैनी,फिर वो ही दीवानापन
फिर क्या तुम , और क्या हम !
 Hmmm

Hmmm

2be8af4d1d9c996767980ba355a908ba

Aman

ख्वाब सजते रहेंगे यूं ही हर पल
मगर असलियत भला मेरा कब हुआ है

जो  किसी का रहा था इंतजार
अब हर कतरा गम में डूबा सा है दिल का

जो लगा वो मेरा हुआ,
जाने क्यू महसूस कुछ खंजर सा हुआ

होश में होना और फिर भी ना होना
खेल अजीब है
मोहब्बत है, इश्क है, शोक है या गुनाह है
या सिर्फ एक रोग है !

 🥀

🥀

2be8af4d1d9c996767980ba355a908ba

Aman

क्या सारा मसला मेरा गलतफहमी ही था ?
या कुछ गलत तुम थे ही नहीं !

2be8af4d1d9c996767980ba355a908ba

Aman

मैं ये आसमां,ये ज़मीं,ये चांद को क्या निहारू
मेरा मन तो तुम्हे प्यार से देखने से
 खुश होता है ना!

2be8af4d1d9c996767980ba355a908ba

Aman

कई ख्वाब है देखे हुए
जो अब बेमतलब से दिखते है
आखिर खुदको खोया है जहां
उनमें से खुदको निकालना भी तो है
कुछ ख्वाबों का कत्ल जरूरी है
कुछ को भूल जाना ,
तो कुछ में खुद को मार देना भी 
सही है!
मैं ये ही होने का इंतजार करता रहा
और इंतजार में बे मौत मारा गया! इंतजार

इंतजार

2be8af4d1d9c996767980ba355a908ba

Aman

कभी कभार जिंदगी कितना
 थका देती है ना!
बस मन करता है खत्म हो जाए
ये जो भी है
जज़्बात, प्यार , दर्द या ये वक्त
 या यूं कहे जिंदगी से
नफरत सी है अब!!

2be8af4d1d9c996767980ba355a908ba

Aman

मेरा ना होना भी तो 
तुम्हारा एक ख्वाहिश था ना
गुस्से में ही सही मगर
कहने पर तो कोई अफसोस ना था
बस अब उस हिस्से की खुशी 
को पाने पर भी
मुझे क्यूं ये खौफ खाए जा रहा है
जब खो ही दिया है अजीज को
तो दिल को अजीज है ही क्या 
खोने का खौफ भी है
मगर खोने को क्या है 
ये खबर भी नहीं ! !
     Hmm

Hmm

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile