Nojoto: Largest Storytelling Platform
satyavrat6356
  • 127Stories
  • 25Followers
  • 1.2KLove
    49.6KViews

सत्यव्रत

अकेला रहने का आदी हूं न फेक हूं न फसादी हूं पथिक हूं मैं सत्य पथ का स्वयं में ही व्यस्त हूं।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

असहमति यानि एक चीज तय है वो है द्वंद 
जब असहमति होती है तब द्वंद होता है।
असहमत होना यानि विचारों का मेल न खाना ,
हम असहमति को उपेक्षित करके द्वंद से बच सकते हैं।
यानि किसी व्यक्ति की गलतियों की उपेक्षा करें ,उतना ध्यान मत दें 
और अगर हम गलत हैं थोड़ा गलती को स्वीकार कर लें ।
कोई जो हमारी गलतियों
को बता रहा है तो उसका भी सुन लें।

ऐसा करने से परस्पर द्वंद से बच सकते हैं।

©सत्यव्रत #lifequotes 
#nojohindi 
#2025status 
#Quotes
2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

जिसकी गोद में माता गंगा हैं
और चांद पर लहराता तिरंगा है।
'सत्यमेव जयते' जहां का नारा है
वह प्यारा देश हमारा है।

गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
🇮🇳

©सत्यव्रत #IndianRepublic
#satyavrat
2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

"I realized my inner fire roared,
 but it burned brighter for others 
while I always stood in its shadow."


मैने महसूस किया है कि मेरे अंदर 'आग' हमेशा धधक रही थी 
लेकिन इसकी लौ दूसरों को रौशन करने में व्यस्त थी, 
जबकि मैं इसकी छाया में हमेशा खड़ा रहा।

©सत्यव्रत #Fire 
#innerfeelings 
#satyavrat
2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

Person's Hands Sun Love 
शरीर में कुछ कमी हो गई है यूं,
अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा हूं क्यूं ,
मुझको चाहिए केवल विटामिन 'U'
❤️

©सत्यव्रत #sunlove
#Her 
#satyavrat 
#2025status
2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

White 

People do the postmortem of others' character 
and glorify their own values.


लोग दूसरों के चरित्र का पोस्टमार्टम 
और अपने संस्कारों का महिमामंडन करते हैं।

©सत्यव्रत #sad_quotes  Extraterrestrial life

#sad_quotes Extraterrestrial life

2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कुछ लोग चालाकियां करते हैं ।
वो जानते हैं फिर भी न जानने का दिखावा करते हैं।
वो सोचते हैं कि हम आगे आगे क्यों कुछ करें ,
शुरुआत सामने वाला ही करे 
फिर हम भी पीछे से आ जाएं ।
अगर सब कुछ सही रहा तो ठीक,
 वरना हम तो शुरुआत नहीं किए थे ;
ये कहने का मौका मिले।

वो ऐसा क्यों करते हैं?

एक तो वो लोग अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं  ।
दूसरे वो लोग जो किसी को उलझा कर उनको धोखा देना चाहते हैं।

©सत्यव्रत #SunSet
#satyavrat
2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

पता है कभी कभी न जैसे हम होते हैं वैसा लोगो को नहीं दिखाते हैं।
लेकिन जैसा हम लोगों को दिखाते हैं न वैसे बिल्कुल नहीं होते।
हम समाज में रहकर सीखते हैं
हमको क्या दिखाना चाहिए क्या नहीं।
हम अपने व्यक्तिगत सुख को तो दिखाते हैं
लेकिन दुख नहीं।
हम अपना गुस्से वाला रूप दिखाते हैं ,
लेकिन हमारे अंदर का प्यार नहीं
हम समाज को बताते हैं कि हम बेपरवाह हैं,
लेकिन वास्तव में हमें परवाह होती है।
हम कहते हैं कि हम मर्द हैं,
लेकिन हमारे अंदर भी दर्द है।
हम दुनिया के सामने बनते हैं बहुत गंभीर
लेकिन हमारे पास होता है शान्त मन
हम अपने शरीर को बताते हैं  बहुत कठोर
लेकिन हमारे  पास होता है कोमल हृदय

©सत्यव्रत #alone
#satyavrat
2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हमको एक चीज है बिल्कुल नापसंद
वो है करना तमाशे 
मुझे बुरा लगता है जब कोई आपसी बात को
व्यक्तिगत न रखकर दस जगह फैलाता है।

कोई किसी की भावनाओं को 
तमाशा बनाता है
इसका मतलब वह उसके  विश्वास को तोड़ता है
उसके सम्मान को नीचा दिखता है
अगर किसी को चाहते हो कि बुरा न लगे ,
उसका विश्वास न टूटे ,
उसको शर्मिंदा न होना पड़े ,
तो उसकी बात को अपने तक रखना चाहिए
 सार्वजनिक तमाशा ठीक नहीं होता।

©सत्यव्रत #SunSet
#satyavrat
2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

White you are only sin90
whch i love tan 90
without u i become cos90

©सत्यव्रत #good_night
2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

White कर दिया गलती मैने....

मेरा मन मुझे दिखावापन  करने नहीं देता
उसको फ़रेब नहीं आता 
वो बड़ा मासूम है सच को जल्द ही कह देता 
मेरा मन शायद परिणामों पर जल्दी है जाता

अच्छा हो चाहे हो बहुत ही बुरा
मुझे बाद में उस परिणाम से डर भी नहीं लगता
 चाहे शर्मिंदगी हो ,खुशी हो या हो  दुख गहरा
 सीख गया हूं सबक आज गलती भूल से नहीं कर सकता।

©सत्यव्रत #good_night
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile