Nojoto: Largest Storytelling Platform
praveensingh9511
  • 17Stories
  • 185Followers
  • 206Love
    4.5KViews

Praveen Singh

सच में मै कोई लेखक नहीं हु.......हा वो जुबान जरूर लिखता हु जो औरों के दिल को छू जाये....

  • Popular
  • Latest
  • Video
2d431741c83607bba666f247f9b80738

Praveen Singh

एक दीन अल्फाज और जज्बात् मे बहस हो गयी,
अल्फाज बोला मैं जिंदगी का जरूरी हिस्सा हूँ,
मेरे बिना कोई कुछ कर ही नहीं सकता,
तो जज्बात् बोला मैं जिॆदगी का अनमोल किस्सा हुं,
मेरे बिना जिंदगी का कोई एहसास ही नहीं,
तब एक बेवफा से पुछा तो बड़ा लाजवाब जवाब मिला कि जिसके अल्फाज् कि किमत नहीं उसके जज्बात् क्या #cost of love
#Heart break Love

#cost of love #Heart break Love

2d431741c83607bba666f247f9b80738

Praveen Singh

जीवन का सच्चा साथी हमारा शरीर और आत्मा है।
अगर यह साथ नहीं तो कोई पास नहीं....
मैंने आजाद कर दिया हर वह रिश्ता; हर वह इंसान जो सिर्फ अपने मतलब के लिए था..... #freedom of love

#Freedom of love

2d431741c83607bba666f247f9b80738

Praveen Singh

गुलाब से लाल रंग चुराना 
थोड़ी उसमें धूप मिलाना 
आसमां का नीलापन
नये हरे पत्तों का यौवन 
हो ढलते शाम की लालिमा
और उसमें प्रेम की भंग मिलाना
कुछ ऐसे मुझपर अपना नशा चढ़ाना   
सुनो , ऐसे तुम मुझे रंग लगाना । #holy
#festival of coulor

#Holy #Festival of coulor

2d431741c83607bba666f247f9b80738

Praveen Singh

जो भी शर्तों पर आधारित है, वह प्रेम नहीं है।मूल रूप में, प्रेम का अर्थ हैः पसंदों और नापसंदों से ऊपर उठ जाना।जिस व्यक्ति के अंदर स्वयं को खोने का डर नहीं है, जो इससे मुक्त हो चुका है, वही प्रेम को जान सकता है, वही प्रेम बन सकता है। #Real mean of Love
#Real defination of Love
#Real Happines of Love
#Real Sorrow of Love

#Real mean of Love #Real defination of Love #Real Happines of Love #Real Sorrow of Love #thought

2d431741c83607bba666f247f9b80738

Praveen Singh

आज अचानक से कोई घबराहट है
पता नहीं क्यों मायूसी की आहट है

मैं तो अनजान हूँ दुनिया के चोंचलों से
बस उम्मीदों के बोझ से शिकायत है

कई सवालों से ज़हन में कश्मकश है
जाने किस बेचैनी की सुगबुगाहट है

सोचा था कि मिलने से खुशनसीबी होगी
पर ये तूफ़ान के पहले की सरसराहट है
 ...... #ek azeeb si awaaz hai jo kuch kah jaati hai......

#Ek azeeb si awaaz hai jo kuch kah jaati hai...... #Life_experience

2d431741c83607bba666f247f9b80738

Praveen Singh

I am back after some years. hi
all of you.....my dear all followers.
thx again nojoto.

hi all of you.....my dear all followers. thx again nojoto.

2d431741c83607bba666f247f9b80738

Praveen Singh

i have pain.......its very coataly gift.....

i have pain.......its very coataly gift.....

2d431741c83607bba666f247f9b80738

Praveen Singh

गुजार दिये होंगे तुमने कई दिन महीने साल,
जिसे काट न सकोगे वो एक रात मैं हूं,
कि होगी गुफ्तगु तुमने कई दफा कई लोगो के साथ,
दिल पे लगेगी वो एक बात मैं हूं,
भीड़ मे तन्हा जब खुद को पाओगे तुम,
अपनेपन का एहसास करा दे वो एक साथ मैं हूं
गुजारे होंगे तुमने कई हसीन लम्हें सब लोगो के साथ,
जिसे भुला न पाओगे वो एक याद मै हूं ..........................no word

..........................no word #story

2d431741c83607bba666f247f9b80738

Praveen Singh

तुम और बातें फिलहाल तों युं हैं के कुछ कर नहीं सकते ,
तेरे बिन ही मरना होगा साथ मर नहीं सकते,
सुखे से पत्ते हैं एक टहनी पे लगे ,
किस्मत तो देखो झड़ नही सकते,
फिलहाल तो यु हैं के कुछ कर नहीं सकते.. #filhaal........

#filhaal........

2d431741c83607bba666f247f9b80738

Praveen Singh

आप किसी को अपना बनाने से ज़्यादा
उसके बनने की कोशिश में हार जाते हैं #Try#
#some story for You......me
@

#Try# #Some story for You......me @

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile