Nojoto: Largest Storytelling Platform
pinkymishra3297
  • 87Stories
  • 18Followers
  • 776Love
    663Views

Pinky Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

Nature Quotes सच कड़वा होता है और 
सच को अगर प्यार से बोला जाए तो
 रिश्ते में दरार नहीं रिश्ते में प्यार बढ़ जाता है

©Pinky Mishra #NatureQuotes
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White इस दुनिया में हर चीज दोबारा से जन्म ले सकती है
 हर किसी की नई शुरुआत होती है
 पर भरोसा ऐसा शब्द है जो अगर एक बार टूट गया तो वह कभी दोबारा जन्म नहीं ले सकता

©Pinky Mishra
  #Moon
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White इस दुनिया में हर चीज दोबारा से जन्म ले सकती है
 हर किसी की नई शुरुआत होती है
 पर भरोसा ऐसा शब्द है 
जो अगर एक बार टूट गया तो वह कभी दोबारा 
जन्म नहीं ले सकता नहीं ले सकता

©Pinky Mishra #sunset_time
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White Do not get involved in the game of comparison, because there is no end to this game, where the comparison begins, from where the joy and belongingness end.

तुलना के खेल में मत उलझो, क्योंकि इस खेल का कोई अंत नहीं, जहां तुलना की शुरुआत होती है, वहीं से आनंद और अपनापन ख़त्म होता है 

✍✍✍✍✍

©Pinky Mishra #Couple
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White 
#विषय - चमक रहे सितारे
#दिनांक- 14/05/2024

हां चमक रहे गगन में सितारे
रात की चांदनी में आसमान के आंचल में 
चमक रहे सितारे ...!
चलो हम भी बने इस धरती के चमकते सितारे 
कुछ ऐसा कर जाए 
सदियों तक कोई हमें ना भूल पाए..!
इस सुंदर सी धरा पर प्रेम की एक बगिया लगाए...!
 अपने व्यवहारों से चमन में सुंदर फूल खिलाए..!
 जिसकी सुगंध से अपने घर आंगन को महकाएं  ...!
बांटे अपने और अपनों को मधुरता और नैतिकता का बीज ..!
कमी नहीं इस स्वर्ग सी  धरा पर किसी बात की...!
 बस जो निश्चल सितारे आसमान में चमक रहे वैसे ही 
इस धरती की भी लालसा है जो इसके चमन में भी वही सितारे चमके ...!
तो सोचा आज एक प्रण करें पहले खुद को बदले 
और अपने इस व्यवहार के मिठास से औरों को भी बदले ..!
ताकि उस आसमान के सितारे के जैसे इस धरा पर भी चमके सितारे प्यारे प्यारे ...!


✍🏻✍🏻

©Pinky Mishra
  #Night
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

परिस्थितियों ने मुझे इतना बलवान बना दिया है कि 
अब  ऐसा लगता है कि 
रिश्ते बाजार में नहीं मिलते 
रिश्ते जो सच्चे हैं 
उनको बचा कर रखो 
नए रिश्तों को बनाने के लिए 
पैसे खर्च करोगे तो भी
 रिश्ते नहीं बनेंगे 
क्योंकि रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं 
यहां पर तो सिर्फ मतलब के लिए लोग साथ निभाते हैं
   बेजुबान जानवरो  को रिश्तो का मतलब पता है जो
 बहुत ही अनमोल है तुम उनको एक दिन खाना खिलाओ वह दस  दिन तुम्हारे दरवाजे पर आकर के हाजिरी लगाएंगे 
और इंसान अगले दिन ही भूल जाएगा ....!

©Pinky Mishra #lightning
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

एक वृत्त ही  ऐसा आकार है
 जो घुम ~ फिर के वापस जुड़ जाता है
 रास्ते में उसके कोई रुकावट नहीं आती 
ठीक दुनिया भी वैसी ही है
 इंसान जो पहले करता है वापस उसी जगह पर
 आकर के खड़ा हो जाता है 
इसलिए अपनी वास्तविकता को जानते हुए 
हमेशा अपने विचारों से स्पष्टवादी बनना 
अति आवश्यक है अन्यथा जिंदगी  
वृत्त की तरह  घूमती रहेगी ..!

©Pinky Mishra #Tulips
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

एक वृत्त ही  ऐसा आकार है 
जो घुम ~ फिर के वापस जुड़ जाता है
 रास्ते में उसके कोई रुकावट नहीं आती
 ठीक दुनिया भी वैसी ही है
 इंसान जो पहले करता है वापस उसी जगह पर 
आकर के खड़ा हो जाता है
 इसलिए अपनी वास्तविकता को जानते हुए
 हमेशा अपने विचारों से स्पष्टवादी
 बना ही अति आवश्यक है
 अन्यथा जिंदगी  वृत्त की तरह  घूमती रहेगी ..!

©Pinky Mishra #Hope
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

जग ढूंढे कंकड़-कंकड़ में शंकर जानता नहीं तू मन में रहता बिंदु ज्योति बनकर ...!
मेरी आत्मा जब भी करे तेरे दर्शन तू प्रकट हो जाता बनकर ज्योति बिंदु ...!
जैसा तेरा स्वरूप वैसा मेरा स्वरूप,
 ना कहीं छाव ना कहीं धूप ...!
हृदय में तुझको रख लूं ऐसा है तेरा निर्मल स्वरूप ....!
जब जब ये मायावी दुनिया मुझे सताती ,
तुझे याद करके मेरे सारे कष्ट दूर हो जाते...!
मन कहता बार-बार रख लो शिव पिता को हृदय के संसार में...!
 ढूंढ रही दुनिया भटक रहा मन अचार्य-विचार में
 तेरे आने के स्वागत की तैयारी में पेड़ पौधे से भांग धतूरा नोच रहे...!
 तुझे चढ़ाने को कांटे बाबुल के ढूंढ रहे ...! तूने कहा विकारों की सारी पोटली दे दो मुझे ...!
जग वालों ने विकारों की पोटली तो ना दी तुझे,
 बस विकार भरे भांग-धतूरे तुझे चढ़ा दिया  मेरे भोले भंडारी को....!
जीती रही दुनिया इस गम में भोले को पसंद है भांग के गोले ...!
जान लो जगवासी शंकर रहते उनके ध्यान में मगन जो है शिव भोले भंडारी ..!

©Pinky Mishra #mahashivaratri
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra


It is human nature 
to not learn good things very quickly 
and to learn bad things quickly,
 hence try to keep your children away 
from such bad things and bad company.

©Pinky Mishra
  #Mulaayam
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile