Nojoto: Largest Storytelling Platform
praveenjain4283
  • 712Stories
  • 2.3LacFollowers
  • 73.9KLove
    34.7LacViews

Praveen Jain "पल्लव"

अंतर मन जब हो उदास , कीजिये पल्लव की कविता का रसपान।

https://www.youtube.com/channel/UCkX46sY3opWriL7myxHxrFQ

  • Popular
  • Latest
  • Video
2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
चिंगारी सुलगती रही सन चौबीस में
तन मन सब के झुलसे है
धर्म के नाम पर अधर्म होता
मानवता के मापदंड टूटे है
एक अक्स में सबको ढाले
 तन्त्रो के कहर कौमो की एकता तोड़े है
घर परिवार दहशत में पलते
घोड़े शासन ने अराजकता के छोड़े है
दर्दनाक मोड़ पर आमजन है
उनकी क्षमताओं पर पूर्णविराम
भूख गरीबी की आग 
भारत मे सुरसा की तरह भड़की है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Sad_shayri घोड़े शासन ने अराजकता के छोड़े है

#Sad_shayri घोड़े शासन ने अराजकता के छोड़े है #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

Unsplash पल्लव की डायरी
नजाकत खोट दिलो मे डाल रही है
 सोहरत की गारंटी लेकर
मोहब्बते अब दौलतों में नहा रही है
थम गया इश्क का पागलपन
नजरिया दिलो का बदल रहा है
महंगा हो गया दिल लगाना 
 गरीबो पर सितम प्यार ढहा रहा है
दिल भर जाने पर 
हर्जाना करोड़ो पर जा रहा है
मालामाल हो चला इश्क
बाजारबाद के इस दौर में
चोट सच्चा प्यार खा रहा है
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #lovelife चोट सच्चा प्यार खा रहा है

#lovelife चोट सच्चा प्यार खा रहा है #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
दीवालें बस कलेंडर बदलती
दिन महीना साल गुजर जाते है
जीवन एक पहेली की तरह है
उलझन में हम सब उलझ जाते है
आईने के समाने जब चेहरा लाते
झुर्रियों के बल उम्र गवाते है
आंकलन अगर करे बीते वर्षों का
पाने से ज्यादा गवाते है
बहकते रहते इस कालचक्र के हाथों में
कठपुतली भर जैसे नाच नचाते है
                                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #worldpostday दीवालें बस कलेंडर बदलती

#worldpostday दीवालें बस कलेंडर बदलती #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
जोश और जुनून को लेकर
युवाओं का संघर्षो भरा जीवन है
अध्ययन और हुनर पनपे
हकीकतो से जूझता जुझारूपन है
कितने अवरोधों भरा सिस्टम है
एग्जाम पर माफिया होते हावी
संकट पेपर लीकेजो का है
सपने टूटते धनबल पर
सड़को पर युवा दल है
झड़पे पुलिस से होती
घायल तन मन है
सत्ताओ के हाथों युवाओं का
 होता भविष्य कत्ल है
                                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #lostinthoughts सत्ताओ के हाथों युवा के भविष्य का होता कत्ल है

#lostinthoughts सत्ताओ के हाथों युवा के भविष्य का होता कत्ल है #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

Google पल्लव की डायरी
वैश्वीकरण के दौर में
भारत को विश्व की धारा से जोड़ा था
आमजन भी मुख्यधारा में आये
सबकी सम्पन्नता का द्वार खोला था
वित्तमंत्री रहे हो या प्रधानमंत्री
लोहा अपनी नीतियों का मनवाया था
कम बोलते थे पर
मनमोहन सिंह ने आर्थिक सम्पन्नता से
विश्वपटल पर झंडा भारत का गाड़ा था
याद रहेंगे युगों युगों तक
गैर राजनीतिक के रूप में प्रधनमंत्री
धरोहर इतिहास की कहलायेंगे
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Manmohan_Singh_Dies धरोहर इतिहास की कहलायेंगे

#Manmohan_Singh_Dies धरोहर इतिहास की कहलायेंगे #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
मनसूबे किया है
जंगल जहाँ को बना देंगे
सभ्यसमाज की हिला दी शिला
खोदकर बुल्डोजरो से सब कुछ
इंसानियत की मिशाल बुझा देगे
धर्म की आड़ में लूटकर
भिखारी जनता को बना देंगे
बजट तक नही होता इंतजार
हर महीने दाम बढ़ा देगे
सरकार हो गयी बनिया की दुकान
नफा नुकसान की भरपाई में
कोई भी फार्मूला लगा देंगे
                                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #good_night बजट तक नही होता इंतजार

#good_night बजट तक नही होता इंतजार #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
दिल दिल्ली का जीतने
पलक फावड़े बिछा रहे है
कुछ दाने डालकर सियासी
मछलियां जाल में फ़ँसा रहे है
तड़पायेगे पाँच साल 
जीना मुहाल कर देंगे
निबाले होंगे मेहनत के
लेकिन टेक्ट पर टेक्ट लगाकर
फ्री फ्री का सूद सहित बसूलने लगेगे
हाँफती दिल्ली प्रदूषण से गन्दे पानी से लबालब है
पसरी गन्दगी गली गली में कूड़े के पहाड़ों आबाद है
थमती सांसे रोगो से जिंदगी जीने का ना समाधान है
वोटो की फसल काटने,बहकावे के सियासतों के दाँव है
                                                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #smog वोटो की फसल काटने,बहकावे के सियासी दाँव है

#smog वोटो की फसल काटने,बहकावे के सियासी दाँव है #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
दायरे में हम सब,
गब्बर सिंह टैक्स के आ रहे है
एक ही तरह की चीज पर
कई दर जीएसटी की लगा रहे है
खूब निकाला है लूट का फंडा
इस्तेमाल का तरीका देखकर
लोगो की निजी जिंदगी में झांक रहे है
गरीबो का पोपकोर्न  मेला ठेला का शौक
अठारह परसेंट लगा कर सता रहै है
                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #quotation इस्तेमाल का तरीका देखकर,टैक्ट लगा रहे है

#quotation इस्तेमाल का तरीका देखकर,टैक्ट लगा रहे है #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
हर युग मे चलन व्यवस्था का बदला है
कभी समाजिक व्यवस्था का चलन
कभी पंचायते न्याय करती थी
राजा रजवाड़े सब आये और गये
मगर नैतिकता मूल रूप से सर्वोपरि रहती थी
अब लोकतंत्र और संसदीय परम्परा है
प्रतिनिधि सब जनता के होते है
नीयत और सेवा का भाव हो तो
कोई भी व्यवस्था सफल हो सकती है
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Likho नीयत और सेवा का भाव हो तो

#Likho नीयत और सेवा का भाव हो तो #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
वातावरण दूषित,
व्यबस्था मन को कसौटती है
आपाधापी मची है जीवन मे
खुराक मिलावटी और जहरीली मिलती है
खिले है व्यसन के द्वार
इनकी लतो से जीडीपी सरकारों की बढ़ती है
डिप्रेशन और निराशा के अधीन जीवन
जो रोगो को आमंत्रण देती है
स्वस्थ रहना अब दूर की कौड़ी हो गया
बीमारियों से कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती है
                                               प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Health बीमारियो से कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती है

#Health बीमारियो से कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती है #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile