Nojoto: Largest Storytelling Platform
prafulbhavsar1117
  • 45Stories
  • 20Followers
  • 439Love
    184Views

@Praful_Bhavsar_official

Instagram | @praful_bhavsar_official

  • Popular
  • Latest
  • Video
2e558f4f8409720ffbf755de57061049

@Praful_Bhavsar_official

तेरे बगेर किसी ओर को देखा नही मैने
सुख गया वो तेरा गुलाब, मगर फेका नही मेने।
.
एक उम्र है जो बितानी है उनके बगेर
ओर एक लम्हा है जो मुझसे संभाल नही जाता।
.
राते सिर्फ सर्दियों में लम्बी नही होती जनाब
किसी को शक है तो इश्क कर के देख लो।
.
मिलो का सफर पल भर में बर्बाद हो गया
जब उन्होंने कहा कहो कैसे आना हुआ।
.
कभी फुर्सत मीले तो यह जरूर बताना 
वोह कोनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके।
.
ए दिल तू क्यों रोता है 
ये दुनिया है यहां एसा ही होता है।

©@Praful_Bhavsar_official #LookingDeep #prafulbhavsar @prafulbhavsar_official
2e558f4f8409720ffbf755de57061049

@Praful_Bhavsar_official

के उसने दर्द इतना दिया की सहा न गया
उनकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया।
.
आज भी रोता हु उसे दूर देख कर के
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया।
.
के हर वक्त तेरी आने की आस रहती है
हर पल तुझ से मिलने की प्यास रहती है।
.
सब कुछ है यहा बस तू नही
इस लिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।

©@Praful_Bhavsar_official #Hopeless #prafulbhavsar @prafulbhavsar_official

#Hopeless #prafulbhavsar @prafulbhavsar_official #कविता

2e558f4f8409720ffbf755de57061049

@Praful_Bhavsar_official

आप की नशीली यादो में डूब कर,
 हमने इश्क की गहराई को समजा,

आप तो दे रहे थे धोखा 
ओर हमने जान कर भी,

आपको बेवफा न समजा।
.
प्रफुल भावसार #prafulbhavsar 

#Love
2e558f4f8409720ffbf755de57061049

@Praful_Bhavsar_official

प्यार करनेका हुनर हमे आता नही।
इसलिए प्यार की बाज़ी हार बैठे ।
हमारी जिंदगी से उन्हें बहुत प्यार था।
शायद इसीलिए वो हमें जिंदा ही मार गए।
             
                     - प्रफुल भावसार #prafulbhavsar 

#MichaelJackson
2e558f4f8409720ffbf755de57061049

@Praful_Bhavsar_official

#prafulbhavsar
2e558f4f8409720ffbf755de57061049

@Praful_Bhavsar_official

मोत को तो बेवजह बदनाम कर रखा है। 
अकसर मोहब्बत में जनाजे उठते देखे है।
.
कोन कहता है मोत एक बार आती है।
दिल टूट जाय तो बार बार आती है।
.
ये एक तरफ़ा मोहब्बत भी अजीब होती है।
जमानत मिलने पर भी उम्र कैद होती है।
.
हम तो किताब थे, किताब ही रह गए।
वो तो कहानी थी इस लिए बदल गयी।
.
कोई सुलाह करादे जिंदगी की उलझनो से,
बड़ी तलब लगी है आज मुस्कुराने की...
...
प्रफुल भावसार #prafulbhavsar #hindishayrilover 
#BoneFire
2e558f4f8409720ffbf755de57061049

@Praful_Bhavsar_official

#prafulbhavsar
2e558f4f8409720ffbf755de57061049

@Praful_Bhavsar_official

मेरी जिंदगी भी बंद मुठी में भरी रेत जैसी है।
जिसे जितना समेटना चाहू उतनी ही फिसल जाती है।
.
लोग मेरे पहने नकाब को ही मेरी जिंदगी समज बैठे है।
इन नकाबों के पीछे छुपी मेरी दर्द भरी जिंदगानी है।
.
अक्सर लोगो से सुना है, कमजोर ही खुदखुशी किया करते है।
कभी खुद भी कोशिश करके देख लो, जवाब मिल जाएगा।
.
थक चुका हूं में दर्द अपने छिपाते छिपाते ।
ता उम्ब्र निकली जा रही है, एक खुशी की तलाश में।
.
वक्त बड़ा जालिम होता है साहब,
तजुर्बा दे कर मासुमियत छीन लेता है।
.
यू चेहरे पर उदासी न ओढ़िये साहब। 
वक्त जरूर मुश्किल का है,पर कटेगा मुस्कुराने से ही।
 -प्रफुल भावसार

©@Praful_Bhavsar_official #prafulbhavsar #lifeexperiences 

#Book
2e558f4f8409720ffbf755de57061049

@Praful_Bhavsar_official

क्या खूब कहा है।किसीने
ये तिरंगा हवाओ से नही
जवानों की सासो से
लहराता है। #prafulbhavsar #15august
2e558f4f8409720ffbf755de57061049

@Praful_Bhavsar_official

गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नही होती, 
सच्चे प्यार में कभी तन्हाई नही होती,
 मगर प्यार जरा सभल कर करना प्यार 
के जख्म की कोई दवा नही होती।
प्रफुल भावसार... #prafulbhavsar  #_praful_bhavsar_official
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile