Nojoto: Largest Storytelling Platform
jishantansari9008
  • 111Stories
  • 72Followers
  • 961Love
    41.8KViews

Jishant ansari

कलमकार✍️ ज़िंदगी एक कविता है , और में काव्य प्रेमी

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2e561041053cc8e65fd436dbec315c79

Jishant ansari

# feelings

# feelings #Poetry

126 Views

2e561041053cc8e65fd436dbec315c79

Jishant ansari

अदा , काजल , झुमके , ये निगाहें मौला
ये मौसम , ये पतझड़ , ये सर्द हवाएं मौला

ये  माथे की बिंदी , ये पैरों में पायल , 
ये नादान सी लड़की कोई  बचाये मौला

जिशान्त अंसारी

©Jishant ansari #Couple # love

#Couple # love #Love

15 Love

2e561041053cc8e65fd436dbec315c79

Jishant ansari

तेरे इश्क में  हम निकाह पढ़ेंगे 
तो कभी सात फेरे भी होंगे 

जो कभी तुमने कहा नही मुझसे
वो लफ्ज होंठो पर ठेरे भी होंगे 

हमे इल्म है तुम कितना रोई हो इश्क में 
यू ही तो नही आंखों पे काले घेरे होंगे 

और मेरे आंसुओ से पहचान लेना मुझको
इस जमाने की भीड़ में हजारों चेहरे होंगे

होगी रुखसती जब घर से तुम्हारी
अच्छी हैं जोड़ी लोग यही कह रहे होंगे

©Jishant ansari #Hum

15 Love

2e561041053cc8e65fd436dbec315c79

Jishant ansari

लिखे तुम्हे हर लफ्ज़ खास है ना 
रहा जो हर पल दूर वो पास है ना 

झूकी की नजरों से जब देखा तुमने हमको
शायद यही इश्क का एहसास है ना

©Jishant ansari

41,414 Views

2e561041053cc8e65fd436dbec315c79

Jishant ansari

छूकर तुन्हें पाना मकसद नही मेरा 
दूर से देखना इबादत हैं मेरी

©Jishant ansari #lovetaj

9 Love

2e561041053cc8e65fd436dbec315c79

Jishant ansari

चेहरे पर उदासी आंखों में नमी है आज 
सब कुछ है मेरे पास तेरी कमी है आज 

साहिल पर खड़ा दरिया खोज रहा था मैं
हमे मालूम ना था दरिया जमी है आज

एक हूजूम में था सब कुछ अपना है मेरा
ये भ्रम भी टूटा तो जिंदगी हँसी है आज 

कितना हँसता था वो चेहरा तुम्हे मालूम है ना 
ना जाने क्यों आँखों मे उदासी बसी है आज

अपनो ने मुंतशिर करे हैं कई सवाल मेरे
इन्ही सवालों में जिंदगी फसी हैं आज

जिन राहों से कभी वाकिब न थे हम 
उन्ही राहों पर आकर जिंदगी थमी हैं आज

©Jishant ansari

37 Views

2e561041053cc8e65fd436dbec315c79

Jishant ansari

तुम्हें लिखते हैं , मिटा देते हैं हम
मिटा देते हैं तो आँखे भीगा लेते हैं हम

हमें इल्म है की तुम जा चुकी हों कंही दूर
फिर कब्र के सिरहाने बिस्तर बिछा लेते है हम

खुदा हाफिज है मेरे गमो का शायर 
हस्ता चेहरा हैं गमो को छिपा लेते हैं हम

आंखे बंद करते तो तेरा चेहरा नज़र आता
करते हैं सजदा , सर झुका लेते हैं हम

ये सर्द हवाएं तुम्हारे आने की मुंतसिर हैं 
इसी आसरे में सारे दिये बुझा लेते हैं हम

बीमार ए मर्ज ना थी हमे जानिब
फिर भी हकीमों को दिखा लेते है हम

तुम्हारी यादो से गुफ्तगू की हैं हमने
अहसासो को करीब में बिठा लेते है हम

©Jishant ansari

47 Views

2e561041053cc8e65fd436dbec315c79

Jishant ansari

हाँ में भी रोता हूँ , 

अक्सर में लोगो के सामने हस्ता ही रहता हूँ , शायेद यही कारण हैं मैं कभी किसी के सामने नहीं रोता हूँ । क्योंकि मुझे लोगो को हस्ता देख के उनकी आंखों में जो मेरे लिए प्रिम दिखाई देखता है वो मुझे रोने देता ही नही है , पर में भी रोता हूँ जब खुदको अकेला पाता हूँ , रोता हूँ मै जब जिम्मेदारीयो के चलते मेरा बचपन खोता देखता हूँ।अक्सर में तब रोता हूँ जब कभी में किसी के रोने का कारण बनता हूँ ।
                                  ये जरूरी नही होता कि जो इंसान सभी को हँसता हो वो कभी रोता नही , वो भी रोता हैं शायेद वो हस्ता इतना है कि उसके आंसू उसकी मुस्कुराहट के पीछे छिपे जाते हैं शायेद वो डरते हैं कहीं लोग ये ना कह दे कि तुम भी रोते हो , आज में क़बूल करता हूँ कि मै भी रोता हूँ .......हँसने के लिए ।

©Jishant ansari #confused

8 Love

2e561041053cc8e65fd436dbec315c79

Jishant ansari

अपना लड़ना इश्क़ है जाना ,
 ये जान लो ना जाना

तुम्हारी आंखे हाँ कहती हैं जाना
 , ये मान लो ना जाना 

इश्क का सफर बड़ा सुहाना हैं जाना , 
ये जान लो ना जाना 

तम्हे हमसफ़र ठाना है जाना , 
तुम भी ये ठान लो ना जाना

©Jishant ansari #romance
2e561041053cc8e65fd436dbec315c79

Jishant ansari

चलते चलते उसकी दहलीज़ पर आ रुका में 
पीछे मुड़ा और सजदे में जा झुका में 

जो कभी सर्द हवाओं में भी महफूज़ किया करते थे 
आज उन्ही चिरागों में जा बुझा में

©Jishant ansari #shehar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile