Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityasinghnimba6060
  • 31Stories
  • 23Followers
  • 257Love
    0Views

Aditya Singh Nimbaj

aditya Singh lawyer writer Insta aditya.nimbaaj

  • Popular
  • Latest
  • Video
2e920209b2b72cc4d78055c5f2373fd4

Aditya Singh Nimbaj

#2020 से सिख 

ज़िंदगी ने खेल ऐसा खेला है ,
लगता है सब दो दिन का मेला है ।

कुछ लम्हो का सिलसिला है ,
कुछ मन की ज्वाला है ।

कुछ भीतर को छुपाना है ,
तो कुछ इस जहाँ को दिखलाना है ।

जो भी यहां सम्भालना है ,
उसे यही छोड़ के जाना है ।

अतः उसी आग में जलना है ,
उस आग में खाक हो जाना है ।
लगता है सब दो दिन का मेला है

yash_khangarot #20 nee #life
2e920209b2b72cc4d78055c5f2373fd4

Aditya Singh Nimbaj

यू न नकारो मुझे,
हा मैं बेटी हूँ
मैं भी दुनिया का हिस्सा हूँ ,
एक कहानी का किस्सा हूँ ,
शक्ति का स्वरूप हूँ,
कभी कल्पना चावला 
तो कभी
झांसी की रानी हूँ ,
इस कायनात की दृष्टि हूँ,
लेकिन......
आज भी गर्भ  में मारी जाती हूँ,
जमाने से डरके जीती हूँ,

फिर भी 
लड़ती हूँ
सपनें पूरे करती हूँ,
परिवार सवारती हूँ ,

यू ना नकारो मुझे,
हा में बेटी हूँ ।।
                          - yash_khangarot #20 save girl child

save girl child #Life_experience

2e920209b2b72cc4d78055c5f2373fd4

Aditya Singh Nimbaj

जीना तो हमे आता भी नही था,
वो तो तेरी दो पल की मोहब्बत ने 
जीना सीखा दिया ,

वरना हम तो खुद हुकूमत ऐ सियासती थे,
महानुभवों को मात देने हमारा जज़्बा था ।
दिल भी उनसे लगा बैठे ,
दगा करना जिनका पेशा था ।।

#बेबस_इश्क़   #बेपनाह_चाहते
        
                           :-yash_khangarot aditya Singh
2e920209b2b72cc4d78055c5f2373fd4

Aditya Singh Nimbaj

करी थी तुज से मोहब्बत दुनिया भर की,
सही थी जिल्लत जमाने भर की ,
निभाई थी कसमे ज़िंदगी भर की ,

थम गई थी सांसे जब तुमने कहा था 
नही थी मेरी आरजू तुजेसे वफ़ा करने की

                           :- yash_khangarot aditya singh

aditya singh #Life_experience

2e920209b2b72cc4d78055c5f2373fd4

Aditya Singh Nimbaj

न थी तुजे परवाह मेरी , फिर भी मेने 
इश्क़ की तहज़ीब रखी,
अपनो की सारी हदें तोड़के, खुद की जान तेरे हथेली में रखी, 

सारे ग़म भुला ,हर जगह तेरी दलीले रखी,
फिर एहसास हुआ
मोहब्बत तो तुने मेरे नाम से रखी ,

इसलिए हमने भी तुजसे दूरी बनाए रखी

                            :-yash_khangarot आदित्य सिंह

आदित्य सिंह #Life_experience

2e920209b2b72cc4d78055c5f2373fd4

Aditya Singh Nimbaj

बेशक सारी चाले तुम खुद चले होंगे,
पर अब जो पासे पड़ेंगे व मेरे होंगे,

तुम्हारी ज़िन्दगी तुम्हारे लिए अनमोल होगी, 
मेरा बदला मेरी अगली सांस की वजह होगी।

#बदला जितना पुराना होगा
उतना असरदार होगा

:-yash_khangarot aditya singh
2e920209b2b72cc4d78055c5f2373fd4

Aditya Singh Nimbaj

गलत रिश्ते व गलत फेमियो को
 सही समय पर खत्म कर देनी चाहिए,
या भविष्य में  उनसे उतपन हुई क्षति
के ये तैयार रहना चाहिए 

रिश्ते मन से होते है 
जज़्बातो के तो सौदे होते है

                        :-yash_khangarot
2e920209b2b72cc4d78055c5f2373fd4

Aditya Singh Nimbaj

मोहब्बत का एक उसूल यह भी है कि 
जो पहले विश्वास करता है
अंत मे उसे ही धोका मिलता है

                         :-  yash_khangarot आदित्य सिंह

आदित्य सिंह #Life_experience

2e920209b2b72cc4d78055c5f2373fd4

Aditya Singh Nimbaj

खुद को प्रबल दावेदार बनाना पड़ता है ,
ज़िन्दगी के नामांकन का,

हर दौर से गुजरना पड़ता है जनाब,
फिर ही बनता है खरा योद्धा मैदान का

:-yash_khangarot aditya singh

aditya singh #Life_experience

2e920209b2b72cc4d78055c5f2373fd4

Aditya Singh Nimbaj

सादगी से बितानी पड़ती है जिंदगी ,
बेपरवाह हुए तो समय निकल जायेगा ,
और
परवाह करी तो जीवनकाल निकल जायेगा
डर यह भी सताता है ,
कौन क्या सोचके आएगा
कौन क्या कह के जाएगा

#मानसिकता_प्रबल_है


                                   :-yash_khangarot
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile