Nojoto: Largest Storytelling Platform
salonibhatia3801
  • 535Stories
  • 5.2KFollowers
  • 22.3KLove
    8.5LacViews

saloni Bhatia

Hi friends this is Saloni. Happy to be the part of your family. I am a poet ,story teller and You Tuber..lots to say let's start the journey together.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2eebe1f3f256427cc3e50f45728af638

saloni Bhatia

मीठी गोलियों जैसी मिठास थी,उनके प्यार की अपनी ही बात थी ।
जब भी मिठाई या कोई फल लाते थे सबसे पहले हम बच्चों को ही पुकारते थे।
स्कूल से लाते हुए Icecream खिलाना।
जो हम चाहे हमे सब कुछ दिलाना ।
पॉकेट Money और बर्फी में चॉइस दिलाना।
बहुत ही अजीब गरीब था हम सबको बहलाना।
बोलते थे
 जब हम चले जायेंगे, तुम याद करोगे 
पर हम तो उन्हें बुले ही नही
लव यू

©saloni Bhatia luv and Respect for ever
#deargrandparents

luv and Respect for ever #deargrandparents

2eebe1f3f256427cc3e50f45728af638

saloni Bhatia

दबा दबा सा दिल में एक दर्द आया है।
थोड़ा ही सही किसी  दिल को उसने हिलाया है।
मर ही गए थे जज़्बात, दडकनो ने धधक कर जिंदा होने का सबूत दिलाया है।

©saloni Bhatia हार्ट अटैक😍😍
#Anhoni

हार्ट अटैक😍😍 #Anhoni

2eebe1f3f256427cc3e50f45728af638

saloni Bhatia

एक दस्तक ने मुझे मुझ से मिलाया।
होनी बलवान है
और 
अनहोनी ने जिमेदार होना सीखलाया।

©saloni Bhatia जिमेदारी

#Anhoni

जिमेदारी #Anhoni

2eebe1f3f256427cc3e50f45728af638

saloni Bhatia

मेरा अंतर कितना खोजी हो जाता है ।
ना जाने कितना परखने लग जाता है।
दूसरे के मन की मन बात को भी भांप जाता है।
अच्छा बुरा सब समझता है।
मेरा अंतर कितना खोजी हो जाता है ।

©saloni Bhatia एक दस्तक

#Anhoni

एक दस्तक #Anhoni

2eebe1f3f256427cc3e50f45728af638

saloni Bhatia

Alone  हद

दरों दीवार को छोड़ कर मैं यूं चला,सामने खड़ा समन्दर मुझे मिला ।
कहने लगा हमारी हद ही हमारी पहचान बताती है।
मैं हो या तुम जिसने भी हद पार करी, उससे   दुनिया भागती नजर आती है।

©saloni Bhatia Boundaries

#alone  Miss Poonam.PP MM Mumtaz Pramodini Mohapatra heartlessrj1297 SIDDHARTH SHENDE

Boundaries #alone Miss Poonam.PP MM Mumtaz Pramodini Mohapatra heartlessrj1297 SIDDHARTH SHENDE

2eebe1f3f256427cc3e50f45728af638

saloni Bhatia

आज मुझे मेरे भक्तो ने पुकारा है
कही गणपति ,कही बप्पा का लगा रहे जयकारा है।
आज मुझे मेरे भक्तो ने पुकारा है
कही band bajee के साथ बजा रहे नागरा है
आज मुझे मेरे भक्तो ने पुकारा है
मै भी खिल खिला के आयुगा, जो प्यार से देगे,उसका भोग लगाउगा।

©saloni Bhatia शुभ और लाभ गणपति हमारे साथ

#GaneshChaturthi  Pramodini Mohapatra Shiv Shilpi Prachi Tyagi Mohit Chauhan Sahil Rana

शुभ और लाभ गणपति हमारे साथ #GaneshChaturthi Pramodini Mohapatra Shiv Shilpi Prachi Tyagi Mohit Chauhan Sahil Rana

2eebe1f3f256427cc3e50f45728af638

saloni Bhatia

ये Atitude नहीं जनाब मुकाम है ।
बिना chasme के भी Style marta hai।

©saloni Bhatia looks matters

#Akshaykumar

looks matters #Akshaykumar

2eebe1f3f256427cc3e50f45728af638

saloni Bhatia

मुझे मेरे महबूब ने बनाया है।
बर्बाद जिंदगी जिसमे उसके काले अंधेरे  का साया है।
इसी तरह वफ़ा का फलसफा उसने समझाया है।
तारीफ करूं या करूं शिकायत ये मुझे अभी तक समझ नही आया है।

अधेरे में तो भूत ही नजर आते है, भविष्य क्या ख़ाक जगमगाते है।

©saloni Bhatia adhere k kissay

#Anhoni  MM Mumtaz Jugal Kisओर heartlessrj1297 Pramodini Mohapatra SIDDHARTH SHENDE

adhere k kissay #Anhoni MM Mumtaz Jugal Kisओर heartlessrj1297 Pramodini Mohapatra SIDDHARTH SHENDE

2eebe1f3f256427cc3e50f45728af638

saloni Bhatia

बहुत शरारती है,कभी हंसती है कभी रुलाती है।
कभी कभी अपने ख्यालों की मल्लिका का भी बनाती है।
मुझे मुझ से कितनी बार रूबरू कराती है।
मेरी तन्हाई मुझे मुझ से अच्छा जानती है।

©saloni Bhatia सुकून#तन्हाई

सुकूनतन्हाई

2eebe1f3f256427cc3e50f45728af638

saloni Bhatia

मुझे बहुत कुछ बताती है,कभी अपने बारे मे कभी औरो के बारे में भी समझती है।
केहने को तो तनहाई है।
लेकिन
कितनी बार मुझ से ज्यादा ,तो ये ही बोल जाती है।

©saloni Bhatia बोलती बहुत है#मेरीतन्हाई

बोलती बहुत हैमेरीतन्हाई

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile