Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaishnavisingh3685
  • 25Stories
  • 39Followers
  • 212Love
    0Views

123Vaishnavi Singh

Type that,,which comes from deep heart...💞💞💞💞

  • Popular
  • Latest
  • Video
2fe552afed1a4af27899b654ab8c3deb

123Vaishnavi Singh

"अपनों का एहसास"

मैंने देखा है अपनों से दूर होकर,
बहुत खास किस्म का दर्द महसूस होता है।

इस दर्द की गहराई को वही जान पाता है,
जो जिम्मेदारियों की वजह से ना चाह कर भी,
अपनों से दूर होता है।

तब एक शब्द जाना माना सा याद आता है,
अब अच्छा नहीं लग रहा कहकर,
व्यक्ति ख्यालों में खो जाता है।

दूरी जिस से भी होती है जिस की भी होती है,
कमी उसको भी खलती है,
आत्मा इधर भी रोती है।

अपनों के आसपास होने से ही,
दर्द में कमी सी नजर आ जाती है।

अकेले होने पर इसी दर्द की गहराई,
व्यक्ति को अंदर ही अंदर खा जाती है।

©123Vaishnavi Singh "अपनों का एहसास"

#Photos

"अपनों का एहसास" #Photos #कविता

0 Love

2fe552afed1a4af27899b654ab8c3deb

123Vaishnavi Singh

दिल की दास्तां

शायद अब मैं खुद को पन्नों पर उतारना भूल चुकी हूं
अब काफी वक्त लगता है लिखने के लिए
शब्दों को संजोने में।

ऐसे तो दिल पर लगी बातें तो बहुत है, पर सोचती हूं
किस-किस के नाम का इल्जाम देकर लिखूं
समझ सकते हो लड़की हूं कहा वक्त लगता है
नाजुक को रोने में।

अगर आसपास देखूं तो लगता है अकेली हूं
पर भीड़ में कहीं बहकी हुई महसूस करती हूं
पता नहीं कैसी उलझनों ने  मुझे जकड़ा है
वक्त ही नहीं लगता अकेले बैठकर
कहीं खोने में।

टूटने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता
समझ रही हूं मेरे इन शब्दों को समझ पाना
थोड़ा मुश्किल हो रहा होगा, पर यकीन मानिए
यही महसूस होगा जब आप कभी बैठेंगे टूटकर
अकेले किसी कोने में।

©123Vaishnavi Singh "दिल की दास्तां"

#Books

"दिल की दास्तां" #Books #कविता

11 Love

2fe552afed1a4af27899b654ab8c3deb

123Vaishnavi Singh

"सच्चा किस्सा"

अधूरी कहानी बड़ी दर्दनाक सी होती है
कहानी अधूरी रह जाने पर
जिंदगी मजाक सी होती है।
भाई मानने वाली बात है.....…....

इस पजल सी दुनिया में
सब के किरदार अनोखे हैं
किसी दर्द ए दिल के इंसान से
पूंछ कर तो देखो जनाब
कि वह अपने जज्बात को अंदर कैसे रोके हैं।
यहां हर पल इंसान सजा से गुजरता है
शायद इस बात से रूबरू वह खुद नहीं है,
नकाब ऐसे खुशी के पहने रहते हैं
जैसे मानो किसी की जिंदगी में कोई दुख नहीं है।

ख्वाब तो लोगों के ऐसे हैं कि उनकी खुद की औकात और सोच
उनके ही ख्वाबों की बराबरी नहीं कर सकते है।
पर बात कुछ करने की आ जाए
तू खुद का ही कचरा कूड़ेदान तक पहुंचा कर
देश को साफ नहीं रख सकते है।

©123Vaishnavi Singh "सच्चा किस्सा"

#crimestory

"सच्चा किस्सा" #crimestory

10 Love

2fe552afed1a4af27899b654ab8c3deb

123Vaishnavi Singh

मोम की तरह पिघल सकती हूं
शेरनी की तरह जिगर रखती हूं
बात बस इतनी सी है कि
हर मर्द अपनी औकात में रहना सीख ले
वरना अजगर की तरह पूरा लिगल सकती हूं।

©123Vaishnavi Singh "इंसाफ की मांग"

"इंसाफ की मांग"

11 Love

2fe552afed1a4af27899b654ab8c3deb

123Vaishnavi Singh

हम अकेले में एक होते हैं
जहां सिर्फ मैं और मेरी तन्हाई होती है
धोखे के पास देखा है इसे
जहा नम आंखों के साथ बेवफाई होती है।

किसी का रूठ जाना यूं बेवजह
बेवजह यू खुद से दूर हो जाना
तनहाई में तब भी खुद को ही पाती हूं
जहां गुनाहों की सजा सिर्फ रुसवाई होती है

आंखों में सजा कर आंसुओं से भीगा कर
बिखरे हुए ख्वाबों को यूं बहा देती हूं
खुद की जुबान से खुद को बिखेर देती हूं
जहां तन्हा मेरे और खुदा के बीच सुनवाई होती है।

ऐसी मेरे दिल की तन्हाई होती है

©123Vaishnavi Singh "मेरी तन्हाई"

"मेरी तन्हाई"

13 Love

2fe552afed1a4af27899b654ab8c3deb

123Vaishnavi Singh

"एक अफसोस"


एक अफसोस सा महसूस होता है
जब सोचता हूं कि किसी अपने का ख्वाब ,
पूरा ना कर सका।

कोशिश तो बेहिसाब की पर,
वादा अधूरा स रहा।

बहुत जिल्लत सहनी पड़ती है
जब किसी के विश्वास को तोड़ो,
अपनापन भी वही खत्म हो जाता है
जब निराशा से मुंह मोड़ो।

 जिंदगी को जीना तो मरने जैसा ही है
ऐसी घटना होने के बाद,
बस गिनती की कुछ सांसे पूरी कर रहा हूं
खुद में मर कर भी पूरी तरह न मर सका।

©123Vaishnavi Singh "एक अफसोस"

#Rose

"एक अफसोस" #Rose

7 Love

2fe552afed1a4af27899b654ab8c3deb

123Vaishnavi Singh

"व्यक्ति को बुरा भी लग जाता है"

कुछ कहना तो ठीक नहीं रहेगा
व्यक्ति को बुरा भी
बहुत जल्दी लग जाता है 

वैसे तो हर रिश्ता
शब्दों के खिलवाड़ पर ही रुक जाता है।

कुछ रिश्तो में रेल की पटरी जैसी कहानी देखी है मैंने
दूर होकर भी एक दूसरे के पास निशानी देखी है मैंने

वैसे तो प्रेम हर किसी की जिंदगी का हिस्सा है
कुछ मिल गए तो कुछ का अधूरी कहानी सा किसका है

दिल के अल्फाज यूं ही पन्नों पर नहीं उतरते
यह उन रिश्तो का दर्द बयां करते हैं
जो बिखर कर फिर नहीं सवर ते।

लोग सहारा तो किसी ना किसी का लेते ही हैं
पता नहीं फिर प्यार में धोखे का नाम क्यों जुड़ा है
नशे से दोस्ती करके व्यक्ति खुद को धोखा नहीं देता
पता नहीं फिर इंसान अपनी इंसानियत से क्यों इतना जुदा है।।

©123Vaishnavi Singh "व्यक्ति को बुरा भी लग जाता है"

#changetheworld

"व्यक्ति को बुरा भी लग जाता है" #changetheworld

7 Love

2fe552afed1a4af27899b654ab8c3deb

123Vaishnavi Singh

" हम एक थे " 

हम अलग हो चुके थे
पता नहीं कैसे हम एक थे।

हमारी सोच एक थी अलग रहकर भी
हम एक होना भी चाहते थे सामाजिक दिक्कतें सहकर भी।
हम बिछड़े तो लगा
पूरे लुट चुके थे
पता नहीं कैसे हम एक थे।।

दोनों के सपने बहुत बड़े और बहुत सारे थे
कुछ शाहजहां मुमताज जैसे अरमान हमारे थे
दूर दूर रहने के इरादे
अब दिल में ही हो चुके थे
पता नहीं कैसे हम एक दे।।

हम दोनों में हंसने की कला थी
लोगों को लगा हमें बिछड़ कर कोई फर्क नहीं पड़ा
हमें अलग करने की साजिश में ऐसे लोगों का हाथ था
जिनके इरादे बहुत नेक थे
पता नहीं कैसे हम एक थे।।

©123Vaishnavi Singh "हम एक थे"

#WatchingSunset

"हम एक थे" #WatchingSunset

12 Love

2fe552afed1a4af27899b654ab8c3deb

123Vaishnavi Singh

"खुदा हाफ़िज़"


मेरा खुदा मेरी सुनता तो है
पर होता वही है जो सोचती नहीं हूं
सोचती हूं उनसे कुछ बात कर लू
पर क्या करूं अभी तक मिली नहीं हूं।

मेरी हर ख्वाहिश उसी  की दी हुई एक उम्मीद है
उसने वही दिया
जो चीज मेरे लिए ठीक है।

जिंदगी दुख से भरपूर है
यह बात वह भी जानता है
पर बस हंसती रहूं हमेशा
इसलिए हर जायज बात मानता है।

खुदा मेहरबान तो सबपर होता है
पर मेहरबानी कुछ ही लोगों पर दिखाता है
अगर आपकी हाजिरी बेमिसाल है तो
वक्त पड़ने पर बिना सोचे समझे आता है।

इसलिए, होने दो जो भी जिंदगी में गलत हो रहा है
आगे सही ही होगा यह आश रखिए
वो रिश्ता बहुत बखूबी निभाता है
बस खुदा पर विश्वास रखिए।

©123Vaishnavi Singh
  "खुदा हाफिज"

#Wish

"खुदा हाफिज" Wish #Wish

8 Love

2fe552afed1a4af27899b654ab8c3deb

123Vaishnavi Singh

"खुद से समझौता"

मैंने अपनी तसल्लियो को
समझौते का नाम दे दिया

लूटा तो बहुत कुछ मुझसे
झूठी तसल्ली देकर

लेकिन तसल्ली के लिए
खुद को ही कुछ काम दे दिया।

जानती थी मैं
समझदारी तो इसी में थीं
की हर चीज में समझौता कर लूं

लेकिन तब भी मैंने खुद को
एक कलम का जाम दे दिया।

कभी-कभी अपने ही
सवाल उठा देते हैं
पर मैंने उनकी खुशी के लिए
पूछे गए सवालों में 
हस कर अपना इम्तिहान दे दिया।

महसूस हुआ मुझे कि लोग मुझसे खफा है
उनकी खुशी का  भी अंदाजा था मुझे
इसलिए खुदा के हवाले खुद को करके
लोगों को जीने के लिए जहां दे दिया।

पर पता ही ना था साहब
यह उन लोगों का दौर है
जहा लोग किसी भी वजह का शिकार नहीं बनते
यहां हर व्यक्ति ने मेरी मौत को
मेरी ही किस्मत का नाम दे दिया।

©123Vaishnavi Singh "खुद से समझौता"

#WinterFog

"खुद से समझौता" #WinterFog

8 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile