Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhatripathi9341
  • 10Stories
  • 22Followers
  • 65Love
    0Views

Abha tripathi

  • Popular
  • Latest
  • Video
3124aed447f4b2dd18ee6936dfa947e2

Abha tripathi

वो शक्श ऐसे दाखिल हुआ जिंदगी में कि ब निकालने का सोचूं भी तो वफ़ा-ए-दिल इजाजत नहीं देता

3124aed447f4b2dd18ee6936dfa947e2

Abha tripathi

Daughter   तमाम हसरतें दबा के मुस्कुराती है
अपना घर छोड़  पराये का घर बसाती है
कैसे कह दूं सौकिन इनको
अपनों की खुशी की खातिर अपने ही दर्द को छुपाती है
यार ये बेटियां बहुत कुछ सह जाती है #Daughters #are #blessing
3124aed447f4b2dd18ee6936dfa947e2

Abha tripathi

जिन्दगी के उलझनों को थोड़ा सूलझाया जाए 
आइए कुछ पल गरीबों के साथ बिताया जाए
अपने ज़ख्म के इलाज तो सब ढुंढते है
आइए आज उनके जख्मों पर मरहम लगाया जाए
अपनों के रंगों को तो वक्त दिखा गया
आइए आज दुसरो के साथ मुस्कुराया जाए 
पाना-खोना, मिलना-बिछड़ना तो कुदरत का नियम है
कम से कम चार कदम तो साथ निभाया जाए #happylife
3124aed447f4b2dd18ee6936dfa947e2

Abha tripathi

थोड़ी सी तो खुद्दारी भी लाज़मी थी
उन्हें महोब्बत नहीं थीं
तो हमने भी छोड़ दी। #broken
3124aed447f4b2dd18ee6936dfa947e2

Abha tripathi

यकीं कर लिया है आइने पर , हैरान होना छोड़ दिया है
ये पहली दफा तो नहीं आदतें हो गई है इसकी मुझे
अब खुद को उदास देखकर परेशान होना छोड़ दिया है #Achieving
3124aed447f4b2dd18ee6936dfa947e2

Abha tripathi

A Friend दोस्ती से गहरा रिश्ता है हमारा
हमने दोस्ती के लिए दोस्ती की
और दोस्तों ने मतलब के लिए #Friend
3124aed447f4b2dd18ee6936dfa947e2

Abha tripathi

Listen Me बहुत डर लगता है मां, मुझे बचाले
मुझे आंचल में छिपा ले
बांस की बहसी इसारो से डर लगता है
गली के नुक्कड़ से आ रहे ठहाको से डर लगता है
मां, मुझे बचाले
मुझे आंचल में छिपा ले
मां वो जो सपने देखे थे मैंने,,
क्या वो अधुरे रह जाएंगे
क्या इस चिड़िया के पर निकलने से पहले काट दिए जाएंगे
क्या मैं अपनी जिंदगी खुशी से जी पाऊंगी
बाबा के उन सपनों को क्या पुरा कर पाउंगी
क्या उन हैवानो के डर से मुझे घुट के जिना होगा
ऐसे जीने से तो अच्छा मेरे लिए मरना होगा,,
जिस्मो पर जो दाग मिले ,,,वो तो मिट जाएंगे
रुह भी मेरी छल्ली हुई 
दुनिया को कैसे समझाएंगे
जो अपने कहा करते थे वो भी रुठे बैठे हैं
ऐसा क्या किया मैंने सब मुह मोड़ें बैठे हैं।
मां उन्हें समझाले
मां सबको मनाले
बहुत डर लगता है
मां, मुझे बचाले
मुझे आंचल में छिपा ले #maa
3124aed447f4b2dd18ee6936dfa947e2

Abha tripathi

अलग सा बंदा है वो,,,,,,मेरी ख्वाहिशों पे जिता हैं।
मेरे ख्याल से सुबह होती उसकी ,,,मेरा नाम लेकर सोता है।।।
मरे पैरों की आहट से ,,,मेरी पहचान कर लेता है
 आ जाए जो खुशबू मेरी,,, मेरा एहसास कर लेता 
है।।।
मेरी खुशीयों के खातिर,,, खुद के गमो को इनकार कर देता है़
गुस्से में रह कर भी ,,,वो मुझसे प्यार कर लेता
 है।।।
अलग सा बंदा है वो,,,,,,मेरी ख्वाहिशों पे जिता हैं।
मेरे ख्याल से सुबह होती उसकी ,,,मेरा नाम लेकर सोता है।।। #Alagsabanda
3124aed447f4b2dd18ee6936dfa947e2

Abha tripathi

दिन ढलति रही,कोइ टुटता रहा
रात होती रही,तु सोता रहा
सांसों कि आहट ना सुन ले  कोई
एक गमजदा दिल सिसकियां दबा दबा के रोता रहा #HeartBreak
3124aed447f4b2dd18ee6936dfa947e2

Abha tripathi

बस एक तम्मना है दिल कि तु उदास मत रहा कर
कि तेरे चेहरे से नुर जाना,,,,,
कि,,,,
तेरे ,,,,चेहरे से,,,,
नुर,,,,जाना
जान जाने सा दर्द देता है

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile