Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankajsharma2261
  • 20Stories
  • 127Followers
  • 89Love
    3Views

Pankaj Sharma

युवा कलमकार पंकज

  • Popular
  • Latest
  • Video
3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

लौटने  के  लिए   जाना   है   मुझे 
उस पार तो गया इस पार आना है मुझे 
तेरे  दिल  से  गया  ही  कब  था 
की दिल का दरवाज़ा खटखटाना है मुझे लौटने  के  लिए   जाना   है   मुझे 
उस पार तो गया इस पार आना है मुझे 
तेरे  दिल  से  गया  ही  कब  था 
की दिल का दरवाज़ा खटखटाना है मुझे

लौटने के लिए जाना है मुझे उस पार तो गया इस पार आना है मुझे तेरे दिल से गया ही कब था की दिल का दरवाज़ा खटखटाना है मुझे

3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

दिल का हाल बुरा होने को 
कोई पूछो तो क्या होने को 
लगता है फरवरी आ रहा है 
आशिकों की बदुआ लेने को 
     #NojotoQuote फरवरी आ रहा है

फरवरी आ रहा है

3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

उसके आँखों से जो  छलका प्यार बन कर 
इश्क दो  दुगना  हुआ अश्रु  धार  बन  कर  #NojotoQuote प्यार भरा आँसू

प्यार भरा आँसू

3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

कानून का डर नहीं यह दंड सम्पूर्ण नहीं 
वो जो छूटने के बाद भी  विवादित बयान  देता है 
गुनाहगार गुनाह कर के खुद को बहादुर समझता है  #NojotoQuote गुनाह 
कानून का डर नहीं यह दंड सम्पूर्ण नहीं 
वो जो छूटने के बाद भी  विवादित बयान  देता है 
गुनाहगार गुनाह कर के खुद को बहादुर समझता है

गुनाह कानून का डर नहीं यह दंड सम्पूर्ण नहीं वो जो छूटने के बाद भी विवादित बयान देता है गुनाहगार गुनाह कर के खुद को बहादुर समझता है

3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

ये मज़हबी लोग न जाने क्या -क्या बोलते है 
हम  तो  शायर  है  ज़नाब  सच ही बोलते है  #NojotoQuote ये मज़हबी लोग न जाने क्या -क्या बोलते है 
हम  तो  शायर  है  ज़नाब  सच ही बोलते है

ये मज़हबी लोग न जाने क्या -क्या बोलते है हम तो शायर है ज़नाब सच ही बोलते है

3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

Tum se ek shikayat hai घूँघट उठा के देख तू पर्दा हटा के देख 
आँखें मिला के देख तू अपना बना के देख 
यह जिन्दगी हसीन हो जायेगी खुद -ब -खुद 
बस एक बार तू  मेरी बाँहों में आ के देख  #NojotoQuote इस बूंदाबांदी में अब अकेले जीया नहीं जाता 
तू पास आ जा सनम की अब रहा नहीं जाता

इस बूंदाबांदी में अब अकेले जीया नहीं जाता तू पास आ जा सनम की अब रहा नहीं जाता

3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

मुझको बहूत सुहाने लगते , खुशबूवाले फूल चमन के 
समय आ गया लिखने होंगे , गीत शान्ति के और अमन के 
यह कैसा है देश जहाँ पर , आत्याचारी शासन करते 
हमें फोड़ने होंगे भाँड़े ,         भ्रष्टाचारी और गबन के  #NojotoQuote भ्रष्टाचारियों को अब बक्सा न जाए । 
भ्रष्टाचारियों को अब बक्सा न जाए 
देश हित के लिए कन्धे -कंधा मिलाए

भ्रष्टाचारियों को अब बक्सा न जाए । भ्रष्टाचारियों को अब बक्सा न जाए देश हित के लिए कन्धे -कंधा मिलाए

3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

मधु -सी तुझ  में मिठास है मधु 
कल का नहीं बरसो से तेरे पास है मधु 
इस ख़्याल से उभर कर तू जायेगी कहाँ 
हमसब से दूर रह कर भी तू पास है मधु 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मधुमिता  #NojotoQuote hh

hh

3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

जोड़ों का दर्द है या गठिया से मुक्ति 
तेरा प्यार भी जैसे दर्द निवारक औषधि कुछ भी

कुछ भी

3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

मौन सी है  मुझ में वो 
एक ख्याल भर उभरती हैं 
सांसो में घुल कर 
एक नया सरगम -सा रच जाती हैं 
बचपना ना छोड़ा उसने 
यौवन कि इस उड़ान में 
तितलियों -सी मचलती हैं 
इस सुने जहान  में ख़्याल 
#hindi #poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile