Nojoto: Largest Storytelling Platform
khushboo6704
  • 32Stories
  • 12Followers
  • 407Love
    5.1KViews

Khushboo

कविता

https://www.youtube.com/@Khushboo455

  • Popular
  • Latest
  • Video
31fcd2b9ff660cb44a662459908e879a

Khushboo

White जब मुझे पिता की ऊँगली पकड़नी थी, 
तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। 
जब मुझे माँ की थपकी चाहिये थी, 
तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। 
अब प्यार बेशुमार करते है 
मेरे पति मुझसे, 
अब मेरा हाँथ छूट रहा है उनसे।

©Khushboo ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭

ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭 #मोटिवेशनल

31fcd2b9ff660cb44a662459908e879a

Khushboo

White सुख तो बेवफा है जाने के बाद आएगा या नहीं कुछ न पता, लेकिन सच्चा साथी तो दुःख है जिसे हम भूलना भी तो वो हमें भूलने नही देता झट से सामने आ जाता है।😭😭😢

©Khushboo शायद यही है जिन्दगी 😭😭

शायद यही है जिन्दगी 😭😭 #मोटिवेशनल

31fcd2b9ff660cb44a662459908e879a

Khushboo

White जिंदगी भी दर्द उसी को देती हैं, 
जो दर्द सहना और दर्द में रहना जानता हों।

©Khushboo
  मेरी फीलिंग 🥹🥹

मेरी फीलिंग 🥹🥹 #कोट्स

31fcd2b9ff660cb44a662459908e879a

Khushboo

हम अपनी व्यथा तुम्हें
सुना न पाएंगे, 
अब हम पहले की तरह
 मुस्कुरा न पाएंगे। 
गिराते रहे नजरों में 
कुछ इस कदर, 
अब न गिराओ कि हम नजरे
मिला न पाएंगे। 
जलते रहे गमों की आग में
उम्र भर, 
अरे! अब इतना न जलाओ कि
फूल मुरझा जाएंगे।

©Khushboo
  फूल मुरझा जाएंगे "😢😢

फूल मुरझा जाएंगे "😢😢 #कविता

31fcd2b9ff660cb44a662459908e879a

Khushboo

White जिनसे गुजरी जिन्दगी कल तक
उनसे तो ये रास्ते आसान हैं शायद , 
अब ख्वाइशों का दौर कहाँ है दोस्त ? 
बस दिल में थोड़े अरमान हैं शायद। 
उन्होंने एक कॉल में एक उम्र की खैर पूछ ली, 
कल तक अपने थे आज हम मेहमान हैं शायद। 
जो बीत रही है उसकी शिकायत करें भी तो क्योंकर, 
ये बुरे दौर भी जीवन के इम्तिहान हैं शायद।

©Khushboo
  #mountain कल और आज

#mountain कल और आज #कविता

31fcd2b9ff660cb44a662459908e879a

Khushboo

White अपने लिए कुछ अच्छा करना
 चाहते हैं, 
तो लोगों की नजर में बुरा बनना पड़ता है।

©Khushboo
  बदलाव##

बदलाव## #कोट्स

31fcd2b9ff660cb44a662459908e879a

Khushboo

White सच बोलना, 

जब आप घर जाते है तो
घर सूना- सूना लगता हैं। 
वो कौन है?

©Khushboo
  माँ तेरी याद आ रही हैं 🥺😢

माँ तेरी याद आ रही हैं 🥺😢 #लव

31fcd2b9ff660cb44a662459908e879a

Khushboo

😟😟
31fcd2b9ff660cb44a662459908e879a

Khushboo

हमने अपने जीने का थोड़ा सा ढंग क्या बदला, 

लोगों ने तो रंग ही बदल लिए ।

©Khushboo
  😞😢
31fcd2b9ff660cb44a662459908e879a

Khushboo

कुछ तुम कहना
कुछ हम कहेंगे, 
गम हो या खुशी
हम मिलकर सहेंगे। 
जिन्दगी चार दिन की है
कोई फिक्र नहीं,
छोटी ही सही
ताउम्र संग रहेंगे। 
ये वक़्त का पहिया है
चलता ही रहेगा, 
मुश्किलों का तूफान तो
 आता ही रहेगा, 
हम फिर भी उसके खिलाफ 
संग मिलकर बहेंगे।
कुछ तुम कहना
कुछ हम कहेंगे।

©Khushboo
  हमसफर सच्चा हो, हर मुश्किल आसान होगी 😘

हमसफर सच्चा हो, हर मुश्किल आसान होगी 😘 #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile