Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9016294937
  • 29Stories
  • 148Followers
  • 261Love
    1.3KViews

Priiyanka Gujjar

छोटा सा सपना है दिल को शब्दों में उतरना चाहती हूं,

  • Popular
  • Latest
  • Video
32a3ef9e1bdf4da3c3e25250146453cc

Priiyanka Gujjar

#propose
32a3ef9e1bdf4da3c3e25250146453cc

Priiyanka Gujjar

#bestie nishi

#propose
32a3ef9e1bdf4da3c3e25250146453cc

Priiyanka Gujjar

ये रातों के अँधेरे मुझे अक्सर जगाया करते हैं
जो मांगा वो ना मिल पाया क्यूँ
ये मुझसे पूछा और बताया करते हैं, 
ये रातों के अँधेरे मुझे अक्सर जगाया करते हैं, 
तकलीफ़ मे कोई अपना नहीं होता, 
वक़्त की  ठोकरो से मुझे समझाया करते है, 
अजीब उलझन मे फँसी है जिंदगी मेरी
पता नही कोई सुन भी रहा हैं या
 हम अपनी बात युही जाया करते हैं
ये रातों के अँधेरे मुझे अक्सर जगाया करते हैं
दिल का दर्द आँखो से हम बहाया करते है, 
पलकों की टक टकी से सारी रात बिताया करते है, 
ये रातों के अँधेरे मुझे अक्सर जगाया करते हैं
जो मांगा वो ना मिल पाया क्यूँ
ये मुझसे पूछा और बताया करते हैं,     
                                        -PK

©Priiyanka Gujjar #nind 

#Heartbeat
32a3ef9e1bdf4da3c3e25250146453cc

Priiyanka Gujjar

तु मेरी ज़िंदगी है या कोई उलझन है, 
ना जाने क्या, क्यूँ और किससे अनबन हैं, 
 बेबुनियाद सी खुशियाँ लगती और बिना बात ही चलती धड़कन है, 
तु जिंदगी हैं या  कोई उलझन हैं,, 
कभी ढ़लती सी शाम है तो कभी तेज धूप सी तड़पन हैं,, 
तु मेरी ज़िंदगी है या कोई उलझन हैं, 
कभी बिना बरसात ही बिता सावन तो कभी
बिन मौसम ही बूंदों की छन छन है, 
बहुत कुछ कहने को है पर 
फिर भी चुप रहने की ही अड़चन है, 
शिकायत किससे की जाए और किस मुह से की जाए, 
उलझाने वाले भी तो अपने और उनका अपनापन हैं,, 
तु मेरी ज़िंदगी है या कोई उलझन हैं,।।।। Pk..

©Priiyanka Gujjar शिकायत,,,,,,,,, 

#OneSeason

शिकायत,,,,,,,,, #OneSeason #ज़िन्दगी

32a3ef9e1bdf4da3c3e25250146453cc

Priiyanka Gujjar

for my love ♥️
#mohabbatein

for my love ♥️ #mohabbatein

32a3ef9e1bdf4da3c3e25250146453cc

Priiyanka Gujjar

#merinanhipari

#NewLife
32a3ef9e1bdf4da3c3e25250146453cc

Priiyanka Gujjar

#haryanvi#

#mohabbatein
32a3ef9e1bdf4da3c3e25250146453cc

Priiyanka Gujjar

"सुनने वाले के तो दिल पे लगी,,
कहने वाले की तो बस ज़ुबान लगी"💔
... सच्चाई##

#SAD

सच्चाई## #SAD

32a3ef9e1bdf4da3c3e25250146453cc

Priiyanka Gujjar

इक बार फिर चला काफिला आजादी पाने को,,,
बस दर्द इतना है की पहले गरों से पाई थीं, और अब अपनों कि क़ैद हैं 💔
Kp.. #farmersprotest
32a3ef9e1bdf4da3c3e25250146453cc

Priiyanka Gujjar

बेटी की विदाई कर रहा हूं विदा नहीं करूंगा
नजरों से दूर कर रहा हूं दिल से जुदा नहीं करूंगा
बरकरार रखोगे अगर उसकी हसीं तो तुम से बड़ा कोई खुदा नहीं करूंगा
बेटी के रूप में अपना जीवन और दिल तुम्हें दान दूंगा
कहने को तुम्हारी हर बात मान लूंगा
पर मेरी बेटी की आंखों की सच्चाई जान लूंगा
उसकी खनकती हुई आवाज से आंसू और खुशी पहचान लूंगा
बेटी की विदाई कर रहा हूं विदा नहीं करूंगा
सिर्फ नजरों से दूर कर रहा हूं जुदा नहीं करूंगा
बे बात होंठ उसके मैं कभी खुलने नहीं दूंगा 
घर है पीछे भी उसके यह किसी को कभी भूलने नहीं दूंगा
मिलने की उससे फिर तुमसे ही इज्जात भी लूंगा
इंकार किया तो फिर से पूछने का अपमान भी सहूंगा
बस सिर्फ मुझे ही पता है कि  मैं उससे दूर कैसे रहूंगा
बेटी की विदाई कर रहा हूं विदा नहीं करूंगा,,,,,,,,
                                     विदा नहीं करूंगा.........
                                 - Priyanka . love of father and daughter ♥️

love of father and daughter ♥️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile