Nojoto: Largest Storytelling Platform
kavita7851221678101
  • 19Stories
  • 10Followers
  • 278Love
    459Views

कविता....

गुमनाम शायर ❤

  • Popular
  • Latest
  • Video
334a0837a660ab2e5500d2d0ca693610

कविता....

Dil इरशाद है की..
 तेरे आने से पहले था मौसम बिगड़ा सा..
 तेरे आने से हो गया दिवाना सा..❤

©कविता.... #❤
334a0837a660ab2e5500d2d0ca693610

कविता....

Girl quotes in Hindi एक नन्ही बच्ची थी, 
बड़ी हुई सुंदर सी थी,
 बड़ो ने करदी शादी उसकी थी
 हा वो चुप चुप गुमसुम सी थी
 साथी था अच्छा उसका तो उसकी किस्मत अच्छी थी 
पर वक्त ने लिया कुछ मोड़ ऐसा
 आज फिर वो चुप चुप गुमसुम सी थी
 बेरंग हो गई हो वो सफेद साड़ी पहनी थी
 चला गया वो साथी जो अच्छा था लगता है अब उसे ये लड़ाई खुद लड़नी थी, 
एक नन्हीं बच्ची थी.. 
जो कहते थे किस्मत अच्छी थी
 वो कहने लगे किस्मत उसकी मनहूस थी देखो लोगों ने क्या कर डाला, जिंदगी को उसकी बेरंग कर डाला
 हा कोई नहीं था साथ मगर
 उसको सबसे  अब ये लड़ाई लड़नी थी 
कहना था लोगों से उसको..
किस्मत उसकी मनहूस नहीं,
 मनहूस लोगों की सोच थी
 एक नन्हीं बच्ची थी..

©कविता.... #ek nanhi bachi thi..

#Ek nanhi bachi thi.. #Poetry

334a0837a660ab2e5500d2d0ca693610

कविता....

#Kaise bayaan karuu!!

#Kaise bayaan karuu!!

334a0837a660ab2e5500d2d0ca693610

कविता....

हम तुम फिर मिलेंगे..
 इसी दिन इसी जगह मिलेंगे..
 बस फर्क इतना होगा तुम किसी ओर के...
और हम किसी ओर के होकर मिलेंगे...

©कविता....
  #💔
334a0837a660ab2e5500d2d0ca693610

कविता....

White तेरी आशिकी मुझे कहाँ ले आई तुझे मुझसे और मुझे तुझसे दूर ले आई ये क्या कर दिया तुमने हमारी जिंदगी में हमें हमारे हंसते  हुए चेहरे से दूर ले आई 
तूने मुझसे वो बात छुपा कर गुनाह किया ये गुनाह करना ही था तो उस दिन तूने मुझसे प्यार का इज़हार ही क्यों किया..
 देख तेरी आशिकी हमें कहां ले आई.. तुझे मेरे और  मुझे तेरे प्यार से दूर ले आई!!

©कविता....
  #💔
334a0837a660ab2e5500d2d0ca693610

कविता....

White मैंने मेरी ख्वाबों की दुनिया में तुझे राजा और खुद को रानी माना है
 तुझे दीवाना मेरा और खुद को तेरे प्यार में पागल माना है
 तू मेरी उन खूबसूरत कविताओं का कवि है जैसे ठंड में एक मुसाफिर को मिलता हुआ रवि है
 मैंने तुझसे बेपनाह प्यार किया है!!
 चल अब वादा कर तू हमेशा ये वादा निभाएगा
 लोगों को तेरी ख्वाबों की दुनिया में मुझे रानी और खुद को राजा बताएगा

©Kavita Dawaniwal
  #❤
334a0837a660ab2e5500d2d0ca693610

कविता....

तेरे हाथ में मेरा हाथ हमेशा रहेगा!
 तू ये वादा कर के तू मेरे साथ हमेशा रहेगा!
 इन आँखों में तेरे लिए प्यार बेशुमार रहेगा!! 
मैं ये वादा करती हूं कि मेरा दिल हमेशा तेरा रहेगा!!

©Kavita
  #Hum
334a0837a660ab2e5500d2d0ca693610

कविता....

मेरी बाहों में तेरी बाहें होंगी, तेरे हाथ में मेरा हाथ होगा.. 
मेरी जान वो दिन भी कितना ख़ूबसूरत होगा..
 जिस दिन मैं तेरी और तू मेरा होगा!!

©Kavita
  #वो दिन

वो दिन #Shayari

334a0837a660ab2e5500d2d0ca693610

कविता....

हम आपसे अपने दिल की बात करना चाहते थे  
यूँ आँखें भर के आपको देखना चाहते थे
 पता नहीं क्यूँ अजनबी सा लगता है ये शहर 
आपके साथ पूरी जिंदगी गुजारना चाहते थे 
ये दुनिया कहती है ये  चूड़ियां तुम्हारे नसीब में नहीं 
हम तो आपके नाम की चूड़ियां पहनना चाहते थे 
क्यों गए हमें यूँ छोड़ कर 
हम भी आपके साथ चलना चाहते थे 
ये काली राते..ठहरे हुए दिन काटे नहीं जाते हमसे
 सुनो हम आपसे अपने दिल की बात कुछ इस तरह करना चाहते थे

©Kavita
  #दिल की बात

#दिल की बात

334a0837a660ab2e5500d2d0ca693610

कविता....

यूँ दिल ना तोड़ो हमारा ये दिल है कोई कांच तो नहीं!! 
हमने तुमसे इश्क किया था कोई मज़ाक तो नहीं!!
 अजी वो कहते हैं तुम्हारी बातों में अब वो मजा नहीं...
 हमने भी बड़े अदब से कहा कि 
जनाब हम छोटे मोटे शायर हैं "गुलज़ार" तो नहीं !!

©Kavita
  #दिल❤

दिल❤ #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile