Nojoto: Largest Storytelling Platform
chahatkushwah7277
  • 855Stories
  • 1.9KFollowers
  • 11.2KLove
    1.6LacViews

Chahat Kushwah

house wife

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
335fa7a744a30b819f19ac9feb37e0fe

Chahat Kushwah

White तुम मुझे याद कर लेते जो,
 मैं भी तुमको भुला तो सकती थी।
जिस तरह तुम भुलाए बैठे हो,
मैं तुम्हे याद कर पाती नहीं।
बात बस इतनी तेरे मेरे बीच,
याद मै क्या करूं जो मैं भूल पाती नहीं।
(चाहत)

©Chahat Kushwah #sad_shayari  'हिंदी कोट्स'

#sad_shayari 'हिंदी कोट्स'

335fa7a744a30b819f19ac9feb37e0fe

Chahat Kushwah

White जिंदगी कभी नहीं हारती हारते है तो हम,
अपनी उम्मीदों से अपने एहसासों से और अपनो से।
अपनी छोटी बड़ी गलतियों से,अपने इरादों से और अधूरे वादों से हम हार जाते है।
धीमी पड़ती रोशनी से अपने दिल में छुपी इच्छाओं से,
उन लंबी सर्द रातों से खत्म होते साल के दिसंबर से हम हार जाते है।
न आने वाले के इंतजार से कभी न पूरे होने वाले सपनों से,
अपनों की कसमों से मासूम सवालों से और अपनी औलादों से हम हार जाते है।
बेशुमार चाहतों से दिखावटी चिंताओं से,
करीबी रिश्तों से अनसुने किस्सों से और अधूरी कहानियों से हम हार जाते है।
(चाहत)

©Chahat Kushwah #love_shayari  'हिंदी कोट्स'

#love_shayari 'हिंदी कोट्स'

335fa7a744a30b819f19ac9feb37e0fe

Chahat Kushwah

White तुझे देखने की जिद्द करे दिल मेरा,
तुझे कैसे मिल पाऊं मुझे ये बता।
लगे कहीं और न जिया हाय रे ,
रहे बेचैन मन मेरा न सुकून पाए।
तुझे मेरी याद आती एक पल नहीं,
दिल मेरा लगे न तेरे बिन कहीं।
मैं कैसे जी पाऊं कोई बताए रे,
सांसे तेरे नाम की माला जपे हाय रे।
(चाहत)

©Chahat Kushwah #goodnightimages  'हिंदी कोट्स'

#goodnightimages 'हिंदी कोट्स'

335fa7a744a30b819f19ac9feb37e0fe

Chahat Kushwah

White सफर पे जाने का दिल बहुत है मेरा,
मगर दिल मजबूर है तबियते हाल से।
प्रयाग बहुत दूर है मेरे हवाले से,
कुछ पाप न धूल सकेंगे संगम में नहाने से।
जो छोड़ अपनी जिम्मेदारी के बबाल ये,
घर में बुजुर्ग जो बिन तीर्थ के बैठे।
कैसे मिलेगा पुण्य उन्हें बिन सम्हाले,
कैसे मिटेगी कष्ट जो मां बाप घर में दुखी हो हमारे।
(चाहत)

©Chahat Kushwah #Thinking  'हिंदी कोट्स'

#Thinking 'हिंदी कोट्स'

335fa7a744a30b819f19ac9feb37e0fe

Chahat Kushwah

परीक्षाओं के पहले ये हाल है इनका ।
 किताबों को घूरते अक्सर नजर आते है,
जैसे किताबों में छपे हर अक्षर को 
आंखों से ही डराना चाहते है।
(चाहत)

©Chahat Kushwah  'हिंदी कोट्स'

'हिंदी कोट्स'

335fa7a744a30b819f19ac9feb37e0fe

Chahat Kushwah

White कुछ बहुत सुंदर खूबसूरत सा लिखने का मन करता है,
या यूं कहूँ तुम्हें शब्दों में रचने का मन करता है।
अगर होती चित्रकार तो तेरी सूरत को रंगों से उकेर देती मैं,
लेकिन मैं तो तेरे प्रेम की रंगी हुई कलम हूं राधे।
जितना चलती हूँ तेरे प्रेम के शब्दों की माला बनाती हूँ,
सांसों में प्रेम की स्याही घोलती जाती हूँ।
राधे राधे
(चाहत)

©Chahat Kushwah #GoodMorning  कोट्स इन हिंदी

#GoodMorning कोट्स इन हिंदी

335fa7a744a30b819f19ac9feb37e0fe

Chahat Kushwah

White तू जाएगा मेरे साथ कुंभ नहाने को,
सर्दी में संगम में डुबकी लगाने को।
तू करे बहाने चाहे जितने भी मुझसे,
लेगा निकाल वक्त फिर भी जैसे तैसे।
तेरे साथ में देखूं संगम की धारा को,
मन से निकाल फेंकू हर डर को।
144 सालों बाद है आया अवसर ये,
तू भी हो जाएगा शुद्ध अंतर्मन से।
(चाहत)

©Chahat Kushwah  'हिंदी कोट्स'

'हिंदी कोट्स'

335fa7a744a30b819f19ac9feb37e0fe

Chahat Kushwah

White मर्यादाएं जरूरी है परिवार समाज और जीवन के लिए,
फिर चाहे वो वाणी में हो या रिश्तों में।
सर्वविदित है ये शाश्वत सत्य है कि जब जब मर्यादाएं टूटी है,
तब तब महाभारत और महाविनाश हुआ है
फिर वो प्राकृतिक हो या ऐतिहासिक।
नदियां अपनी मर्यादाएं तोड़ तो उसकी चपेट में आने वाले क्षेत्र का नाश हो जाता है,
वहीं अगर स्त्री या पुरुष अपनी मर्यादाएं तोड़ तो संपूर्ण समाज का नाश हो जाता है।
(चाहत)

©Chahat Kushwah  'हिंदी कोट्स'

'हिंदी कोट्स'

335fa7a744a30b819f19ac9feb37e0fe

Chahat Kushwah

White जिंदगी के ख्यालात बदल दिए है,
अपने और परायों के लिए जज्बात बदल दिए हैं।
उम्मीद नहीं रखते है अब किसी से,
हमने अपने जिंदगी के हालत बदल दिए है।
(चाहत)

©Chahat Kushwah #sad_quotes  कोट्स इन हिंदी

#sad_quotes कोट्स इन हिंदी

335fa7a744a30b819f19ac9feb37e0fe

Chahat Kushwah

चंद लम्हे तेरे साथ बिताने है मुझे,
जिंदगी के कई किस्से सुनाने है तुझे।
बताना है तेरी याद का हर एक पल कैसे गुजारा है,
अपने दिल का हर हाल दिखाना है तुझे।
कैसे हर सांस में तेरे नाम की माला जपती हूं,
कैसे हर एक शय में तुझको तकती हूं।
कितनी बेचैन हूं मिलने को तुझसे,
कैसे बिन पानी मछली से तड़पती हूं।
तू जो मिले तो बताऊं हर राज अपना,
कैसे तुझे देखकर में हंसती हूं।
राधे राधे
(चाहत)

©Chahat Kushwah #DearKanha  कोट्स इन हिंदी

#DearKanha कोट्स इन हिंदी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile