Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashutoshsinghaas0216
  • 46Stories
  • 91Followers
  • 272Love
    100Views

Ashutosh Singh(aashu)

sometimes duty is the death of love and sometimes love is the death of duty

  • Popular
  • Latest
  • Video
3372aa755d996e3a21bc16f701116d92

Ashutosh Singh(aashu)

कैसे बताएं एहले महफ़िल को,
 हम तुम्हें याद किस क़दर करते है।

इन आंखों से आंसू बन कर,
 इश्क़ अब भी छलकते है।

तुमने तो बारे आराम से कह दिया,
 किसी और समयाने में घर अपना।

पर तुमसे दिल लगाने का, 
गुनाह ये बार बार करते है।

 क्या करें ए मेरा दिल तोड़ने वाले,
 प्यार तुमसे हमें आज भी बेशुमार है।

और ये एक बात मेरी सुनते जाना,
की तुम्हारे याद में आज भी गजलें पढ़ा करते हैं। #ग़ज़ल #poetry #nazm #कैसे #बताएं
3372aa755d996e3a21bc16f701116d92

Ashutosh Singh(aashu)

ye December ka mahina ye sardiyo ka Mausam
halki sard hawaon   me kanpta huaa badan
ek halki si dhup ban kr koi to Sathi aaye 
hatho me hath Dale koi to narmi laye 
Suna para h kb se Dil ka hr ek Anjuman
ye December ka mahina ye sardiyo ka Mausam hashtags December memory

hashtags December memory

0 Love

3372aa755d996e3a21bc16f701116d92

Ashutosh Singh(aashu)

हमारे इश्क़ में।
जी हां हुजूर हमारे इश्क़ में कितने? 
हसीना के रात के चैन खो गए।
जनाब!
साला हमने थोड़ी बदसलूकी क्या? 
कर दी उनसे वो बदचलन ही हो गए । जनाब! #betrayed

2 Love

3372aa755d996e3a21bc16f701116d92

Ashutosh Singh(aashu)

आज मैंने फिर  तस्वीर देखी है अपने जान - ए - गुलज़ार मेहबूबा की,
दिल तरपा मेरा क्यूंकि इश्क़ अभी तक जिंदा है।
जाने दिया नही है मैंने अपने लब से उनके होठों की खुशबू को,
क्यूंकि मेरी कहानियों में उनका ज़िक्र अभी तक जिंदा है ।।

#baayan-e-ehsas #bayaan-e-ehsas

3 Love

3372aa755d996e3a21bc16f701116d92

Ashutosh Singh(aashu)

ख़्वाहिश  आज समंदर के लहरों को छोड़ कर ,
 साहिल के दरिया पर सुकून से सोने की ख्वाहिश है।
इस नाकामी से भरे ज़िन्दगी से ऊपर उठ कर,
एक नया मकाम हासिल करने का दिल में छोटा ख्वाहिश है।।

5 Love

3372aa755d996e3a21bc16f701116d92

Ashutosh Singh(aashu)

दिल्लगी और मोहब्बत में हम इस कद्र बदनाम हो गए,
की जमाने में यूं चर्चे हमारे  सरेआम हो गए।
वो जालिम - ए - हसीना ने दिल तोड़ा उस वक़्त हमारा,,
जब कमबख्त हम उसके हुस्न के गुलाम हो गए।। #baayan-e-ehsas

#BAAYAN-e-ehsas

4 Love

3372aa755d996e3a21bc16f701116d92

Ashutosh Singh(aashu)

उसका यूं झुल्फों से खेलना और मेरा उसकी झुल्फों में खो जाना।
मोहब्बत कहते ही इसे है जनाब मेरा यूं बातों - बातों में उसका हो जाना।।

उसके आने की आहट का बोहोत दूर से ही पता चल जाना।
इश्क़ का दस्तूर ही है हुज़ूर चोट लगे उसको महसूस मुझे हो जाना।।

उसकी वो अनकही बातें बिन बताए ही जान जाना।
ये इश्क़ नहीं तो क्या है आंखों - आंखों में उसका सब यूं बयां कर जाना।।

वो लहराए जब झुल्फ को अपनी तो दिल का यूं फिसल जाना।
ये इश्क़ में अक्सर ही होता है दो जिस्म एक जान हो जाना।।

 नाराज़गी को मेरी उसका यूं  हस्ते- हस्ते सहते जाना।
जब परेशानियों से गुज़रे दिमाग मेरा उसका यूं हल्के से माथे को चूम जाना।।

मर्द को दर्द होता है उनमें में भी दिल होता है ये सारे दुनियां को समझना।
जब मां ना हो करीब मेरे तो उसका गुस्सा करके यूं मेरी मां बन जाना।।

जब लरू मै अपनी मां से तो मां की एहमियत को पास बैठ कर समझना।
एक इश्क़ ऐसा भी होता है जनाब जरा दुनियावालों को प्यार से बतलाना।।

@that's all from my side #ek #Ishq #Aisa #bhi
3372aa755d996e3a21bc16f701116d92

Ashutosh Singh(aashu)

चलो कुछ वक़्त निकाला जाये  चलो कुछ वक़्त निकाला जाये,
ज़िन्दगी थम गई है तो क्या हुआ!
एक दिन आसमां में हम भी उरेंगे,,
सर पे छत नहीं है तो क्या हुआ?
वक़्त भी हमारे पीछे होंगे एक दिन जनाब,
ज़िन्दगी से हारे है तो क्या हुआ?
मेहबूब की मोहब्बत में बदनाम है यूं,,
इश्क़ में दिल हारे हैं तो क्या हुआ?
गवार नहीं गांव से है तो क्या हुआ!
ज़िद हममें भी है गरीब है तो क्या हुआ?
इन अमीरजादों से हमारा दिल ना लगेगा जनाब,,
टूटते है ये भी अमीर नहीं तो क्या हुआ? #वक़्त
3372aa755d996e3a21bc16f701116d92

Ashutosh Singh(aashu)

अल्फ़ाज़ मेरे दिल के, अल्फ़ाज़ मेरे दिल के केहते है कि

कोई मिर्जा गालिब के तरह बड़ा शायर नहीं हूं मै,
तक़दीर का थोड़ा मारा हूं अभी हारा नहीं हूं मैं।। #notaloser
3372aa755d996e3a21bc16f701116d92

Ashutosh Singh(aashu)

याद है मुझको तूने कहा था की सिर्फ और सिर्फ तेरी बाहों में मौत मयस्सर होगी मुझको,
फिर कैसे तुम्हे किसी और के कंधो की जरूरत पड़ गई।। #remember

6 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile