Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhartivermabhart7833
  • 37Stories
  • 46Followers
  • 444Love
    9.9KViews

भारती वर्मा

एक छोटी सी कोशिश लफ़्ज़ों को बयाँ करने की.....

  • Popular
  • Latest
  • Video
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

आज फिर एक बार... 
जीवन अंधकारमय सा प्रतीत हो रहा है
आज फिर एक बार... 
आशा का दिया निराशा में तब्दील हो उठा है
आज फिर एक बार..... 
उम्मीद की किरण बुझी हुई सी प्रतीत हो उठी है
आज फिर एक बार... 
इस बदलते साल में मेरा बहुत अपना सा इंसान
मुझसे दूर जाता हुआ प्रतीत हो रहा है
आज फिर एक बार.... 
सूना आँगन सूना घर और ये तन्हाई मानो मुझे खाने को आ रहे हैं
आज फिर एक बार.... 
जिजीविषा की इच्छा मुमुर्षा में तब्दील हो उठी है
आज फिर एक बार.....

©भारती वर्मा
  #aaj fir
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

क्या तुम मुझे फिर मिलोगी
या बनके हवा इन फिज़ाओं में बहोगी
क्या तुम मुझे फिर मिलोगी
या यूँ हीं बनके ख्वाहिश ताउम्र मेरे साथ चलोगी
क्या तुम मुझे फिर मिलोगी
या यूँ ही सदैव प्रकृति के कण कण में विराजित रहोगी
क्या तुम मुझे फिर मिलोगी
और अगर मिलोगी तो... 
अजनबी बनकर या कोई परिचित बनकर मिलोगी
आसमाँ के उस पार या पृथ्वी के इस पार मिलोगी
क्या तुम मुझे फिर मिलोगी.......??

©भारती वर्मा
  #kya
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

कभी कभी मनुष्य की अधिक संतुष्टि की प्रव्रति
ही
उसके पिछड़ेपन का कारण बन जाती है ll

©भारती वर्मा
  #katusatya
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

आज उसे इस संसार को छोड़ कर गए 
एक वर्ष हो गया और इन एक वर्ष का हर एक क्षण का हिसाब मुझे बखूबी याद है
आज भी मैं एक मिथ्या भ्रम में जी रही हूँ उसे वापिस हासिल कर पाने का यह भ्रम ना जाने कब तक यूँ ही साथ चलेगा....शायद जीवन भर।।

©भारती वर्मा
  #kitaab
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

ख्वाहिश
 इस अंधकारमय जीवन में रोशनी की कुछ किरणों से उजाला करने की
ख्वाहिश
 तुझे वापिस पाकर तेरे साथ इस दर्दभरी जिंदगी को सुखपूर्वक व्यतीत करने की

©भारती वर्मा
  #khwahish
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

काश! तुम होती
इन ख्वाबों में ही नहीं, अपितु इन हक़ीक़तों में भी
काश! तुम होतीं
इन स्मृतियों में ही नहीं, अपितु जीवन की इस राह में मेरे साथ भी
काश! तुम होती
इस दिल मे ही नहीं, अपितु इस संसार में भी
काश! तुम होतीं
लेकिन अब जब तुम नहीं हो तो याद आते हैं
वो हर लम्हे जो मैंने तुम्हारे साथ गुजारे
वो मेरा दोस्तों से बहाना बना कर बस तुम्हारे साथ ही समय बिताना
वो मेरा काफी समय बाद घर आना और तुम्हारा दरवाजे पर आकर मेरा इंतज़ार करना
वो हर एक सपने जो मैंने तुम्हारे साथ संजोये थे
वो पल जब मैं बस सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे साथ ही रहना चाहती थी
वो हर एक क्षण जब तुम मेरी आँखों के सामने दूर जा रही थी इस संसार को छोड़ कर........

©भारती वर्मा
  #Hum
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

कभी कभी अतीत की कुछ स्मृतियाँ मनुष्य के मन को इस क़द्र उथल पुथल कर जाती है मानो उसका संपूर्ण जीवन एक छलावा मात्र था।।

©भारती वर्मा
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

अंधकारमयी जीवन मे खोती हुई रोशनी की कुछ किरण 
अतरंगी जीवन को बेरंग बनाती हुई प्रतीत होती हैं।।

©भारती वर्मा
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

मृगतृष्णा तुझे चाहने की तो पूरी हुई
लेकिन
मृगतृष्णा तुझे पाने की आज भी अधूरी ही रही।।

©भारती वर्मा
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

अपने अतीत को याद करना वास्तव में
अपनी मुर्खताओ को याद करना है।।

©bharti verma
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile