Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhartivermabhart7833
  • 38Stories
  • 45Followers
  • 807Love
    10.3KViews

भारती वर्मा

एक छोटी सी कोशिश लफ़्ज़ों को बयाँ करने की.....

  • Popular
  • Latest
  • Video
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

White सदैव की भाँति कुछ यादें अपने हिस्से
का आँसू माँगने बार बार आती हैं|

©भारती वर्मा #good_night
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

कुछ तो हुआ है तेरे इस संसार से जाने के बाद, 
ये खामोशी, तन्हाई, मायूसी और सूनापन मानो खाने को आते हो;
अब अल्फ़ाज़ भी मानो होठों पर आने के बजाय दिल में ही रह जाते हैं|
कुछ तो हुआ है तेरे इस संसार से जाने के बाद, 
घर की यह चारदीवारी अब कुछ अजनबी सी महसूस होती हैं;
चाँद भी अब कुछ अधूरा सा दिखाई पड़ता है|
कुछ तो हुआ है तेरे इस संसार से जाने के बाद, 
समाज के जो तंज और तोहमतें पहले तुम्हारे हिस्से आते थे.. अब वे मेरे हिस्से में आने लगे हैं
बावजूद इसके लोग कहते हैं तुम भूल कर उसे आगे बढ़ गयी हो.. मैं कहती हूँ उन्हें ईश्वर से मांगी पहली और अंतिम दुआ है वो मेरी|
कुछ तो हुआ है तेरे इस संसार से जाने के बाद, 
खुशियाँ और त्योहार तो मानो अब कैलेंडर तक ही सीमित रह गए हैं;
घण्टों शमशान घाट पर खड़े होकर तुमसे शिकवा करना दिनचर्या का एक हिस्सा बना गया है|
कुछ तो हुआ है तेरे इस संसार से जाने के बाद, 
खुद में ही खुद को उलझा हुआ देख तराशने की कोशिश करती हूँ मैं;
तेरी तस्वीर के सहारे अपना हाल-ए-दिल तुमसे बयाँ कर देती हूँ मैं||

©भारती वर्मा #MereKhayaal
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

White परिणाम तो सब जानना चाहते हैं 
किन्तु 
उस परिणाम के पीछे किए गए संघर्ष को 
कोई नही जानना चाहता है|

©भारती वर्मा #कटुसत्य
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

green-leaves और बात कुछ यूँ है कि.....


कई दफा हम हक़ीक़त से रूबरू होते हुए भी हक़ीक़त को स्वीकारना नहीं चाहते हैं|

©भारती वर्मा #BsYunHi
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

White भविष्य की चिंता में वर्तमान को नज़रअंदाज़ करना समझदारी नही मूर्खता है|

©भारती वर्मा #life
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

White गलती थी या गुनाह
फ़र्क है|

©भारती वर्मा #Sad_Status
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset अक्सर सोचा........ 


1) 
कम क्या हैं? 
स्मृतियाँ या
तस्वीरें..



2) 
ज़्यादा क्या है?
उम्मीद या
चाहत..

©भारती वर्मा #SunSet
33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

White आशाओं की किरणों को एक बार फिर से संजों कर, 
चलो करते हैं अभिनंदन नव वर्ष का|
तिमिरमयी इस जीवन में, हो आगमन प्रकाश का, 
चलो इस अभिलाषा के ही साथ करते हैं अभिनंदन नव वर्ष का|
दुःख और दरिद्रता का हो अंत जहाँ, 
सभी के स्वपन हो साकार जहाँ, 
एक ऐसे संसार की कल्पना के साथ, 
चलो करते हैं अभिनंदन नववर्ष का|

©भारती वर्मा # नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

# नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं #wishes

33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

कृष्णा से मिली हमें ये तीन सीखें-

1. जो हुआ, अच्छा हुआ|
2. जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है|
3. जो होगा, अच्छा होगा|

©भारती वर्मा #iss जाते हुए वर्ष ने यह भी सिखाया|

#Iss जाते हुए वर्ष ने यह भी सिखाया| #Bhakti

33cfd421fc7a3d4fdf0ddac1bdf01383

भारती वर्मा

White भूल गए, 
या भुला दिए गए.... 
फर्क है|

©भारती वर्मा #BsYunHi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile