Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6436374703
  • 118Stories
  • 146Followers
  • 630Love
    85Views

संदीप गुप्ता

  • Popular
  • Latest
  • Video
351c68ebea7d0b84d6f92cfb85561e90

संदीप गुप्ता

अधूरी ही सही लेकिन कहानी है हमारी वो।
तुम्हारे पास से गुजरी निशानी है हमारी वो।
हमारे प्यार को जिसने कभी भी प्यार ना समझा।
तुम्हें कैसे बताएं अब दिवानी है हमारी वो।।

*संदीप गुप्ता*

351c68ebea7d0b84d6f92cfb85561e90

संदीप गुप्ता

कच्चे धागे से मैं भैया,तुमको बांध रही हूं।
प्यार भरे हाथों से अपने,राखी बांध रही हूं।

भीगी पलकें मन में आशा,साथ तुम्हारा केवल।
जीवन की इस भाग दौड़ में,ख्याल तुम्हारा हरपल।
बात बात पर मुझे चिढाना,और हमेशा लड़ना।
मेरे गुस्सा हो जाने पर,उल्टा गुस्सा करना।

करते हो अपनी मनमानी,तुमको डांट रही हूं।
कच्चे धागे से मैं भैया,तुमको बांध रही हूं।

रोली-चंदन-दीपक-राखी,साथ में है मिठाई।
तुम्हें रिझाने के खातिर ही,थाली आज सजाई।
सारा घर ताने है देता,कैसे बन्द लड़ाई?
जल्दी से तौफा भी लाओ, देर करो ना भाई।

तेरी खुशहाली के खातिर,मन्नत मांग रही हूं।
कच्चे धागे से मैं भैया,तुमको बांध रही हूं।

351c68ebea7d0b84d6f92cfb85561e90

संदीप गुप्ता

रात अधेरी मुझे पुकारे,टूटे सारे सपने।
सन्नाटों से रिश्ता जोड़े,साथ कोई न अपने।
हार गया खुद से मैं साकी,कैसे लाग लगाऊं।
जीवन जीना लगे कठिन अब,दिल कहता मर जाऊं।

✒️संदीप गुप्ता #love #sad
351c68ebea7d0b84d6f92cfb85561e90

संदीप गुप्ता

याद मुझे बचपन की आई।
खेले कूदे करी लड़ाई।
मस्ती में सारे थे जीते।
अच्छे दिन जाने कब बीते।

छत पर बैठे बात लड़ाना।
पीपल नीचे दौड़ लगाना।
कभी कभी कुश्ती को लड़ना।
भूतों की बातों से डरना।

कुल्फी चार अठन्नी वाली।
कुत्ता कहना लगती गाली।
सबके घर में आगन होना ।
और घरों में तुलसी बोना।।

जाने क्या बंदिश आ जाती?
बात अधूरी अब रह जाती।
भूल चुके साथी सब किस्से।
याद नहीं टॉफी के हिस्से।

@संदीप गुप्ता

351c68ebea7d0b84d6f92cfb85561e90

संदीप गुप्ता

तुमको जबसे देखा मैंने,तबसे दिल यह डोले।
तुमसे तो यह कुछ ना बोला,पर मुझ से यह बोले।
है इस जग में सबसे प्यारा,सुंदर रूप तुम्हारा।
तेरे दो नयनों पर यारा,मेरा दिल है हारा।

 *@संदीप गुप्ता*

351c68ebea7d0b84d6f92cfb85561e90

संदीप गुप्ता

दो दोहे...👇

चाहें जैसा दौर हो,करना तुम सम्मान ।
पिता हमारी शान हैं,अपना उनसे मान।।

जीवन भर चलते रहे,देकर सबका साथ।
चाहें जो हालात हों,नहीं छूटते हाथ।।

@संदीप गुप्ता

351c68ebea7d0b84d6f92cfb85561e90

संदीप गुप्ता

मैं हार मान तुमसे,क्यों जीत आज बैठा?
लंबा बड़ा सफ़र है,पर कब निराश बैठा?

हाँ दुख बड़ा हमारा,है अनसुनी कहानी। 
पर दाग जो लगा दे,वो है नहीं जवानी।

@संदीप गुप्ता

351c68ebea7d0b84d6f92cfb85561e90

संदीप गुप्ता

मैं हार मान तुमसे,क्यों जीत आज बैठा?
लंबा बड़ा सफ़र है,पर कब निराश बैठा?

हाँ दुख बड़ा हमारा,है अनसुनी कहानी। 
पर दाग जो लगा दे,वो है नहीं जवानी।

@संदीप गुप्ता

351c68ebea7d0b84d6f92cfb85561e90

संदीप गुप्ता

जंतर मंतर जादू टोना करता हूं।
सबको अपने प्यार में पागल करता हूं।
दुनिया जीती उस से लेकिन हार गया।
जिसके दो नयनों पर हरदम मरता हूं।।

@संदीप गुप्ता

351c68ebea7d0b84d6f92cfb85561e90

संदीप गुप्ता

जंतर   मंतर   जादू   टोना   करता   हूं ।
सबको अपने प्यार में पागल करता हूं  ।
दुनिया जीती उस  से  लेकिन हार  गया,
जिसके  दो  नयनों पर हरदम मरता हूं ।

@संदीप गुप्ता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile