Nojoto: Largest Storytelling Platform
binasingh3618
  • 406Stories
  • 181Followers
  • 4.4KLove
    1.2KViews

bina singh

blank

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3537e674fad53cfe52b10bfb222b50f4

bina singh

White दिल गुनगुना ता है, गाता है
 तू जो मेरी तारीफ़ करें 
न जाने क्यों शर्माता है
दिल तेरी आगोश में बार - बार आ जाता है
दिल पहले सा नहीं रहा 
अब ये मुस्कुराता है 
पहले चलना चाहता था दिल अकेला
अब चलने की खातिर 
दिल तेरी चाहत जगाता है
सच कहते है लोग
सच्ची मोहब्बत में दिल बदल जाता है...by Bina singh

©bina singh #Romantic
3537e674fad53cfe52b10bfb222b50f4

bina singh

White मैंने देखा ही नहीं तुझसा कोई दूजा और 
तेरा यूं मेरा हो जाना बिना किसी शर्त के
मुझे यूं  टूट कर चाहना बिना किसी शर्त के 
मैं जैसी हूँ  मुझे वैसे ही स्वीकार कर लेना बिना किसी शर्त के
तेरा यूं मेरा हो जाना बिना किसी शर्त के..by Bina singh

©bina singh #Shiva
3537e674fad53cfe52b10bfb222b50f4

bina singh

Unsplash लोग वही कहते हैं आपके बारे में जो उनको कहना है
लोग वही सोचते हैं आपके बारे में जो उनको सोचना है
आपसे वैसे ही पेश आते है जैसे उनकी मर्जी है
लोग ज़रा सा भी नहीं सोचते आपके बारे में की आप क्या महसूस करते है 
फिर आप क्यों इतना सोचते हैं हर बात में की लोग क्या सोचेंगे,लोग क्या बोलेंगे 
आप आप रहिए लोगों को लोग बनने दीजिये ..by Bina singh

©bina singh #लोग
3537e674fad53cfe52b10bfb222b50f4

bina singh

White इश्क में घायल परिंदे से पूछ 
वफा- बेवफा क्या है
अपनों को खोने वाले से पूछ 
बैचैनी और दर्द क्या है
मंजिल के करीब पहुँच कर मंजिल से लौट आने वाले से पूछ
सफलता - असफलता क्या है
मौत के मुंह से लौट कर वापस आने वाले से पूछ
जीना - मरना क्या है
हंस कर हर परेशानी को छुपा लेने वाले से पूछ
ये रोना - हँसना क्या है ...by Bina singh

©bina singh #Sad_shayri
3537e674fad53cfe52b10bfb222b50f4

bina singh

White वक्त वक्त की बात है 
वक्त बदलता हर किसी के साथ हैं
या तो वक्त बदल देता है आपको 
या आप खुद वक्त के साथ बदल जाते हैं
कल तक जो हंसते थे आज गम में डूबे हुए हैं
वो जो रोते थे आज जोर जोर से हंस रहें है
वक्त का अपना खेल है
वक्त वक्त की बात है 
वक्त बदलता हर किसी के साथ हैं ...by Bina singh

©bina singh #Sad_Status
3537e674fad53cfe52b10bfb222b50f4

bina singh

White अपने - अपने तजुर्बे की बात है
किसी - किसी के खामोशी में बहुत शोर होती है
किसी- किसी के शोर में छुपी होती है खामोशी ...by Bina singh

©bina singh #love_shayari
3537e674fad53cfe52b10bfb222b50f4

bina singh

Unsplash हर दिल गम से भरा है 
हर कोई दो चेहरा लेकर खड़ा है
एक चेहरे पर  है झूठी मुस्कान , झूठा ऐशों आराम 
और खुश होने का दिखावा है
दूजा चेहरा  सच्ची भाव से भरा है 
हर दिल सोच में डूबा है कि आखिर ये दिल कहाँ आके खड़ा है 
दो चेहरों के साथ रहना सच में कितना मुश्किल होगा
हर बार भावों का फेर बदल
हर बार चेहरों पर दिखावटी भाव 
हर दिल गम से भरा है 
हर कोई दो चेहरा लेकर खड़ा है...by Bina singh

©bina singh #traveling #Life #दिल #dilkibaat #Dil
3537e674fad53cfe52b10bfb222b50f4

bina singh

White जिनके पास फुर्सत न हो 
वहाँ जाया न कीजिये 
जो सिर्फ अपनी जरूरत पर आए 
उनको बुलाया न कीजिये 
देख लीजिए जरा अपना मिज़ाज 
ऐसे- वैसे किसी से भी रिश्ता बनाया न कीजिए
जो अपनी गलती होने पर भी माफी न मांगे
 उनको दिल में बिठाया न कीजिए
जो सिर्फ अपना फायदा नुकसान देखे हर बात में
उनके करीब जाया न कीजिये  
जरा सोच लीजिए,समझ लीजिए 
अपने आप को अपने विचार को
ऐसे वैसे लोगों में आया जाया न कीजिए...by Bina singh

©bina singh #alone_sad_shayri #लाइफ #Life #people #थॉट
3537e674fad53cfe52b10bfb222b50f4

bina singh

White अकेले चलने का भी अपना मज़ा है 
न किसी के लिए रुकना है 
न किसी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है
जब मन चाहे तेज चलना है
जब मन न चाहे रुक जाना है ..by Bina singh

©bina singh #Sad_Status
3537e674fad53cfe52b10bfb222b50f4

bina singh

White कभी कभी कुछ भी सुनने का मन नही करता है
कुछ बोलने का मन नहीं होता है
चुपचाप हो जाना बस अकेले रहने का मन होता है ,एकांत में ...by Bina singh

©bina singh #Sad_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile