Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6630438824
  • 30Stories
  • 51Followers
  • 2.6KLove
    23.8KViews

मेरे अल्फाज़....

यहाँ पोस्ट की गयी सारी रचनाएँ मेरी स्वयं की है, किसी से समानता सिर्फ एक इतफक़ होगा....

  • Popular
  • Latest
  • Video
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़....

White सवाल तुझे पाने का नहीं, 
खुद को खो देने का है
पाकर तुझे बस 
खुद को पाना चाहते है हम 

चाहत तेरे दीदार की अब हमको नहीं है,
बस मिलकर हाल अपना दिखाना चाहते है हम
                पाकर तुझे बस खुद को पाना चाहते है हम

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द #Sad_Status
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़....

White होना है जो भी मेरा, आज हो जाने दे,
छोड़ दे तू भी दामन रात का,
और सुबह हो जाने दे...... 

मनाया बहुत हमने अपनी जिंदगी को,
अब एक बार बस मौत को मानाने दे,
                छोड़ दे अब तू भी दामन रात का,
                और सुबह हो जाने दे....... 

इस सुबह ना रहे हम, तो भी कुछ ना बदलेगा
हूँ रात जैसा मै तो, मुझे भी अब ढल जाने दे,
                   छोड़ दे अब तू भी दामन रात का,
                    और सुबह हो जाने दे,....... 

तरसे है बहुत हम एक एक हसीं के लिए,
बाद मरकर तो अब हमको भी मुस्कुराने दे,
                     छोड़ दे अब तू भी दामन रात का,
                    और सुबह हो जाने दे........

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द #Thinking
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़....

White फूलो की जिंदगी भी क्या जिंदगी है,
फेक दिया किसी ने तोड़कर,
कोई मसल गया,
मेरा वजूद दर्द के साचे मे ढल गया..
ठोंकर मुझे लगी,जमाना संभल गया

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द #love_shayari
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़....

White बता तू करेगा कैसे फैसला,
किसे है प्यार तुझसे और 
कौन तेरा तलबगार है,

तेरी मोहब्बत मे मर जाना ही लिखा था 
अगर तकदीर मे मेरे.
तो फर्क क्या पड़ता है,
किसका हाथ या किसका हथियार है...

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द #Thinking
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़....

White जरुरत मेरी नहीं तुझको ये यकीन है मुझको,
जरुरत मेरी नहीं तुझको ये यकीन है मुझको,
मगर ऐ दोस्त 
कभी औरो की जरुरत का भी ख्याल कर लिया कर...

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द #Sad_Status
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़....

356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़....

356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़....

White सूरज की रोशनी कैसे लिखू,
चाँद की चांदनी कैसे लिखू
कैसे लिखू सागर की गहराई को
कैसे लिखू अपनी तन्हाई को.
तुम्हे इस जिंदगी की जरुरत लिखू
तुझे दुनियाँ से खूबसूरत लिखू
बोल क्या क्या कहुँ,
बोल क्या क्या लिखू

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द #Sad_shayri
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़....

White एक बार हमें गले मिल लेने दो,
एक गुनाह और कर लेने दो,
सादिया बिताई है रो रोकर
एक पल हसीं का इसमें भर लेने दो
एक गुनाह और कर लेने दो, 

जन्मो की है ये प्यास हमारी
एक घुट से कहाँ बुझेगी
कर दो बारिश अपनी चाहत की
ये जाम हमें भर लेने दो
                  एक गुनाह और कर लेने दो, 

सात जन्म की क्या बात करें हम
होने दो उसको जब होना है
सात जन्म का प्यार हमें
इस एक जन्म मे कर लेने दो
                         एक गुनाह और कर लेने दो,

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द #Sad_Status
356c29d71466803f6777a590fca6afbd

मेरे अल्फाज़....

White जिंदगी की ख्वाहिश थी की तुम साथ होते,
खुशनुमा सहर शामे गुलजार होती
महकी फिजाओ के साज छिड़ते
खुशी के तराने लबों पर थिरकते
बात ही कुछ और होती
जो तुम साथ होते,
जो तुम साथ होते

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द #Sad_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile