Nojoto: Largest Storytelling Platform
unknownperson4563
  • 11Stories
  • 205Followers
  • 92Love
    0Views

R.saini.

खुद को खुद में ही तलाश रहा हूं।।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
35f28ad14dafbc38c6728d3ac9149275

R.saini.

जिसकी मेहनत खामोशियों से गुजरती है📖
उसकी कामयाबी अक्सर शोर मचाती है🧭

©R.saini. #Music
35f28ad14dafbc38c6728d3ac9149275

R.saini.

#MessageOfTheDay बचपन में , खेल, कूद, हंसी ,शोर शराबे ।
में मिलने वाला सुकून।

बड़े होकर ,अंधेरों और अकेलेपन में
ढूंढ़ना पड़ेगा कभी सोचा ना था

©R.saini. #Messageoftheday
35f28ad14dafbc38c6728d3ac9149275

R.saini.

ना दुआ लगी🤲
  ना दवा लगी,
जबसे तेरे इश्क की हवा लगी😊

©R.saini. #Light
35f28ad14dafbc38c6728d3ac9149275

R.saini.

सिर्फ चलते रहने को ही सफर नही कहा जाता।
अक्सर कई तलाशे दिल ही दिल में  दम तोड़ देती है।

©R.saini. #droplets
35f28ad14dafbc38c6728d3ac9149275

R.saini.

जो प्राप्त है
वहीं पर्याप्त है।
और जिसको ढूंढ रहा है तू मस्जिद मंदिरो में वो तेरे अंदर व्याप्त है
 जिसने तलाशा है खुद को ही खुद में वो आज पूरी दुनिया में विख्यात है।

©R.saini. # बुद्धा# विवेकानन्द# आदि शंकराचार्य#

#brothersday

# बुद्धा# विवेकानन्द# आदि शंकराचार्य# #brothersday

35f28ad14dafbc38c6728d3ac9149275

R.saini.

आज मेरा जन्मदिन है में बहुत खुश किस्मत हूं कि तोहफे के रूप में मुझे आज आप लोगो से जुड़ने का मौका मिला और मैने आज से ही यहां पर लिखना शुरू किया।आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ।। आशा करता हूं कि आपके साथ शुरू किया ये सफर ऐसे ही चलता रहे ओर हमारा प्रेम ऐसे ही बना रहे
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©R.saini. #paper
35f28ad14dafbc38c6728d3ac9149275

R.saini.

#MessageOfTheDay जिंदगी का तजुर्बा कुछ यूं लिया है मैने

कुछ पल में जिंदगी को जिया है मैने

कभी खुशियों से लबालब थी तो कभी गमो को घुंटो से पिया है मैने


बस गलती ये की।।।।।
 कि इश्क किया है मैने।।।

©R.saini. #Messageoftheday
35f28ad14dafbc38c6728d3ac9149275

R.saini.

My Bicycle 
कभी गिरते थे।
 कभी संभलते थे।
कभी दूर तक टिकते तो कभी।
 दो कदम पर ही फिसलते थे।
 जिम्मेदारियां ना थी।
 बस मज़ा था बचपन का ।
एक वहीं थी जिंदगी की पहली सवारी
 जिस पर बेफिक्र होकर चलते थे।🚴

©R.saini. #WorldBicycleDay2021
35f28ad14dafbc38c6728d3ac9149275

R.saini.

#MessageOfTheDay इंसान के कंधो पर इंसान जा रहे है।

कफन में लिपटे हुए अरमान जा रहे है।

अरबो कमाकर जिनको गुमान था खुद को खुदा होने का।

आज खाली हाथ समसान जा रहे है

©R.saini. #कर्म 

#Messageoftheday
35f28ad14dafbc38c6728d3ac9149275

R.saini.

मोहब्बत में अक्सर एक मुकाम ऐसा आता है।

जहां कोई ना कोई कुछ ना कुछ हार जाता है



और वो एक फैसला जो अक्सर मजबूरी में लिया जाता हैं।




दो दिलों को तोड कर।दो परिवारों की खुशियां सवार जाता है

©R.saini. #मोहब्बत
#Rose
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile