Nojoto: Largest Storytelling Platform
pranaybhuyar7208
  • 61Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Pranay Bhuyar

  • Popular
  • Latest
  • Video
365e4e072194342497941549d580f9b1

Pranay Bhuyar

मिल ही जायेगा कभी दिल को यकीं रहता है,
पंछी लाख उड़े हवाओं में मगर ठिकाना जमीं रहता है...

मिलता ही नहीं ताल्लुक उसके और मेरे दर्मियां कभी,
इस जंग में मैं कहीं तो वो कहीं रहता है...

बहुत चुभता है लहज़ा उसका हसरत-ए-दिल को मेरे,
फिर भी इन आंखों में ख़्वाब बस वहीं रहता है...

सूखते ही नहीं अश्क जुदाई से उसके कभी,
बस इस आंख का आसू उसके खातिर हसीं रहता है...

और प्यार में हरदम फैसला बस एक ही रहता है,
मैं गलत मतलब गलत बस वोहीं सहीं रहता है...!! ये दुःख मुझे मेरे सुखों से भी प्यारा दुःख है,
क्यूंकि इस बार ए दुःख 💚तुम्हारा💚 दुःख है...!!
.
.
.
.
.
.

ये दुःख मुझे मेरे सुखों से भी प्यारा दुःख है, क्यूंकि इस बार ए दुःख 💚तुम्हारा💚 दुःख है...!! . . . . . . #ydbaba #DilkaDariya #yddidi #MeraKhwaab #ydquote #61thquote #mytwinklingstar #hasrat_e_dil

365e4e072194342497941549d580f9b1

Pranay Bhuyar

नाजाने वो 💚शख़्स💚 क्यूं प्यारा लगता है,
सितम ढातें हुए भी बेचारा लगता है...!!

.....[Full Poetry In Caption].....
            🔥🔥🔥🔥🔥
              👇👇👇👇 की,,,
नाजाने वो "शख़्स" क्यूं प्यारा लगता है,
सितम ढातें हुए भी बेचारा लगता है...

जैसे लाख शैतानियों के बाद भी मां को,
वो नालायक बच्चा दुलारा लगता है...

मैं जानबूझ के भी "तुमसे" झगड़ा नहीं करता,

की,,, नाजाने वो "शख़्स" क्यूं प्यारा लगता है, सितम ढातें हुए भी बेचारा लगता है... जैसे लाख शैतानियों के बाद भी मां को, वो नालायक बच्चा दुलारा लगता है... मैं जानबूझ के भी "तुमसे" झगड़ा नहीं करता, #Soul #ydbaba #yddidi #60thquote #ydquote #pyariladki #mytwinklingstar

365e4e072194342497941549d580f9b1

Pranay Bhuyar

इस बार भी उस भेजे हुए "ख़त" का जवाब नहीं आया,
सिर्फ़ इशारों में बात हुई;
संग 💚उसका💚 साथ नहीं आया...!!

.....[Full Poetry In Caption]....
           🔥🔥🔥🔥🔥
             👇👇👇👇 की,,,
इस बार भी उस भेजे हुए "ख़त" का जवाब नहीं आया,
सिर्फ़ इशारों में बात हुई;
संग 💚उसका💚 साथ नहीं आया...

लिखाई कह गई हुनर अपना "उसके" हक़ में इस बार भी,
फिर भी उस मैफिल में कुछ ख़ास सा रंग नहीं आया...

की,,, इस बार भी उस भेजे हुए "ख़त" का जवाब नहीं आया, सिर्फ़ इशारों में बात हुई; संग 💚उसका💚 साथ नहीं आया... लिखाई कह गई हुनर अपना "उसके" हक़ में इस बार भी, फिर भी उस मैफिल में कुछ ख़ास सा रंग नहीं आया... #iloveyou #merijaan #adhuribaat #59thquote #ydquote #mytwinklingstar #khatwalapyaar #isharonmebat

365e4e072194342497941549d580f9b1

Pranay Bhuyar

💚तेरे💚 याद का पंछी आए जब-जब,
तब-तब ए इश्क़ मेरा "तेरे" प्यार में घुमा है...

की,,,
💚तेरे💚 याद का पंछी आए जब-जब,
तब-तब ए इश्क़ मेरा "तेरे" प्यार में घुमा है...

मलाल नहीं की माथे को "तेरे"
नसीब ही नहीं इन लबों के घेरे,
पर गुरुर है की इन लबों ने "तेरे" नाम को चूमा है...!! 💚💚💚
मुझे गुरुर है की मेरे लबों ने "तेरे" 
नाम को चूमा है...!!
💚💚💚
.
.
.
.

💚💚💚 मुझे गुरुर है की मेरे लबों ने "तेरे" नाम को चूमा है...!! 💚💚💚 . . . . #iloveyou #ydbaba #yddidi #58thquote #ydquote #mytwinklingstar #malal_e_ishq #gurur_e_mohabat

365e4e072194342497941549d580f9b1

Pranay Bhuyar

💚वो💚 क्यूं वक्त मांगती है मैं समझा नहीं,
हर वक्त बेवक्त मांगती है मैं समझा नहीं...!!

.....[Full Poetry In Caption].....
             🔥🔥🔥🔥🔥
               👇👇👇👇 की,,,,
"वो" क्यूं वक्त मांगती है मैं समझा नहीं,
हर वक्त बेवक्त मांगती है मैं समझा नहीं...

अफ़सुर्दा हवाओं से कुछ यूं रिश्ता है मेरा,
कतरे को उठा कर वो दर मांगती है मैं समझा नहीं...

कुछ खुशनुमा इशारे आते है "महबूब" के हवाले से भी,

की,,,, "वो" क्यूं वक्त मांगती है मैं समझा नहीं, हर वक्त बेवक्त मांगती है मैं समझा नहीं... अफ़सुर्दा हवाओं से कुछ यूं रिश्ता है मेरा, कतरे को उठा कर वो दर मांगती है मैं समझा नहीं... कुछ खुशनुमा इशारे आते है "महबूब" के हवाले से भी, #iloveyou #merapyar #ydbaba #merimanzil #yddidi #57thquote #ydquote #mytwinklingstar

365e4e072194342497941549d580f9b1

Pranay Bhuyar

जो मेरे साथ "मोहब्बत" में हुआ वो शायद कुछ भी नहीं,
या तो मुझे सिर्फ 💚वो💚 चाहिए; 
या "उसके" सिवा कुछ भी नहीं...!!

....[Full Poetry In Caption]....
           🔥🔥🔥🔥🔥
             👇👇👇👇 जो मेरे साथ "मोहब्बत" में हुआ वो शायद कुछ भी नहीं,
या तो मुझे सिर्फ "वो" चाहिए; 
या "उसके" सिवा कुछ भी नहीं...

तमाम अज़ाब रातें झेलता हूं मैं इस "राह-ए-इश्क़" में,
पर इस दर्दों सुखन में;
अज़िय्यत के सिवा कुछ भी नहीं...

जो मेरे साथ "मोहब्बत" में हुआ वो शायद कुछ भी नहीं, या तो मुझे सिर्फ "वो" चाहिए; या "उसके" सिवा कुछ भी नहीं... तमाम अज़ाब रातें झेलता हूं मैं इस "राह-ए-इश्क़" में, पर इस दर्दों सुखन में; अज़िय्यत के सिवा कुछ भी नहीं... #brokensoul #inlovewithyou #kuchbhinahi #ydbaba #yddidi #ydquote #56thquote

365e4e072194342497941549d580f9b1

Pranay Bhuyar

Wish You Many Many Happy Returns Of The Day "💚"
Happy Birthday God Bless You...!!



ऐसा क्या अजीब सा होता होंगा आज के दिन ???
....[Full Poetry In Caption]....
            🔥🔥🔥🔥🔥
              👇👇👇👇 ऐसा क्या अजीब सा होता होंगा आज के दिन ???
की,,,
ऐसा क्या ही अजीब सा होता होंगा आज के दिन ???

लगता हैं शायद जुगनू दिन में बाहर आते होंगे...
जैसे रात को दिन और दिन को रात बताते होंगे...

चांद भी खुदको मोड़ लेता होंगा दूसरी तरफ,

ऐसा क्या अजीब सा होता होंगा आज के दिन ??? की,,, ऐसा क्या ही अजीब सा होता होंगा आज के दिन ??? लगता हैं शायद जुगनू दिन में बाहर आते होंगे... जैसे रात को दिन और दिन को रात बताते होंगे... चांद भी खुदको मोड़ लेता होंगा दूसरी तरफ, #happybirthday #godblessyou #ydidi #ydbaba #55thquote #ydquote #mytwinklingstar

365e4e072194342497941549d580f9b1

Pranay Bhuyar

"देखो कैसे उस 💚हसीन💚 ने इस खूबसूरत चिराग़ को धर रखा है...!!"

...[Full Poetry In Caption]...
           🔥🔥🔥🔥🔥
             👇👇👇👇 देखो कैसे उस 💚हसीन💚 ने इस खूबसूरत चिराग़ को धर रखा है,
जैसे "अपने" जुल्फों के हवाओं के आगोश में इसे भर रखा है...

बहुत शांत सा मालूम पड़ता है "उसका" लहज़ा उसके हाथों से,
नजाने क्यों मुझे ही उसने उसके प्यार में अशांत सा कर रखा है...

हरएक वो ख़त जो मैने "रोशनी" को अंधेरे में लिखे है,
हर एक वो ख़त मैने संभाल के अपने घर रखा है...

देखो कैसे उस 💚हसीन💚 ने इस खूबसूरत चिराग़ को धर रखा है, जैसे "अपने" जुल्फों के हवाओं के आगोश में इसे भर रखा है... बहुत शांत सा मालूम पड़ता है "उसका" लहज़ा उसके हाथों से, नजाने क्यों मुझे ही उसने उसके प्यार में अशांत सा कर रखा है... हरएक वो ख़त जो मैने "रोशनी" को अंधेरे में लिखे है, हर एक वो ख़त मैने संभाल के अपने घर रखा है... #ydbaba #ILoveYouJaan #yddidi #54thquote #ydquotes #mytwinklingstar #tueksafar #chiragemohabbat

365e4e072194342497941549d580f9b1

Pranay Bhuyar

प्यार कुछ इस कदर हुआ, 
की मेरे इरादों ने हरएक वो बात बोल दी...

की 💚जान💚 तुमसे प्यार कुछ इस कदर हुआ, 
की मेरे इरादों ने हरएक वो बात बोल दी...

जैसे सुखों के उजालों में,
मैने मेरे दुखों की हर-एक वो रात तोल ली...

और पता था कि मैदान-ए-इश्क़ जीत ना होंगी
फिर भी खेलके मैंने, 
"तेरे" हाथों खुशी खुशी मात मोल ली...   -----(2x)

और फिर ए मेरे मां के दुआओं का असर ही था
की "तेरे" सफ़र के राह पे मैने,,,,

"तेरे" नाम की अच्छी सी एक,
दुकान खोल ली...!! कुछ इस तरह मैं,
💚तुम्हारे💚 मेरे इश्क़ की दास्तां कह जाऊंगा...

"तुम" सुनते सुनते हस पड़ोंगी,
और फिर मैं "तुम्हारे" आंखों से बह जाऊंगा...!!
.
.
.

कुछ इस तरह मैं, 💚तुम्हारे💚 मेरे इश्क़ की दास्तां कह जाऊंगा... "तुम" सुनते सुनते हस पड़ोंगी, और फिर मैं "तुम्हारे" आंखों से बह जाऊंगा...!! . . . #loveu #everythingisyou #ydbaba #yddidi #everythingforyou #ydquote #53rdquote #mytwinklingstar

365e4e072194342497941549d580f9b1

Pranay Bhuyar

"ख़ामोशी अच्छी नहीं अब सीधा इंकार होना चाहिए...!!"

....[Full Poetry In Caption]....
           🔥🔥🔥🔥🔥
             👇👇👇👇 ख़ामोशी अच्छी नहीं इंकार होना चाहिए...
की,,,,
ख़ामोशी अच्छी नहीं सीधा इंकार होना चाहिए...
बात ना हों फिर भी यादों का कारोबार होना चाहिए...

"तू" मेरी कोन मैं "तेरा" कोन ये तो मंजिल-ए-अंत की बात है मगर,
सफर में "मेरा" साया बनके 💚तू💚 हरवक्त मेरे पास होना चाहिए...

ख़ामोशी अच्छी नहीं इंकार होना चाहिए... की,,,, ख़ामोशी अच्छी नहीं सीधा इंकार होना चाहिए... बात ना हों फिर भी यादों का कारोबार होना चाहिए... "तू" मेरी कोन मैं "तेरा" कोन ये तो मंजिल-ए-अंत की बात है मगर, सफर में "मेरा" साया बनके 💚तू💚 हरवक्त मेरे पास होना चाहिए... #iloveyou #foryou #ydbaba #abouttodie #yddidi #ydquote #52thquote #mytwinklingstar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile