Nojoto: Largest Storytelling Platform
s8657119864526
  • 390Stories
  • 38Followers
  • 4.0KLove
    5.4KViews

s गोल्डी

आवारा हवा का झोंका हुं!!!!!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
3698094412a7605f4b49123dc4340338

s गोल्डी

कभी-कभी सोचते है 
तुम कभी कोई ख़त लिखो
और पूछो,,,,,
जैसे पूछते थे अक्सर
"क्या कर रहे हो ?"
और मैं जवाब में लिखूं
कि....

"वक्त के दीमक ने 
यादों को कुतर दिया
जो कतरन शेष बचीं
उन्हें सजा रहे है....
तुमको याद कर रहे हैं....
मोहब्बत निभा रहे हैं..."

©s गोल्डी
  ?💔🦞🖤

?💔🦞🖤 #Shayari

3698094412a7605f4b49123dc4340338

s गोल्डी

कुछ नमूने हमे बदनाम करने की साजिश कर रहे है
अब उन्हे ये कौन समझाए कि हम खुद हीं 
"बदनाम गली के बदनाम बादशाह" है ¡¡!!¡¡
                                            °°°s.गोल्डी)✍🏻

©s गोल्डी
  #LongRoad
3698094412a7605f4b49123dc4340338

s गोल्डी

स्त्रियाँ ना होती तो ज़माने को कौन बताता,

की लड़के भी इश्क़ मे रोया करते है..💖

©s गोल्डी
3698094412a7605f4b49123dc4340338

s गोल्डी

सुना है लग गई है आग बेवफाओं की बस्ती में,
ज़रा पता तो करो मेरा महबूब किस हाल में है।

©s गोल्डी
3698094412a7605f4b49123dc4340338

s गोल्डी

तुम कभी शाम के कुछ बाद का मंज़र देखो 
सूर्ख आँखों के किनारों पे समंदर देखो 

कितने ग़मगीन हैं बाहर से ये हसने वाले 
वक़्त पाओ तो कभी झांक के अन्दर देखो !!!

©s गोल्डी
3698094412a7605f4b49123dc4340338

s गोल्डी

किसी के इश्क में गुलाम हुए थे हम 
और फिर धीरे धीरे बदनाम हुए थे हम 
एक नागिन को आस्तीन में पाला था 
फिर भरे बाज़ार में डसे गए थे हम

©s गोल्डी
  #delusion
3698094412a7605f4b49123dc4340338

s गोल्डी

Red sands and spectacular sandstone rock formations दूर तलक जाती है मेरी ख़ुशियों की आहटें
मेरे गम चीखते है फिर भी कोई सुनता नही,

मै हँस भी दूँ तो हँसने की वजह पूछता है जमाना,
सिसकता रहूँ तो कोई मेरा दर्द समझता भी नही..!!

©s गोल्डी
  #Sands
3698094412a7605f4b49123dc4340338

s गोल्डी

आँशु निकल आए तो खुद पोछियेगा
क्यों की
लोग पोछने आयेंगे तो सौदा करेंगे  !!!

©s गोल्डी
  #Affection
3698094412a7605f4b49123dc4340338

s गोल्डी

बर्फ सी ठंड पडें रिश्ते,और 
इनके दरम्यान मतभेदों की ओस है
कहने को निभा रहे हो दो लोग रिश्ते
पर सच ये है की रिश्तें और हम दोनो ही खामोश है

©s गोल्डी
  #sadak
3698094412a7605f4b49123dc4340338

s गोल्डी

दिसम्बर के साथ-साथ हम तुम्हें भी छोड़ देंगे 
क्योंकि  
मैं जानता हूं.....
कि अब नहीं मिलोगे तुम मुझे 
नहीं रोने से, नहीं मनाने से
और ना हीं तुम्हे मारने से....#&....

©s गोल्डी
  #CrescentMoon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile