Nojoto: Largest Storytelling Platform
muskan8486790373879
  • 1Stories
  • 2Followers
  • 11Love
    0Views

UPSC LOVER (Sanyukta)

Sanyukta upsc lover ❤️ 📍Prayagraj

  • Popular
  • Latest
  • Video
36a9da75476e587f939b19dd72ec94d7

UPSC LOVER (Sanyukta)

White दो लफ्ज़ो की उसकी मुस्कुराहटे,
प्यारी हैं मुझे। 
उसकी कहानी सुनी हैं मैंने, बड़ी दुविधा में गड़ी हैं ,
वो प्यारी मुझे। 
दिन रात उसे याद आती है मेरी, 
कुछ गम ,कुछ गुमसुम सी रहतीं हैं, मेरे लिए।
कहानी उसकी कामयाबी हैं, मेरी उसकी याद, मेरी आजादी हैं, 
तुम्हारे लिए।
सुनकर प्रकृति में तुम्हें देखकर हर-पल याद सताती हैं तुम्हारी, 
हाय! ये दुविधा क्यों आई ?
 तू हमारे लिए। 
मैं खुश नहीं खुशी के लिए, क्या खुशी, क्या मैं, 
दोनों हैं अनसुने ।
मेरी लड़ाई, तुम्हारी तकदीर दोनों मिलकर बनायेंगे, 
आजादी की उड़ान। 
कभी रोना,कभी तुम्हारी याद सताई ,ना जाने क्यों भूल न पाईं।
यही
 तुम्हारी दुविधा भरी यादें। 
लिख-लिख कर याद हैं आई।
चुप सी ,गुम सी याद चलीं आई।
ऐ भगवान!क्यों दिया? उसे तुमनें ये हाल, 
उसकी कामयाबी बेहाल कर देगी आपको। 
 नजरों से पूछो कितनी याद आई हैं तुम्हारी। 
बस यू ही बीते हुए पल को याद करके,
कट रहा हैं ये दुखी भरें पल।
कहीं भी जाउ खाली-सा लगें दिन, 
खुद दुखी और भी दुखी हूँ मैं अब।
याद आती रहेगी हर-पल दिसंबर में आना,
मेरी याद लेना ।
लगता नही मिल पायेंगे हम ,
शायद दोस्ती यहीं तक थी हमारी।

©UPSC LOVER (Sanyukta) #love_shayari   success   इन हिंदी फॉर सक्सेस   मोटिवेशनल कविता इन हिंदी

#love_shayari success इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कविता इन हिंदी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile