Nojoto: Largest Storytelling Platform
ps8906781218729
  • 433Stories
  • 390Followers
  • 3.2KLove
    3.1KViews

POONAM SHARMA

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
36cd5521ba92101ddfc9be7f56a66284

POONAM SHARMA

White मै चलता हुआ राही हू ना रोको मुझे
ना लगाओ व्दीश मेरी राहो मै 
ना मुस्कुयो मेरे हालातो पे 
ये सफर है जिसकी मंजिल हम खुद लिखेगे 
इतिहास के पन्नो पे अपना हश्र लिखेगे 
ना रोना ये दिल कभी टुटे हुये सपने पे 
सपने तो सपने है हम मुक्मल ज्शन लिखेगे 
ये जींदगी तू फिकर ना कर हम तेरे कदमो मै
सारा जहान रखेगे 
ना टुट ने पाये उमीद 
उमीद के टूटने से पहले हम फ्त्तह मेदान करेगे।

©POONAM SHARMA #Sad_Status
36cd5521ba92101ddfc9be7f56a66284

POONAM SHARMA

White  चलने दो  की एक मंजिल की तलाश है हमको
चलने दो रास्तो की तलाश है हमको 
ना रोको की हम भी मंजिल के दीवाने है 
चलते चलते ना थक जाये की वो मस्त्ताने है
तेरी कहानी ही मेरी मंजिल बन जाये एक दिन हम वो आरजू रखते है 
शिक्वे शिकायेते तो जींदगी भर होते रहेगे 
रुक के दर्द व्या करने का हुनर हम भी रखते है 
तलाश जारी है आज मंजिल की रुकने से थोडे काफिले परस्त हुआ करते है 
हमको मालूम ना था ये राह उस ओर नही जायेगी वरना मंजिल बदलने का सब्र हम भी रखते है

©POONAM SHARMA #Thinking
36cd5521ba92101ddfc9be7f56a66284

POONAM SHARMA

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कुछ सफ़र जिन्दगी के तय कर लिये कुछ सफर जींदगी के तय करना अभी बाकी है  
हालातो से झुझ्ते रहे हालातो से जूझना अभी बाकी है।
कोन साथ कोन खिलाफ था ये वक्त तय करेगा ।
सफर है जींदगी के तय तो करने पडेगे।
सफर जींदगी का सुहाना बन सकता था 
गर जींदगी खेल ना होती तो जींदगी शायाद जींदगी होती।
माना मुक्मल हो गई जींदगी तेरे बिन तेरे संग मुक्मल होती तो जींदगी होती।

©POONAM SHARMA #SunSet
36cd5521ba92101ddfc9be7f56a66284

POONAM SHARMA

White  ख्वहिशो की गिरह खोल तू जरा
मिल जायेगी मज़िल तुझको  
ना सोच बेफिकर हो जींदगी  जी तू जरा 
दिलों को दिलों से जोड़ तू जरा 
काश मिल जाता उस मोड़ पे कोई 
तू आस का धागा जोड़ तू जरा 
प्यारा सा लगता था कोई तुझे जो 
आज फिर उस से नाता जोड़ तो जरा 
बेसब्री को हटा खुद मै खुद को पा ले 
 ये पहेली सुलझा तू जरा 
दिल से दुर यूँ कोई जाता नही है 
पास आने का कोई बहना सोच तो जरा 
दिल तो दरिया ही है 
तू  दरिया से पार जाने का हुनर सिख तो जरा 
ना लगा बन्दिश खुद पे 
उड  आजाद पँछी सा जरा

©POONAM SHARMA
  #love_shayari
36cd5521ba92101ddfc9be7f56a66284

POONAM SHARMA

White किसी ने पुछा हम से जींदगी क्या है 
हम ने कह दिया जी लिया जो पल वही तो जींदगी है
हर लम्हा जीना जीते चले जाना यही तो जींदगी है 
ख्वाब देखना ओर उनको पुरा करना यही तो जींदगी है 
खुशी ओर गम, गिला शिकवा यही तो जींदगी है
मज़िल तलाशने ओर मज़िल पाने तक का सफ़र जींदगी है 
ना मिल पाये मज़िल तो भटकना भी तो जींदगी है 
हर सपने तक पहुंचना जींदगी है 
तेरे, मेरे ख्वाब हम सब के ख्वाबों का सफ़र जिन्दगी  है
हर रोज एक नया सफर ओर मज़िल को तलाशना ही जींदगी है 
हर सपने को हासिल करने की कोशिश करना ही जींदगी है 
तेरे मेरे हम सबकी कोशिश की हद जींदगी है 
सफर का मकसद  तक पहुंचने की जिद जींदगी है 
जींदगी का जींदगी हो जाना जींदगी है।

©POONAM SHARMA #Tulips
36cd5521ba92101ddfc9be7f56a66284

POONAM SHARMA

White ख्वहिशो की गिरह खोल तू जरा
मिल जायेगी मज़िल तुझको  
ना सोच बेफिकर हो जींदगी  जी तू जरा 
दिलों को दिलों से जोड़ तू जरा 
काश मिल जाता उस मोड़ पे कोई 
तू आस का धागा जोड़ तू जरा 
प्यारा सा लगता था कोई तुझे जो 
आज फिर उस से नाता जोड़ तो जरा 
बेसब्री को हटा खुद मै खुद को पा ले 
 ये पहेली सुलझा तू जरा 
दिल से दुर यूँ कोई जाता नही है 
पास आने का कोई बहना सोच तो जरा 
दिल तो दरिया ही है 
तू  दरिया से पार जाने का हुनर सिख तो जरा 
ना लगा बन्दिश खुद पे 
उड  आजाद पँछी सा जरा

©POONAM SHARMA #love_shayari
36cd5521ba92101ddfc9be7f56a66284

POONAM SHARMA

White ख्वाइशों का पिटारा खोल तो जरा तू  
मुस्कुरा तो सही थोडा जी ले आज का पल तू  
कल फिर आयेगा तू बेफ़िक्री हटा तो सही तू 
मज़ीलो को साथी बना तो सही तू 
हमसफर भी तू हमनवा भी तू 
हर रित, रुत, कसक तू 
मेरे मिलने की आस तू 
ना मिल पाये वोह आस तू 
अजीब सा कोई हमसफर  भी तू
जीत ओर शिकसत भी तू 
आज जी ले दिल खोल के जींदगी तू
कल आये ना आये ना कर अफसोस तू 
मज़िल मिलती है हौसले वालो को
दिखा हिम्मत कर फ़तह तू 
बेशक अकेले सफर की शुरुवात हो
 तेरा रस्ता खुद बना तू 
आयेगा संग करवा भी संग 
मस्त हुआ चले जा तू ।

©POONAM SHARMA #जीन्दगी_shayari
36cd5521ba92101ddfc9be7f56a66284

POONAM SHARMA

प्यार क्या है एक अहसास है 
प्यार क्या है एक रिश्ता है
प्यार क्या है दोस्ती है
प्यार क्या है एक डीलरुवा  है 
प्यार क्या है एक प्यास है 
प्यार क्या है एक इंतजार है
प्यार क्या है एक बन्धन है 
प्यार क्या है एक तारिफ है
प्यार क्या है एक फासला है 
प्यार क्या है एक बन्दीगी है 
प्यार क्या है एक कशिश है
प्यार क्या है एक इत्फाक है
प्यार क्या है एक रस्ता है
प्यार क्या है एक वहम है 
प्यार क्या है एक अहम है
प्यार क्या है एक दुरी है 
प्यार क्या है एक फासला है 
क्या लिखे प्यार को प्यार तो प्यार है

©POONAM SHARMA #beautifulhouse
36cd5521ba92101ddfc9be7f56a66284

POONAM SHARMA

चलो आज लिखते है हाले दिल कुछ ब्या करते है
आज  फिर बिना पंख ही उड़ान तय करते है 
चलो आज फिर से हाले दिल को ब्या करते है 
बेशक वो शक्स खास हो गया हो 
फीलहाल के उसे दिल से अनजान रखते है 
चलो आज लिखते है हाले दिल कुछ ब्या करते है
आज  फिर बिना पंख ही उड़ान तय करते है 

बेहाल सा दिल फिर उड चला उसी तरफ 
रोक के उसको चलो कुछ सवाल करते है 
ना आजमा ए दुनिया हमे हम भी दिदारे हाल रखते हैं 
कल की छोड आज मै जी ले 
हम भी जेब मै हजारों सवाल रखते है 
चलो आज लिखते है हाले दिल कुछ ब्या करते है
आज  फिर बिना पंख ही उड़ान तय करते है

©POONAM SHARMA #Dostiforever
36cd5521ba92101ddfc9be7f56a66284

POONAM SHARMA

Sea water उड्ता सा दिल आज फिर उड चला है 
मेरा दिल तुझ से कुछ कह चला है
फिर  रुकसत हुआ बाबरा सा दिल 
श्याद उसकी मंजिल दिल तेरा ही होगा 
ना चाहते हुये भी रुक जाता हू 
मै उस मोड पे जो मोड तेरी गली तक जाता है 
बाबरा है दिल सुनता नही है तेरी 
मनमानीया सी करता रहता है 
फिर भी तेरी गली मै आ के रुकता है 
ना आजमा जीन्दगी तू मुझे 
धुन फिर आज वही मै सुनता जा रहा हू 
उड्ता सा दिल आज फिर उड चला है 
मेरा दिल तुझ से कुछ कह चला है
छोड फिक्र कल की आज मै 
जी ले तू जीन्दगी उमर भर की 
तू ही तो है कमाई उमर भर की 
उड्ता सा दिल आज फिर उड चला है 
मेरा दिल तुझ से कुछ कह चला है

©POONAM SHARMA #Seawater
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile