Nojoto: Largest Storytelling Platform
harshitaarya2288
  • 33Stories
  • 27Followers
  • 350Love
    9.2KViews

Harshita Arya

  • Popular
  • Latest
  • Video
378aeaf90bd1a374689b4139d6e9aa1b

Harshita Arya

उसके साथ बीते लम्हो मे ज़िंदगी का एक अलग ही लुत्फ़ पाया.. 
बीत ते हर पल ने एक नया एहसास कराया..
खो रही थी खुद को यूहीं दुनिया की भूल भुलैया मे, 
उसने मुझे खुद से फिर मिल वाया..

सपनो को हक़ीक़त का खूबसूरत चेहरा दिया.. 
उसने दिल को उमंगो के रंग से भर दिया.. 
कहा कभी ना कुछ खुद से, 
उसने बिना कहे ही हमें अपना बना लिया.. 

साथ ने उस के कुछ युं असर किया.. 
के जीने मे एक नया जोश भर दिया.. 
लगने लगे थे जो सब दिन एक से, 
उसने हर एक दिन को नया सा कर दिया.. 

यादों मे वो खुद को युं छुपा गया.. 
के लगता ही नही वो मुझसे दूर गया.. 
गुज़रेगी जिंदगी अब इन यादों मे, 
वो दिल मे अपनी एक अलग जगह कर गया..

©Harshita Arya
  #specialbond #love4life #Khamoshi #you_and_me
378aeaf90bd1a374689b4139d6e9aa1b

Harshita Arya

Uff koi aise buddha aur mota kahe to kua baat hai!!!
#Gulzarsahab #Gulzar #gulzarshayari

Uff koi aise buddha aur mota kahe to kua baat hai!!! #Gulzarsahab #Gulzar #gulzarshayari #Poetry

378aeaf90bd1a374689b4139d6e9aa1b

Harshita Arya

लफ्ज़ लफ्ज़ मेरी बात मे, 
अब तेरा ही ज़िक्र रहता है, 
दिल की खाली गलियों मे, 
एक तेरा ही इंतज़ार रहता है, 
कट रही थी जिंदगी, 
सांस ले रहे थे हम, 
तुझसे मिल के जिंदगी, 
आज फिर से जीने का मन करता है!!

©Harshita Arya
  #Hidden_feelings #terasaath #humdono
378aeaf90bd1a374689b4139d6e9aa1b

Harshita Arya

माँ केहती थी , ' जब मैं ना रहूंगी तब मेरी बातें याद आयेंगी', 
और मैं, 'इमोशनल ब्लैकमेल मत करो' कह के बात काट देती, 
आज जब कोई कुछ केहता है तो माँ का इमोशनल ब्लैकमेल याद आजाता है! 

हॉस्टल हो या ससुराल, रोज़ फोन कर के पूछना ' बेटा क्या खाया आज', 
'ओहफो मम्मा क्यों रोज़ एक ही सवाल पूछते हो' केहके बात काट देती, 
आज जब कभी भूख नही लगती तो माँ का सवाल याद आजाता है! 

हर बार जब भी तैयार होती 'कित्ती सुंदर लग रही है मेरी बेटी', केहती, 
'आप को तो मैं कुछ भी पहनु अच्छी ही लगती हु' केहके उनकी फीलिंग्स नज़र अंदाज़ कर देती, 
आज जब भी तैयार होती हु उनका वो अपने लिए आँखों में प्यार याद आजाता है! 

फोन पे मेरी आवाज़ सुन ते ही बता देती, 'क्या हुआ बेटा, परेशान क्यों है? '
'कुछ नही मम्मी आप को ऐसे ही लग रहा है' केहके अपनी परेशानी छुपा देती, 
आज जब सब दिल खोल के बताने का मन होता है,
तो माँ तुम नही साथ अब ये याद आजाता है!

©Harshita Arya miss you maa❤

miss you maa❤ #Life

378aeaf90bd1a374689b4139d6e9aa1b

Harshita Arya

There were some feelings in the heart..
They wanted to say I love you from the start.. 

The time we met for the first time.. 
I knew you were the one who will be mine.. 

Between the first hello to the last bye.. 
There were some moments that made my heart fly.. 

You came like a dream, walking into my life.. 
I felt like I was again alive..

There are no moments when I dont think of you.. 
Its like falling in love again and again with you.. 

You brought out the best things in me.. 
The things that nobody else could see.. 

I feel like I am a better person from what I used to be.. 
And you know what, I love this new me.. 

People say you can only love someone if you have them with you.. 
But for me I am always going to love you, whether you be or not be with me..

©Harshita Arya
  #Heart #happyvalentinesday #loveisintheair #Love #onesidedlove
378aeaf90bd1a374689b4139d6e9aa1b

Harshita Arya

दोस्तों की यारी मे पायी जिंदगी, 
दोस्ती ने यारो की सवारी ये जिंदगी, 
अब कहे ज़माना हमे कुछ भी, 
दोस्तों की यारी ना छोड़े सारी जिंदगी।
          
                        -हर्षिता.. #dosti
378aeaf90bd1a374689b4139d6e9aa1b

Harshita Arya

मुस्कुराहट से जो रिश्ता जोड़ा हमने, 
तो खुशियों में उसका साथ पाया, 
आंसुओं से जो रिश्ता जोड़ा हमने, 
तो खुशी और गम में उसका साथ पाया, 

मुस्कुराहट जो पोहंची लबों तक, 
साथ छोड़ गई पल भर में, 
पर आंसु पोहंचे दिल तक और नमी सी छोड़ गए इन आँखों में, 

कहती है दुनिया मुस्कुरया करो, 
आँखों को अपनी कभी ना रुलाया करो, 
पर दिल तो ठहरा दिल आखिर, 
उसे दुनिया की क्या परवा, 
मुस्कुराहट हो या गम, 
आखिर ये एहसास इस दिल ने ही तो दिया, 

तो छोडी़ कशमकश मैंने मुस्कुराने और रोने की, 
अब तो जब दिल ने कहा तब मुस्कुरा दिया, 
जब दिल ने कहा तब रो दिया। 

                                    -हर्षिता.. #muskurahat #dilkeehsaas
378aeaf90bd1a374689b4139d6e9aa1b

Harshita Arya

एक पल, एक घड़ी,
तेरे बिन कहीं कटती नहीं, 
इन आँखों की नमी, इन होठों की हसी, 
तेरे बिन पुरी होती ही नहीं, 
युँ तो बहुत मिल गए यार दोस्त दिल की खुशियाँ बाटने को, 
पर तेरे बिन ये खुशियाँ पुरी होती ही नहीं।
                                        -हर्षिता.. #solitary #terebin #tumaurmain
378aeaf90bd1a374689b4139d6e9aa1b

Harshita Arya

खोयी खोयी रहती है ये आँखे, 
जाने क्या सोचा करती है, 
कभी खुशी मे ये रो पदती है, 
तो कभी गम मे भी मुस्कुरा देती है। 

खोयी खोयी रहती है ये आँखे, 
जाने क्या सोचा करती है। 

है नही इंसा सच्चा कोई, 
है नही इंसा चालक कोई, 
केह देती है बिना कुछ कहे ये इतना, 
के लफ्ज़ो की भी जरूरत नही। 

खोयी खोयी रहती है ये आँखे, 
जाने क्या सोचा करती है। 

कौन कहता है प्यार का इजहार कह के ही किया जाता है, 
अगर आँखो को कोई पढ़ सके,
तो शब्दों को भी टाला जा सकता है। 

खोयी खोयी रहती है ये आँखे, 
जाने क्या सोचा करती है।
-हर्षिता.. #khoyi #aankhonkizuban #tumaurmain
378aeaf90bd1a374689b4139d6e9aa1b

Harshita Arya

साथ को किसी के तरसते थे ना हम, 
ख्वाब कभी कोई देखते थे ना हम, 
खो जाएंगे प्यार मे बेइन्तहा हम भी, 
ये तेरे आने से पहले सोचते थे ना हम। 

                            -हर्षिता.. #sath #khwaab #Pyar #tumaurmain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile