हमारा छोटा सा परिचय नाम वन्दना खरे मुक्त शिक्षा समाजशास्त्र एम.ए. पिता श्री एन.डी.खरे माता श्री मति सुधा खरे जन्म स्थान टीकमगढ़ म.प्र. पति .. श्री मान उपेंद्र कुमार खरे पता - m.p.p.g.c.l. colony chachai DD /70 चचाई जिला अनूपपुर म.प्र. व्यवसाय समाजसेविका ,कवयित्री, एल आई सी ऐजेंट (हाउस वाइफ) साहित्य अकादमी पाठक मंच जिला अनूपपुर म.प्र. केंद्र की संयोजिका । *उपलब्धता* --दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं शामिल *उपलब्धता*- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला विंग उपाध्यक्ष (दिल्ली) अखिल भारतीय महासभा महाकौशल प्रांत महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष (जबलपुर) एन एच 12 क्रियेटिव वूमेंस क्लब की (चचाई) अध्यक्ष महिला काव्य मंच शहडोल इकाई प्रचार प्रसार सह सचिव कायस्थ महिला संगठन के फ़ेसबुक पेज को संचालित कर रही हूं । भाव्यांजलि प्रतिबिंब प्रतिभाओं का फेसबुक पेज संचालित कर रही हूं। समाज सेवा के दौरान किये कुछ कार्य--- *शहीदों को श्रद्धांजलि जो उरी में शहीद हुए थे , ब्लड डोनेशन कैंप लगाया , चित्रकला प्रतियोगिता स्कूलों में आयोजित की स्वच्छता के विषय पर तीन चरणों में, डांस प्रतियोगिता तीन चरणों मैं देशभक्ति गीतों पर आयोजित की, वृद्ध आश्रम जाकर उन माता-पिता को सम्मान करना.,दिव्यांग बच्चों के छात्रावास जाकर उन बच्चों के साथ समय बिताना और उन्हें उपहार देना , स्कूलों में जाकर कराटे बच्चों को सिखाना और उसके प्रति उन्हें जागरूक करना, डांस के बेसिक स्टेप कोरियोग्राफर बुलाकर उन बच्चों को स्कूलों में जाकर सिखाना ,और 15 अगस्त पर बच्चों के डांस देशभक्ति गीत पर प्रतियोगिता रखी ,चाचा नेहरू के जन्मदिन पर बच्चों के साथ समय बिताना और उन्हें उपहार देना और चाचा नेहरू के बारे में उनको बताना ,कपड़ों का दान करना आदि... कोरोना काल में जानवरों को पानी और खाने का इंतजाम करना आदि।* सम्मान पुरस्कार - एन एच12क्रियेटिव वूमेन क्लब भोपाल से सम्मानित किया गया (समाज सेवा के लिए) जबलपुर कायस्थ समाज से सम्मानित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच साहित्यिक और सामाजिक कार्य के लिए इंटरनेशनल प्राइड वूमेन सम्मान से सम्मानित किया गया 8 मार्च 2021 प्रेरणा परिवार उत्तर प्रदेश मंच से मैत्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया 8 मार्च 2021 को शारदे काव्य मंच से विषय प्रतियोगिता के तहत प्रथम स्थान प्राप्त किया । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा महिला दिवस पर सम्मानित कलेक्ट्रेट अनूपपुर महिला दिवस पर आदरणीय महिला बाल विकास अधिकारी के द्वारा सम्मानित , अखिल भारतीय कायस्थ चित्रांश कल्याण सेवा समिति बिलासपुर से सम्मानित ऑनलाइन संचालित होने वाले साहित्य से जुड़े हुए कई ग्रुपों में सम्मानित कई मंचों पर काव्य पाठ कर चुके हैं। कई पेपर्स ओर पत्रिकाओं ईबुक में भी छप चुकी हैं रचनायें करीब 26/27फेसबुक पेज पर लाइव काव्य पाठ कर चुके हैं और अभी जारी है...। आन लाइन लाला जी की चौपाल पर प्रतियोगिता जीती पत्रिका टीवी चैनल जयपुर पर प्रसारित कविताएं न्यूज चैनल भारत टीवी चैनल भोपाल पर प्रसारित कविताएंँ एवरीथिंग न्यूज चैनल पर प्रसारित कविताएंँ युवा शक्ति सम्मान2020 युवा शक्ति सम्मान 2020 वंदे भारत सम्मान 2020 शिक्षक दिवस पर सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित एवरीथिंग न्यूज चैनल से उतकृष्ट काव्य पाठ के लिए सम्मानित मानव सेवा सम्मान शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्धारा कोरोना काल में आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन द्धारा सम्मानित जयपुर राजस्थान नृत्य कला - आनलाईन घूमर मे 13 रेंक प्राप्त की । कोरोना योद्धा सम्मान जयपुर राजस्थान से । 2019 दिसंबर से लिखना प्रारंभ किया है सहभागिता पद ,साहित्य सम्मान :भारत साहित्य संगम नारी शक्ति समूह द्धारा 2021-15 जनवरी । सामयिक परिवेश यूपी अध्याय द्धारा आयोजित कवि सम्मेलन में उत्कृष्ट काव्य पाठ से सम्मानित साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर म.प्र.के द्धारा आयोजित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ सृजन सम्मान समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत द्धारा आयोजित लाइव काव्य पाठ के उपरांत सर्वश्रेष्ठ काव्य पाठ से सम्मानित किया गया । आन लाइन काव्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार के रूप में चुना गया । लाइव काव्य पाठ कर काव्य शिरोमणी के मानद सम्मान से नवाजा गया फेसबुक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया समरस संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सम्मान बहुत मिल रहे हैं आन लाइन कई पटल पर शिक्षक के रुप में एक बर्ष विधालय मैं शिक्षा दी ,कई बाइयों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी है इन सब कार्यों के दौरान करीब दोसो ढाई सौ से ज्यादा सम्मान पत्र अलग अलग कार्य के लिए मिल चुके हैं। मंच पर कवि सम्मेलन भोपाल (3) जबलपुर , होशंगाबाद, बिलासपुर, शंकरगढ़, अनूपपुर, बुढार ,हरदा आदि