Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarsumit4052
  • 35Stories
  • 85Followers
  • 295Love
    0Views

Kumar Sumit

सीधा चेहरा इतिहास गहरा।

  • Popular
  • Latest
  • Video
38692d163d7b481b28ff3fe542a8aa7d

Kumar Sumit

कभी जो सर पे प्यार का भूत सवार हो जाए
कभी जो तुम्हें इश्क का कीड़ा काट खाए।
कुछ करना ना करना पर एक बात याद रखना
35 टुकड़ों में तुम्हारी बॉडी किसी फ्रिज में ना जाए।।

श्रद्धा बन किसी आफताब को दिल मत देना
साक्षी बन किसी साहिल से इश्क मत करना।
सरस्वती बन किसी मनोज साने को मत चाहना
ऐसे कई उदाहरण हैं उन्हें हमेशा याद रखना।।

20 बार चाकू के वार और पत्थर से
अपना सर कब तक कुचलवाती रहोगी।
कभी 35 तो कभी 70 टुकड़ों में
कब तक फ्रिज और कुकर में जाती रहोगी।।

इतना कुछ होता देख भी क्यों पत्थर पड़े हैं तेरी अकल पे
इंसान अच्छा है या बुरा ये नहीं लिखा होता उसकी शकल पे।
किससे दोस्ती करनी है किससे प्यार ये बेशक फैसला तुम्हारा है
पर थोड़ा तो सोचकर कदम उठाओ मरकर आना नहीं दोबारा है।।

मैं कोई नहीं लगता तुम्हारा चलो अपना भाई ही मान लो
ऐसे लोग किसी के सगे नहीं होते ये बात अच्छे से जान लो।
तुम जैसा सोचो हर कोई वैसा ही हो ये ज़रूरी तो नहीं
मेरा ना सही पर अपने मां बाप का कहना तो मान लो।।

बात बहुत कड़वी है मगर बिल्कुल ही सच्ची है
तू जैसी भी है अपने मां बाप की प्यारी बच्ची है।
दो दिन की मुहब्बत के लिए अपने घरवालों को मत छोड़ना
क्योंकि मरी हुई बेटी से ज्यादा उनकी जिंदा बेटी अच्छी है।

©Kumar Sumit #Woman #Stop_Killing_Innocents
38692d163d7b481b28ff3fe542a8aa7d

Kumar Sumit

खंजर आस्तीन में छुपाकर
चोला ईमान का सिलवाने आए थे,
गंगा जमुनी तहज़ीब के तहत्
वो भाईचारा निभाने आए थे।
मैं एक साधारण सा दर्जी था,
नहीं पता था मेरी जान लेने आए थे।
#उदयपुर 
#कन्हैयालाल
#justiceforkanhaiyalal

©Kumar Sumit #Justice_for_Kanhaiyalal
38692d163d7b481b28ff3fe542a8aa7d

Kumar Sumit

जिंदगी इस कदर सताने लगी है
वक्त बेवक्त तेरी याद आने लगी है।
तुम्हारी यादें इस कदर हावी हैं मुझपर
अब तो ये रातों में भी जगाने लगी है।।

©Kumar Sumit #यादें💫

#writing

यादें💫 #writing

38692d163d7b481b28ff3fe542a8aa7d

Kumar Sumit

दिल से तुम्हारी यादों को निकाल ही नहीं पाता,

सोचता हूं हम एक हो जाते तो कितना अच्छा हो जाता।

दिल कहता है थोड़ा रो ले तकलीफ़ कम हो जाएगी,

पर इन पत्थर आंखों में पानी का एक कतरा भी नहीं आता।।

©Kumar Sumit #Broken_Sumit

#SAD
38692d163d7b481b28ff3fe542a8aa7d

Kumar Sumit

ना जाने ये सब क्या हो रहा है
मज़हब के चक्कर में इंसान इंसानियत खो रहा है।
देखकर दुनिया का ऐसा माहौल
मेरा दर्द स्याही से पन्नों पर रो रहा है।।

©Kumar Sumit #रूपेश_पांडेय
38692d163d7b481b28ff3fe542a8aa7d

Kumar Sumit

बड़ी तकलीफ हो रही है दिल को तुम्हारी याद मिटाने में,
तुमने दिल दुखाया था तो सोचा दुखाया होगा अनजाने में।
पर मेरे दिल को इस बात की खबर ही कहां थी,
कि तुम्हें तो बड़ा मजा आता है मुझे तड़पाने में।।

©Kumar Sumit #alfaz_e_sumit

#apart
38692d163d7b481b28ff3fe542a8aa7d

Kumar Sumit

उसके जाने से जिंदगी वीरान हो गई है
दिल की गलियां अब सुनसान हो गई है।
वो आई तो शायद बच जाऊं मैं क्योंकि
सांसे चंद दिनों की मेहमान हो गई है।।

©Kumar Sumit #Wapas_Laut_Aao
38692d163d7b481b28ff3fe542a8aa7d

Kumar Sumit

मेरा प्यार एकतरफा है इसमें कोई शक नहीं।
पर मेरी मोहब्बत को बुरा कहने का तुम्हें कोई हक नहीं।।

©Kumar Sumit #एकतरफा_इश्क 

#Love
38692d163d7b481b28ff3fe542a8aa7d

Kumar Sumit

मेरा एक ज़ख्म पुराना हो गया है
नया ज़ख्म खाने का बहाना हो गया है

निकले हम भी इस कैदखाने से अब
घर उसके भी किसी का आना जाना हो गया है

सजा रखी है कलाई पर ये जो घड़ी मैंने
इस गुजरे हुए वक्त को जमाना हो गया है

मासूमियत की जिसकी हम खाते थे कसमें
सुना है वो शख्स बहुत सायना हो गया है

ये जो खींच गया है रेत की लकीर चौखट पर
बड़ा मुश्किल ए सुमित इसे मिटाना हो गया है

©Kumar Sumit #Hopeless
38692d163d7b481b28ff3fe542a8aa7d

Kumar Sumit

मैं चाय की पत्ती बन जाऊं तू बन जा शक्कर के दाने।
कोई तो हम दोनों को मिला देगा चाय बनाने के बहाने।।

©Kumar Sumit #Chai_Sumit_Ke_Saath
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile